जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुँच मार्ग सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे जनपद पंचायत के अधिकारी , एक दिन के मीडिया में खबर चलने का असर हुआ।
मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुँच मार्ग सड़क बारिस की वजह से टूटकर बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी दिक्कत हो रही है जिसे लेकर ग्रामवासियो ने खुद बनाने के लिये उतर गए क्योकि पंचायत द्वारा 15 दिन दिन बीत जाने पर कोई उचित निर्णय नहीँ किये गए तो ग्रामीण खुद टूटे हुये सड़क को बनाने लगे जिसमे स्कूली बच्चे भी काम करने लगे थे जिसको लेकर भूमि एक्सप्रेस न्यूज के द्वारा खबर चलाया गया तो शासन प्रशासन हड़कम्प में आई जनपद पंचायत मालखरौदा के अधिकारी SDO (RES) G.R.आरमो साहब निरीक्षण करने पँहुचे ,एवं उन्होंने यथास्थिति का जायज़ा लिये और 20 लाख रूपये की लागत से पुल बनवाने की बात कही गई है,जिसमें बीडीसी सभापति भुवन राम जायसवाल का अहम भूमिका रहा है,यह निरीक्षण हुआ है जो हमारे चैनल भूमि एक्सप्रेस न्यूज के खबर का असर है जो शासन तुरंत एक दिन के खबर के बाद हड़कम्प आ गई और जल्द से जल्द 20 लाख रूपये से पुल बनवाने का आश्वासन दिया गया है।
G.R.आर्मो
एस.डी.ओ.आर.ई.एस
जनपद पंचायत मालखरौदा
ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा से बड़े रबेली,पहुँच मार्ग करिया बहरा रोड बारिस से टूटकर बह गया है,जिसकी जानकारी हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है तो इसकी निरीक्षण करने आये हैं और इस टूटे हुए सड़क मार्ग को 20 लाख रुपए की लागत से पुल पुलिया बनाया जाएगा।