मालखरौदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मालखरौदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

08 सितंबर 2020

 जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुंच मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।

जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुंच मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।



जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुँच मार्ग सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे जनपद पंचायत के अधिकारी , एक दिन के मीडिया में खबर चलने का असर हुआ।


मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुँच मार्ग सड़क बारिस की वजह से टूटकर बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी दिक्कत हो रही है जिसे लेकर ग्रामवासियो ने खुद बनाने के लिये उतर गए क्योकि पंचायत द्वारा 15 दिन दिन बीत जाने पर कोई उचित निर्णय नहीँ किये गए तो ग्रामीण खुद टूटे हुये सड़क को बनाने लगे जिसमे स्कूली बच्चे भी काम करने लगे थे जिसको लेकर भूमि एक्सप्रेस न्यूज के द्वारा खबर चलाया गया तो शासन प्रशासन हड़कम्प में आई जनपद पंचायत मालखरौदा के अधिकारी SDO (RES) G.R.आरमो साहब निरीक्षण करने पँहुचे ,एवं उन्होंने यथास्थिति का जायज़ा लिये और 20 लाख रूपये की लागत से पुल बनवाने की बात कही गई है,जिसमें बीडीसी सभापति भुवन राम जायसवाल का अहम भूमिका रहा है,यह निरीक्षण हुआ है जो हमारे चैनल भूमि एक्सप्रेस न्यूज के खबर का असर है जो शासन तुरंत एक दिन के खबर के बाद हड़कम्प आ गई और जल्द से जल्द 20 लाख रूपये से पुल बनवाने का आश्वासन दिया गया है।


                       G.R.आर्मो
                 एस.डी.ओ.आर.ई.एस
              जनपद पंचायत मालखरौदा
ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा से बड़े रबेली,पहुँच मार्ग करिया बहरा रोड बारिस से टूटकर बह गया है,जिसकी जानकारी हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है तो इसकी निरीक्षण करने आये हैं और इस टूटे हुए  सड़क मार्ग को 20 लाख रुपए की लागत से पुल पुलिया बनाया जाएगा।

23 अगस्त 2020

ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति गजानन ।

ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति गजानन ।

ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति बप्पा,उपसरपंच के घर विराजे गणपति बप्पा।


मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत भडोरा उपसरपंच  द्वारा अपने निवास स्थान पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित किया गया है, जिसमें भक्तो ने उपवास रख कर पूजा अर्चना करते हुए भगवान श्री गणेश जी की आशीर्वाद प्राप्त किये जिसमें उपसरपंच देवमति चुलबुल श्रीवास,पंच वार्ड क्रमांक 04 से बबली जायसवाल,सुनीता रघुनाथ जायसवाल,ब्यास पंडित जगदीश तिवारी सहित भक्तों ने भगवान श्री गणेश जी की आरती वंदना की गई,इसी तरह से ग्राम भडोरा के तीन जगह गणपति स्थापना की गई है, 1 उपसरपंच के निज निवास पर,2 महंत मुहल्ला में युवा समितियों के द्वारा रखा गया है,एवं 3 भद्रीपारा मुहल्ला में युवाओं द्वारा गणपति स्थापना किया गया है।


मालखरौदा से ब्यूरो रिपोर्ट।

18 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को मनमानी ढंग से बनाये जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को मनमानी ढंग से बनाये जा रहे हैं।


बड़ी खबर मालखरौदा क्षेत्र :-

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को बनाएं जा रहे हैं


 ग्रामसभा में प्रस्ताव कर बनाएं गये अध्यक्ष को नही स्वीकार किया जा रहा कांग्रेस सरकार के द्वारा,अपने चहेतों को बना रहे हैं फर्जी तरीके से अध्यक्ष।

ग्राम पंचायत बड़े सीपत ने की कलेक्टर से उचित कार्यवाही करने की मांग।

जिला जांजगीर चाम्पा के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े सीपत में गौठान समिति के वर्तमान अध्यक्ष बना है जिसे कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाया गया है,ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से जिन चार ब्यक्ति उम्मीदवार हुए वह यह है
 (1) राम कुमार यादव,(2)श्यामलाल यादव,(3)रेवतीनाथ साहू,
(4) श्रीमती हेमा साहू को *ग्राम सभा में प्रस्ताव किया गया था जिसमें राम कुमार यादव को सभी प्रत्याशियों अधिक वोट मिले एवं सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर योग्य पाया गया उनमे से किसी को न मानते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा 5 वें ब्यक्ति अपने चहेते संतोष साहू को गौठान समिति के अध्यक्ष  मनमानी तरीके से सत्ता के नशे में चूर होकर बना दिया गया है,यहाँ पंचायत के कार्यवाही का कोई महत्व नहीं दिया गया है,जिससे ग्राम पंचायत ने काग्रेस के नीति नियत से बनाए गए अध्यक्ष पर आपत्ति जताई है क्योंकि इस तरह गलत और फर्जी तरीके से अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर काग्रेस सरकार की नीति नियत की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर जांजगीर को लिखित शिकायत किये गये है,एक ओर शासन प्रशासन ग्राम पंचायतों को आदेश जारी करते हैं कि गौठान समिति अध्यक्ष के लिये ग्राम पंचायत ग्राम सभा के माध्यम से 4 लोगो का नाम प्रस्ताव करके भेजे और जब पंचायत अपने ग्रामसभा में 4 लोगो का नाम चयन कर शासन के पास भेजते हैं तो वही कांग्रेस सरकार पंचायत के भेजे गए उन लोगो को चयन नही करता बल्कि फर्जी तरीके से अपने चहेते ब्यक्तियों को ही गौठान समिति अध्यक्ष बना देते हैं, यह कांग्रेस शासन की नीतिनियत समझ से परे है,इस तरह के संतोष साहू जिसके नाम वोटर लिस्ट में भी नही है गलत तरीके से बनाये गए अध्यक्ष है जिसे हटाकर ग्राम* पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास करके चुने गए ब्यक्ति राम कुमार यादव को ही गौठान समिति के अध्यक्ष रखने के लिये कलेक्टर जांजगीर को उचित कार्यवाही करने की मांग किये गए हैं।

मालखरौदा से जिला ब्यूरो मोहरसाय लहरे की खास खबर

14 अगस्त 2020

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व् विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे।

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व् विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे।

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व् विधायक प्रस्तिनिधि देवा लहरे ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ग्राम पंचायत भडोरा के जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चंद्रा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत भडोरा के जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चंद्रा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत भडोरा के जन प्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ग्राम पंचायत सारसडोल की ओर से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत सारसडोल की ओर से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत सारसडोल सरपंच की ओर से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हैं।

13 अगस्त 2020

सांप पकड़ने में माहिर हैं पत्रकार भूपेन्द्र लहरे ।

सांप पकड़ने में माहिर हैं पत्रकार भूपेन्द्र लहरे ।


जांजगीर जिला के विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भडोरा निवासी  स्नेक मैन भूपेन्द्र लहरे सांप पकड़ने में है माहिर 


 मालखरौदा विकासखंड के आसपास किसी के घर भी साँप निकलता है तो उसे ही याद किया जाता है और वे वहां पहुंचकर सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देता है ।
वो स्नेक मैन है भूमि एक्सप्रेस के संपादक भूपेंद्र लहरें जो एक अच्छे पत्रकार होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता के होने के साथ-साथ सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगलों में या सुरक्षित स्थानों पर छोड़ना अपना दायित्व समझते हैं  उनका मानना है कि सांप हमारे मित्र होते हैं परंतु जहरीले होने के कारण उन पर कोई विश्वास नहीं करता है परंतु पर्यावरण की दृष्टि से सांप की उपस्थिति उतनी ही आवश्यक है जितनी अन्य जीव-जंतुओं की होती है । वे उसे मारने आता की अपेक्षा उसे पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देते हैं । उन्होंने बताया कि साल भर में करीब 20 साँप पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ते हैं । खासकर बरसात के सीजन में जब भी किसी के घर सांप निकलता है वह लोग मुझे याद करते हैं और मैं जितनी जल्दी हो सके पहुंचकर सांप को पकड़कर बाहर निकाल देता हूं । ऐसे ना मुझे किसी तरह की हानि की आशंका है और ना ही सांपों को । जब उनसे पूछा गया सांपों को पकड़ने से आपको डर नहीं लगता कि मैं आपको काट देंगे । तब उन्होंने बताया कि सांपों को सुरक्षित पकड़ने की टेक्निक होती है जिसे मैं भली-भांति जानता हूं मैंने उसे सीखा है और मुझे सांपों को पकड़ने से डर नहीं लगता और उन्होंने सबसे प्रार्थना की है कि वे सांपों को मारने के बजाय उन्हें पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने की कोशिश किया करें ।यह हमारे लिए हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही आवश्यक है ।

12 अगस्त 2020

सकर्रा में मिनीमाता जी की पुण्यतिथि जोगी कार्यकर्ताओ द्वारा मनाई गई।

सकर्रा में मिनीमाता जी की पुण्यतिथि जोगी कार्यकर्ताओ द्वारा मनाई गई।


सकर्रा में मिनीमाता की पुण्यतिथि  जोगी कार्यकर्ताओं द्वारा  मनाई गई।

जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगो जी के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे के आदेश पर छग के प्रथम महिला सांसद  ममतामयी मिनीमाता जी की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं  मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर्रा में जेसीसी जे के अनुसूचित जाति विभग के जांजगीर चाम्पा जिला अध्यक्ष गणेश चलाक की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा मिनीमाता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस पावन अवसर पर चलाक जी ने अपने उद्बोधन में कहा की मिनीमाता मध्य प्रदेश के प्रथम महिला सांसद बनी जो हर वर्ग के महिलाओं एवं पुरुषो के लिए  प्रेरणा श्रोत हैं,उनके किये गए हर कार्य अतुलनीय है,उनके इस पुण्यतिथि के अवसर पर जेसीसी जे के कार्यकर्ताओं द्वारा सकर्रा के हायर सेकंडरी स्कूल प्रागण में वृक्षा रोपण भी किया गया है, इस अवसर पर  जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा उन्हें नमन वंदन किया गया वही इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सकर्रा के उपसरपंच महोदया श्रीमति राज कुमारी सूर्यवंसी उपस्थित रही एवं वार्ड क्रमांक 18 के पंच  श्री साहेब लाल कुर्रे ,रतन सिंह टण्डन,धनेश्वर रात्रे,ररविन मल्होत्रा,संतोष सारथी, किशन यादव,संजू गोड, केदार कुर्रे ,माखन कुर्रे,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

मालखरौदा से ब्यूरो रिपोर्ट

09 अगस्त 2020

श्री कृष्ण के बड़े भईया बलराम के जन्मदिन पर पत्रकार ने वृक्षारोपण कर अपने पुत्र की लंबी उम्र की दुआ मांगी।

श्री कृष्ण के बड़े भईया बलराम के जन्मदिन पर पत्रकार ने वृक्षारोपण कर अपने पुत्र की लंबी उम्र की दुआ मांगी।



श्री कृष्ण के बड़े भईया बलराम जी के जन्म दिन पर पत्रकार ने वृक्षारोपण कर अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना किये।


मालखरौदा //मालखरौदा ब्लॉक के अधीनस्थ ग्राम पंचायत अमलीडीह में आज रविवार को अपने संतान की लंबी आयु के लिए आज ब्रत रखी थी जिसमे श्रीकृष्ण के बड़े भईया बलराम जी के जन्माष्टमी के रूप में मनाया गया जिसमें आज का दिन महिलाओं को हल चले हुए जगह पर नहीं जाना होता है वही आज के दिन में महिलाओं के द्वारा पसहर चावल का भोजन भैस का दूध दही घी का ही उपयोग बनाया जाता है साथ ही बिना हल चले हुए स्थान दिलोरा का मिट्टी लाकर नाव बाटी भौरा खेवइया बनाया जाता है साथ ही 6 प्रकार का भाजी 6 खिलौना 6 मिट्टी का बर्तन तथा महुआ का पलाश के पत्ते पर छठ रख कर विधिवत पूजा अर्चना कर पुत्र के पीठ पर स्नेह भरा पोता मारकर पुत्र की लंबी उम्र की कामना किया गया व्रत को पूरा किया गया साथ ही आंगन में तलाब नुमा सगुरिया बना कर चारो दिशा में परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते हुए मिट्टी से बनाया हुआ नाव बाटी भौरा खेवइया को सगुरिया में ढील दिया जाता है साथ ही महुआ का प्रसाद का वितरण किया गया सभी व्रतधारी महिलाओं को पूज्य पंडित श्री प्रमोद शुक्ला जी द्वारा कथा सुना कर हलषष्ठी देवी की पूजा अर्चना सम्पन्न कराया गया।


06 अगस्त 2020

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.वेदराम जी को उनके 33 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई ।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.वेदराम जी को उनके 33 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई ।


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.वेदराम जी को उनके 33 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया -मालखरौदा।


 मालखरौदा के पावन धरती में जन्मे भारत माता के वीर सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन के समय स्व.श्री वेदराम जी के 33 वीं पुण्यतिथि पर मालखरौदा ब्लाक मुख्यालय में स्थापित उनके प्रतिमा के समक्ष उनके पुत्र हर्षवर्धन (बबलू) वेदराम फाउंडेशन के अध्यक्ष ने अपने परिवार सहित पूजा अर्चना कर श्री फल तोड़कर माल्यार्पण किया,स्व.वेदराम जी ने अपने जीवन के कतरा कतरा देश हित में लगा दिए ऐसे महान व्यक्ति सतनामी समाज में हुए हैं यह गौरव की बात है मालखरौदा क्षेत्र को आज भी स्व.वेदराम जी के नाम से ही जाना जाता है, क्योंकि मालखरौदा को ब्लाक बनाने में उनके ही योगदान रहा है  मालखरौदा क्षेत्रवासी आज भी उनके ऋणी है, स्व वेदराम जी का  जन्म 25 नवम्बर 1923 को मालखरौदा उस समय के मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आता था और अभी वर्तमान जिला जांजगीर चाम्पा छग है उनकी शिक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक,स्नातकोत्तर एवं आगरा विश्वविद्यालय से एल एल बी की डिग्री हासिल की, वे किसान पुत्र थे और जन हितैसी नेता थे उनके किये गए कार्य अमिट छाप है,वे कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के विशवास पात्र और करीबी नेताओ में से थे,उनके ही कार्यकाल में मालखरौदा को ब्लाक बनवाये गये और वेदराम जी के द्वारा ही सक्ति छपोरा सड़क मार्ग की बुनियाद रखी गई थी, एवं मालखरौदा ,सिंघरा, पिरदा,आदि गांवों में हायर सेकेंडरी स्कूल खोले गए, ऐसे ही कई जन हितैषी कार्य की उपलब्धि उनके नाम है, आज दिनांक 6 अगस्त 2020 को उनके पूण्य तिथि में उनके परिवार सहित क्षेत्रवासियों के साथ साथ समर्थकों ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए नमन किये हैं,जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे भजन दास रंजीत अजगल्ले, अयोध्या भारद्वाज, बसंत अजगळे, राजेंद्र अंजग़ल्ले ,जी आर प्रधान, नरेंद्र भारद्वाज, नेहा देवी, आशा भारद्वाज ,लक्ष्मीन अजगल्ले ,पुष्पां अजगळे    राजेंद्र अजगळे ,सर्वजीत अजगळे,गोलू लहरे ,अरविंद, विक्की ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

23 मई 2020

ग्राम पंचायत भातमाहुल में पलायन ब्यक्तियों व् अस्सी साल के वृद्ध ब्यक्तियो के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि आहरण कर स्वयं लाभ उठा रहे हैं* ग्राम पंचायत भातमाहुल

ग्राम पंचायत भातमाहुल में पलायन ब्यक्तियों व् अस्सी साल के वृद्ध ब्यक्तियो के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि आहरण कर स्वयं लाभ उठा रहे हैं* ग्राम पंचायत भातमाहुल


*रोजगार सहायक कु.कैलासी नायक अपने पलायन माता, और बहन के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर भ्रस्टाचार कर रही है*
जैजैपुर /जिला जांजगीर चाम्पा के अधीनस्थ जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भातमाहुल सरपंच पर फिर लगा भ्रस्टाचार का आरोप,ग्राम भातमाहुल में मनरेगा के तहत तलाब गहरीकरण किया गया है जिसमें ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से लिखित में शिकायत किये हैं कि सरपंच भगवान लाल चन्द्रा पंचायत सचिव मनाराम सिदार,एवं रोजगार सहायक कु. कैलासी नायक के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना कार्य तालाब गहरीकरण कार्य में गड़बड़ी किया जा रहा है, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सभी की मिलीभगत से पलायन मजदूरों का फर्जी हाजरी चढ़ाकर शासन के राशि का गबन किया जा रहा हैं साथ ही अस्सी साल के वृद्ध पेंशनधारी ब्यक्तियों के नाम  से राशि आहरण किये जा रहे हैं,जबकि अन्य पलायन ब्यक्ति और वृद्ध ब्यक्ति इस मनरेगा कार्य में काम ही नही किये गए हैं फिर भी ग्राम पंचायत भातमाहुल सरपंच अपने फायदे के लिए शासन के पैसो का बंदरबाट किया जा रहा है, पलायन मजदूरों के नाम इस प्रकार है जिनके नाम से राशि आहरण किये गए हैं :- सीध राम नायक,कुन्ती बाई नायक रोजगार सहायक का पिता है माता पलायन है ,उर्मिलॉ लौकी बाई नायक रोजगार सहायक की बहन है दादी जो अस्सी साल की पेंशन धारी वृद्ध है,आदि पलायन व् वृद्ध लोगो का फर्जी मस्टर रोल बनाकर स्वयं लाभ उठा रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद सीईओ से की है और जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है,जिस विषय को लेकर पत्रकार ने जनपद सीईओ से बयान लेने के लिये सीईओ साहब पंचराम से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो साहब का जवाब मिला की फर्जी मस्टर रोल बनाने सम्बंधित शिकायत ही नही मिला कहा गया बल्कि उनका जवाब में लड़ाई झगड़े वाली शिकायत मिला है कहा गया, जबकि ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को बकायदा शिकायत करके पावती भी रखें है फिर भी जैजैपुर जनपद के सीईओ का इस तरह पत्रकार को सही जवाब न देकर बीच में ही फोन काट देना समझने लायक है,             पंचराम घृत लहरेजबपद सीईओ जैजैपुर का बयानहमे फर्जी मस्टर रोल सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिला है, बल्कि लड़ाई झगड़े का शिक़ायत मिला है।