बाराद्वार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाराद्वार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

04 सितंबर 2020

ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने वाले चोर को बाराद्वार पुलिस ने धर दबोचा।

ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने वाले चोर को बाराद्वार पुलिस ने धर दबोचा।


ट्रेक्टर के बैटरी चोरी करने वाले चोर को बाराद्वार थाना पुलिस ने धर दबोचा।


जांजगीर चाम्पा जिले के थाना बाराद्वार अंतर्गत आज दिनांक 09/07/ 2020 को प्रार्थी  टेलेश्वर प्रसाद राठौर पिता मालिक राम राठौर उम्र 51 वर्ष ग्राम सरायपाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/7/ 20 के रात्रि 21:00 बजे से दिनांक  09/07/20 के सुबह 6:00 बजे के मध्य  कोई अज्ञात चोर इसके घर आंगन में खड़ी  ट्रैक्टर  आयशर कंपनी  485  रजिस्ट्रेशन क्रमांक  CG11AR 2325  मे लगे एमरोन कंपनी की बैटरी  नंबर  ACI46628S138594 को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 189 / 20 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था| घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया  श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह,  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर  को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विवेचना किया जा रहा था | दौरान विवेचना आज दिनांक 04/09/20 को  मुखबीर सूचना पर आरोपी (1) अजय कुमार पटेल पिता कौशल प्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष( 2) श्यामसुंदर साहू पिता कमल कुमार साहू उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी सरायपाली थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को पूछताछ किया गया आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार चोरी की गई मशरूका एक नग एमरोन कंपनी की बैटरी कीमती 2000 रुपए व चोरी में इस्तेमाल 2 नग पाना, एक नग पलास को जप्त कर आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े  आरक्षक डमरु गबेल, नरेंद्र राठौर ,अश्वनी राठौर का योगदान रहा है!

30 अगस्त 2020

टीवी व् अन्य सामान सहित कुल 49 हजार की चोरी करने वाले चोर को बाराद्वार पुलिस ने पकड़ कर जेल दाखिल किया।

टीवी व् अन्य सामान सहित कुल 49 हजार की चोरी करने वाले चोर को बाराद्वार पुलिस ने पकड़ कर जेल दाखिल किया।


टीवी चोरी करने वाले चोर को बाराद्वार थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पकड़ा गया।


जिला जांजगीर चाम्पा के थाना बाराद्वार अंतर्गत दिनांक 28/07/ 2020 को प्रार्थी  मालिकराम सोनवानी पिता विशंभर सोनवानी उम्र 50 वर्ष ग्राम अकलसरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27/7/ 20 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक  28/07/20 के सुबह 5:00 के मध्य  कोई अज्ञात चोर इसके घर घुसकर  उसके घर से एक पैनासोनिक कंपनी का एलईडी टीवी  कीमती करीब 9000  एवं घर कमरा में रखे ₹40000  कुल  49000 रकम  चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 213/20 धारा 457, 380 कायम किया गया| घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया  श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह,  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर  को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विवेचना किया जा रहा था |दौरान विवेचना आज दिनांक 30/08/20 को  मुखबीर सूचना पर आरोपी (1) अरुण कुमार पिता गज्जू लाल केवट उम्र 19 वर्ष( 2) भूपेंद्र पटेल पिता दूज राम पटेल उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी दर्रा भाटा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को पूछताछ किया गया आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार चोरी की गई मशरूका में से एक एलइडी टीवी पैनासोनिक कंपनी व नकदी रकम ₹3300 को जप्त कर आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, बलदेव राजपूत आरक्षक क्र0 647, 839,772,426 का योगदान रहा है!

बाराद्वार से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

19 अगस्त 2020

शादी समारोह में निमंत्रण नही देने पर मारपीट करने वालो को पुलिस ने गिरप्तार कर भेजा जेल।

शादी समारोह में निमंत्रण नही देने पर मारपीट करने वालो को पुलिस ने गिरप्तार कर भेजा जेल।


शादी समारोह में निमंत्रण नही देने पर मारपीट किये गए,बाराद्वार थाना क्षेत्र का मामला है


 जांजगीर चाम्पा के बाराद्वार थाना क्षेत्र में  दिनांक 6/05/ 2020 को प्रार्थी नरेश कुमार टंडन ग्राम डुमरपारा  द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके भाई की शादी में लॉक डाउन की वजह से गांव के लोगों को निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले के ही श्याम लाल चतुर्वेदी, आनंद, सखाराम, भगवान दास टंडन, रेशम टंडन, हरीश टंडन, मोतीलाल पंकज,  लव टंडन,  तिलक कुमार टंडन,  वगैरह स्टम्प लाठी,  डंडा,  पत्थर,  से मारपीट किए हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 138/20 धारा 147,  148,  294, 506,  323, 427, 452 भादवि  कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया  श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह,  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर  को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आज दिनांक 18/08/20 को आरोपी (1) श्यामलाल सतनामी पिता छोटूराम उम्र 50 वर्ष( 2)आनंद कुमार पिता श्यामलाल सतनामी उम्र 18 वर्ष( 3 )सखाराम पिता श्यामलाल सतनामी उम्र 20 वर्ष (4) भगवानदास पिता श्री राम सतनामी उम्र 54 वर्ष (5)रेशम लाल चंदन पिता भगवान दास उम्र 21 वर्ष (6)हरीश कुमार टंडन पिता भगवान दास टंडन उम्र 19 वर्ष (7)मोतीलाल पंकज पिता झाड़ू लाल पंकज उम्र 21 वर्ष (8)लव कुमार पिता संतराम टंडन 29 वर्ष (9)तिलक टंडन की उम्र 19 वर्ष सभी साकिनान डूमरपारा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर  रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े
 आरक्षक क्रमांक c/67, 426, 594, 11 का योगदान रहा है!