13 सितंबर 2020

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुन्दरदास महंत का हुआ हसौद में जोरदार स्वागत।



हसौद

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास का हुआ जोरदार स्वागत


छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)
रायपुर मठाधीश महाराज राजेश्री महंत रामसुंदर दास का जांजगीर चाम्पा जिले जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत हसौद में काँग्रेस पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत हुआ इस दौरान संछिप्त मंचीय कार्यक्रम में उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्या भूपेश बघेल के नरवा,गरुवा,घुरुआ,बारी जैसे योजनाओं के बुनियादी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है एवं उनके राज्य के समस्त गौठानों में पशुओं की रखरखाव,देखरेख की उचित व्यवस्थाएं की जा रही है जिसके तहत जानवरों को चारा,खान-पान,जल की भरपूर व्यवस्था की जाएगी,सड़कों पर आवारा पशुओं के होने वजह से दुर्घटनाओं को भी रोकने के लिए सरकार द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है।।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश बाबा जी,ब्लॉक काँग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू व मंच संचालन जिला पंचायत सदस्य काँग्रेस प्रत्याशी तोषिबा लायन ने किया,हसौद थाना प्रभारी एम.एम.मिंज,ब्लॉक हसौद उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरे,पूर्व जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरि खटर्जी,वरिष्ठ कांग्रेसी नंदकुमार चंद्रा,गीताराम साहू,मनोज गुप्ता,सेवादल हसौद अध्यक्ष छोटुदास महंत,जनपद सदस्य हसौद रंभा भारद्वाज,युवा नेता योगेंद्र नारंग,गफ्फार खान,सरपंच प्रतिनिधि हसौद मनबोध साहू,धमनी सरपंच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी,दसरथ कर्ष,दिलसाय लहरे,करन बंजारे,गनेश धिरहे,मोहन धिरहे,मेहुल बंजारे,प्रतिमा भारद्वाज,विकास सोनवानी,प्रेम यादव सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।।।


Share This

0 comments: