कबीरधाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कबीरधाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

17 सितंबर 2020

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के दिवंगत झामसिंह के परिजनों से भेंट मुलाकात किये।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के दिवंगत झामसिंह के परिजनों से भेंट मुलाकात किये।

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के दिंवगत झामसिंह के परिजनों से भेंट-मुलाकात की


मंत्री श्री अकबर ने दिवंगत की पत्नी को एक लाख रूपए का चेक और राशनकार्ड प्रदान किया

मंत्री श्री अकबर ने भरोसा दिलाते हुए कहा-छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ है


कवर्धा, 17 सितम्बर 2020। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड के ग्राम बालसमुंद निवासी दिवंगत झामसिंह ध्रुर्वे के परिजनों से भेंट-मुलाकात की। उन्होने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों से चर्चा करते हुए संतावना प्रगट की। श्री अकबर ने दिंगवत झामसिंह की पत्नी लग्नी बाई को एक लाख रूपए का आर्थिक मदद करते हुए चेक प्रदान किया। उन्होने छत्तीसगढ़ सार्वभौम (पीडीएस) योजना के तहत राशन कार्ड भी प्रदान किया। मंत्री श्री अकबर ने उनके परिजनों के साथ जमीन पर बैठक कर लंबी चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली। उन्होने दिंवगत झामसिंह के बेटी श्री हिना, पुत्र नरेन्द्र सिंह, खिलेन्द्र धु्रर्वें का हालचाल भी जाना। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री केएल धु्रव, बोडला एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता मरकाम, श्री प्रभाती मरकाम, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री तानसिंह चौधरी, श्री लखन सिंह एवं स्थानीय अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा अकारण गोली चलाने से जिले के बालसमुंद निवासी श्री झामसिंह की मौत हो गई थी। मौके पर उनके साथ रहे उनके सगे भाई नेम सिंह किन्ही परिस्थितियो में सकुशल बच गया। इस घटना के बाद जिले के आदिवासी समाज ने प्रदेश के वनमंत्री श्री अकबर से भेंट कर इस पूरे घटना की न्यायायिक जांच कराने और दोषियों को विरूद्ध कार्यवाही कराने की मांग की गई। मंत्री द्वारा पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया गया इस पूरे मामले में प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल सुश्री उइके को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला निवासी दो आदिवासी भाइयों पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अकारण गोली चलाने से एक आदिवासी की हुई मौत के मामले की जानकारी देकर उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। चर्चा के दौरान वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को दो अलग-अलग पत्र लिखे हैं। इसके बावजूद मध्यप्रदेश सरकार ने कोई विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की है।
दूरभाष पर उन्हें वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम बालसमुंद निवासी झामसिंह ध्रुर्वे व उसका चचेरा भाई नेमसिंह धु्रर्वे विगत 06 सितम्बर को मछली पकड़ने गए थे। वापस लौटते समय मध्यप्रदेश पुलिस के सिपाहियों ने उन्हें रोका। जब डर की वजह से वे दोनों आदिवासी भाई भागने लगे तो छत्तीसगढ़ की सीमा में घुसकर गोली मारकर श्री झामसिंह ध्रुर्वे की हत्या कर दी गई तथा नेमसिंह ध्रुर्वे की हत्या का प्रयास किया गया। श्री झामसिंह धु्रर्वे की मृत्यु छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा के अंदर हुई थी। उनके मृत शरीर को मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा घटना स्थल से हटाकर मध्यप्रदेश ले जाया गया। घटना स्थल पर लगे खून के दाग को मिटाने का भी प्रयास किया गया। विगत 07 सितम्बर को जिला बालाघाट के गढ़ी नामक स्थान में पोस्टमार्टम कराने के पश्चात् मृतक के परिजनों को मृत शरीर सौपा गया।
        राज्यपाल सुश्री उइके को कलेक्टर, कबीरधाम के तथ्यात्मक प्रतिवेदन की भी जानकारी दी गई है। उक्त प्रतिवेदन में बताया गया है कि घटना को मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ बताने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इन दोनों व्यक्तियों का किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधियों से कोई संबंध नहीं था। निर्दोष आदिवासियों पर गोली चलाने से हुई मौत के मामले को राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को आश्वासन दिया है कि इस मामले में मध्यप्रदेश की राज्यपाल से चर्चा करेंगी। राज्यपाल सुश्री उइके को वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप करने के अनुरोध का पत्र भी उनके कार्यालय प्रेषित किया गया है। पत्र के साथ कलेक्टर कबीरधाम के तथ्यात्मक प्रतिवेदन की प्रतिलिपि भी संलग्न की गई है। इस मामेल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को लिखे गये पत्र में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के ग्राम बालसमुंद निवासी श्री नेमसिंह ध्रुर्वे ने विगत 8 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के थाना झलमला प्रभारी को अभ्यावेदन दिया है। इस अभ्यावेदन के आधार पर प्रारंभिक तौर पर तथ्यों की पड़ताल में यह संज्ञान में आया है कि मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा में विगत 6 सितम्बर को दो निर्दोष आदिवासियों श्री झामसिंह ध्रुर्वे तथा श्री नेमसिंह ध्रुर्वे पर अकारण ही गोली चलाई गई। गोली चलाने से श्री झामसिंह ध्रुर्वे की मौत हो गई तथा श्री नेमसिंह ध्रुर्वे पर गोली का निशाना चूक गया। छत्तीगसढ़ के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को बताया है कि उक्त घटना के कारण क्षेत्र के आदिवासी समाज में अत्यधिक आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को उच्च स्तरीय जॉच कराने तथा छत्तीसगढ़ सरकार को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने आदेशित करने कहा है।

*कवर्धा से जलेश ध्रुवे की खबर*

12 सितंबर 2020

कवर्धा के श्री झामसिंह धुर्वे की मध्य प्रदेश पुलिस की गोली से हुई मौत का मामला।

कवर्धा के श्री झामसिंह धुर्वे की मध्य प्रदेश पुलिस की गोली से हुई मौत का मामला।



कवर्धा के श्री झामसिंह ध्रुर्वे की मध्यप्रदेश पुलिस की गोली से हुई मौत का मामला


मोहम्मद अकबर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए लिखा पत्र


    रायपुर, 12 सितंबर 2020

 छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के निवासी श्री झामसिंह ध्रुर्वे की मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गोली चलाने से हुई मौत के मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जॉच कराने तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि आदिवासी वर्ग के श्री झामसिंह ध्रुर्वे, कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम बालसमुंद के निवासी थे।

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को लिखे गये पत्र में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के ग्राम बालसमुंद निवासी श्री नेमसिंह ध्रुर्वे ने 8 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के थाना झलमला प्रभारी को अभ्यावेदन दिया है। इस अभ्यावेदन के आधार पर प्रारंभिक तौर पर तथ्यों की पड़ताल में यह संज्ञान में आया है कि मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा में 6 सितम्बर को दो निर्दोष आदिवासियों श्री झामसिंह ध्रुर्वे तथा श्री नेमसिंह ध्रुर्वे पर अकारण ही गोली चलाई गई। गोली चलाने से श्री झामसिंह ध्रुर्वे की मौत हो गई तथा श्री नेमसिंह ध्रुर्वे पर गोली का निशाना चूक गया। छत्तीगसढ़ के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को बताया है कि उक्त घटना के कारण क्षेत्र के आदिवासी समाज में अत्यधिक आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को उच्च स्तरीय जॉच कराने तथा छत्तीसगढ़ सरकार को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने आदेशित करने कहा है।

कवर्धा से जलेश ध्रुवे की खबर

03 सितंबर 2020

कबीरधाम जीले में बुधवार को फिर मिले कोरोना पाजेटिव मरीज।

कबीरधाम जीले में बुधवार को फिर मिले कोरोना पाजेटिव मरीज।



कबीरधाम जिलें में आज बुधवार को 2 सितम्बर को 10 कोरोना पाजिटिव मिले


कवर्धा, 2 सितम्बर 2020। कबीरधाम जिलें में आज बुधवार को 2 सितम्बर को 10 कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत हुए और इलाज के बाद 1 मरीज का डिस्चार्ज हुआ हैं ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया बुधवार 2 सितम्बर को कबीरधाम जिले के सभी ब्लाक में व्ही.टी.एम - 69 , र्टूनॅाट - 06 आर.डी एन्टीजेंन- 137 सेम्पलिंग किया गया।

आज कोरोना पाजिटिव चिंहाकिंत मरीज का विवरण निम्नानुसार है:-
विकासखंड कवर्धा के गोठिया रोड़ से 03 सराफा लाईऩ से 01, एवं जिला चिकित्सालय कवर्धा से 01 , एवं ग्रामीण क्षेत्र ग्राम मजगांव से 01 तथा विकासखंड पंडरिया से 04  कुल 10 नये धनात्मक मरीज पाया गया जिनका कान्ट्रेट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेन्टर महाराजपुर में भर्ती किया जा रहा है, और आस-पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है।
 जिले में 2 सितम्बर तक कुल 20834 सेंपल लिए गए है जिसमें से 20132 की रिर्पोट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिर्पोट में 430 पाजिटिव और 19704 निगेटिव पाए गए है। आज तक मिले 430 पाजिटिव चिंहाकिंत मरीजों में से 272 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है इस प्रकार अभी की स्थिति में जिले में 156 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। 02 मरीज की मृत्यु हुई है।

कबीरधाम से जलेश ध्रुवे की खबर
कलेक्टर ने गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया।


कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के बिरेन्द्र नगर के आदर्श गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया


कवर्धा, 02 सितंबर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम बिरेन्द्र नगर के आदर्श गौठान और ग्राम पंचायत नरोधी में चल रहे गिरदावरी कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं पटवारी को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने गौठान में संस्कार आत्मा महिला स्व. सहायता समूह द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत क्रय की जा रही गोबर से न्यू आदर्श मॉडल वर्मी बेड (ईट युक्त) से बनाई जा रही वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि गौठान में  स्थापित खाली शेड में कुल 8 वर्मी बेड (ईट युक्त) तैयार किया गया है। जिसमे प्रति बेड 8 मीटर लंबा और 1.20 मीटर चौड़ा बनाया गया है। प्रति बेड 40 क्विंटल गोबर की मात्रा खपत है। अभी तक ग्राम बिरेन्द्र नगर के आदर्श गौठान में 400  क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी की जा चुकी है। जिसमे से तैयार की गई इस 8 बेड से अभी तक 320 क्विटल गोबर की खपत की जा चुकी है। प्रति बेड उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद से समूहों को 16 हजार से 20 हजार रुपये आमदानी होगी। वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने के लिए बेड में गोबर, वेस्ट डिकॉम्पोज़र, बगास, घास, पैरा के अवशेष इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कृषि उप संचालक श्री एम.डी.डड़सेना, एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, नायब तहसीलदार सहसपुर लोहारा श्री आर.एस. वर्मा, नायब तहसीलदार श्री के.आर. वासनिक, डीपीडी आत्मा श्री एस.के. वर्मा, एसएडीएओ सहसपुर लोहारा श्री एस.के.साहू, एडीओ श्री पिस्दा,  आरईओ श्री डी. के.सेन तथा आत्मा योजना से बीटीएम, एटीएम, गौठान समिति, किसान संगवारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि यह मॉडल सम्पूर्ण छतीसगढ़ में सयुंक्त संचालक कृषि दुर्ग श्री आर.के.राठौर के तकनीकी मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के बिरकोना एवं बिरेन्द्र नगर गौठान में किया गया है। जो कि वर्तमान परिदृश्य में शासन की गोधन न्याय योजना के तहत खरीदी की जा रही गोबर से मात्र 45 दिनों में वर्मी कपोस्ट खाद तैयार कर आगामी रबी वर्ष 2020 में समय-सीमा में जैविक खाद प्राप्त हो सके व जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके। कम खर्च से तैयार इस वर्मी बेड मॉडल को कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सरहनीय पहल बताया साथ ही सम्पूर्ण गौठानो में इस मॉडल को लागू किए जाने के लिए आश्वश्त किया गया। 

*कबीरधाम से जलेश ध्रुवे की खबर*

22 अगस्त 2020

कबीरधाम जिले में शनिवार को मिले 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज, वही 5 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।

कबीरधाम जिले में शनिवार को मिले 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज, वही 5 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।


कबीरधाम जिले में शनिवार को मिले 4 कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज, 5 मरीज इलाज उपरांत हुवे डिस्चार्ज


कवर्धा, 22 अगस्त 2020। कबीरधाम जिले में शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 4 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा के शहरी रक्षित केंद्र पुलिस लाइन कवर्धा से 1, रामनगर कवर्धा से 1 व पंडरिया विकासखंड से 1 एवं विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम ढोरली से 1 कुल 4 नए धनात्मक मरीजो की पहचान की गई है। जिनका कांन्ट्रेट ट्रेसिंग तथा आसपास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है। वहीं आज 5 मरीजो को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
सीएमएचओं डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार कवर्धा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा। जिले में 22 अगस्त तक कुल 16220 सैंपल लिए गए है जिसमें 15509 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 295 पॉजिटिव तथा 15198 निगेटिव पाए गए है और 223 को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है। इस प्रकार अभी की स्थिति में कबीरधाम जिले में 72 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
सीएमएचओं डॉ. सुरेश तिवारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय, निजी चिकित्सालय में अपनी जांच कराएं और कोरोना के निःशुल्क जांच के लिए सहयोग करे। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी प्राप्त होती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर विभागीय समन्वय के लिए दुरभाष नंबर 07741232078 पर और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्व लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करे और अफवाहों से दूर रहें।

कबीरधाम से जलेश ध्रुवे की खबर

19 अगस्त 2020

कबीरधाम जिला के 17 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहाको को मिलेगा 4 करोड़ 93 लाख 38 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि।

कबीरधाम जिला के 17 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहाको को मिलेगा 4 करोड़ 93 लाख 38 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि।



कबीरधाम:  मुख्यमंत्री 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80  हजार किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किश्त


कबीरधाम जिला के 17 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा 4  करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक


गोधन न्याय योजनाः विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में मिलेगी राशि 15 लाख रूपए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगा कार्यक्रम


कवर्धा, 19 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार 578 किसानों को 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किस्त सीधे किसानों के खाते में अंतरण करेंगे। कार्यक्रम में इसके अलावा कबीरधाम जिले के 17 हजार 940 तेन्दूपत्ता हितग्राहियों को 4 करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए का बोनस वितरण भी करंेगे। गोधन न्याय योजना के तहत जिले 1491 पशुपालक गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर के लिए 15 लाख 88 हजार 526 रूपए राशि का अंतरण भी किया जाएगा। जिले में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक 1491 पशुपालकों से 7942.63 क्विंटल गोबर की परिवहन भाड़ा सहित दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदी की गई है।

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को, तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस राशि वितरण करने और गौधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों राशि भूगतान करने की सभी तैयारियां कर ली गई है।
 
*राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को मिल गई है पहली किस्त*

छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बडी योजना है। प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत कबीरधाम जिले के धान उत्पादक 80 हजार किसानों को 21 हजार 5 सौ 21 लाख रूपए चार किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। राजीव गांधी जी के शहादत दिवस 21 मई को योजना का शुभारंभ होते ही जिले के किसानों को प्रथम किस्त 59 करोड 47 लाख रूपए डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातें में डाला गया है। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जिले के गन्ना उत्पादक 19537 किसानों को 42.86 करोड़ का सीधा फायदा पहुंचा गया है। गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकांे से खरीदी गए गोबर का भूगतान कर लिया गया है। अब दूसरे पखवाड़ें में खरीदी किए गए गोबर का भुगतान लगभग 15 लाख 88 हजार 526 रूपए राशि का अंतरण भी किया जाएगा।

मक्का उत्पाद किसानों को भी मिलेगा लाभ

       राज्य सरकार ने इस योजना के तहत खरीफ में सहकारी समिति लैम्पस के माध्यम से उपार्जित मक्का फसल के किसानों को भी लाभ देने का निर्णय लिया है। मक्का फसल के आकड़े लिए जा रहे है। जिसके आधार पर आगामी किश्त में उनको भुगतान किया जाएगा। इस योजना में राज्य सरकार ने खरीफ 2020 से इसमें धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कोटकी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया है। सरकार ने यह भी कहा है कि अनुदान लेने वाला किसान यदि गत वर्ष धान की फसल लेता है और इस साल धान के स्थान पर योजना में शामिल अन्य फसल लेता हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ भी दिए जाएंगे।

कवर्धा से जलेश ध्रुवे की खबर

13 अगस्त 2020

बोड़ला पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को धरदबोचा।

बोड़ला पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को धरदबोचा।


बोड़ला पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को धरदबोचा


कवर्धा/बोड़ला: प्रार्थी कमलेश वर्मा पिता धन्नु वर्मा उम्र 27 साल साकिन नेउरखुर्द थाना बोड़ला छ.ग एवं प्रार्थी परस चंदेल पिता बिरबल चंदेल उम्र 40 साल साकिन नेउरणांव खुर्द थाना बोड़ला जिला कबीरधाम कि रिपोर्ट पर थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 177/2020 धारा 379 आदवि एवं अपराध कमांक 178/2020 धारा 457,380 भादवि कायम कर अज्ञात चोर का पतातलाश किया जा रहा या कि विवेचना दौरान संदेही गणेश उर्फ भोदू कारनिक पिता साधराम कारनिक उम्र 20 साल साकिन नेउरणांव खुर्द याना बोइला को थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसने दिनांक 11.08.2020 को ग्राम बेडरणांच खुर्द से एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी -09 , जेएच -5386 को चोरी करना स्वीकार किया एवं दिनांक 08.08.2020 को शास . प्राथ . शाला नेउरगांव के स्कूल से एक काउन कंपनी 42 इंच एलसीडी टीवी किमती -34,000 रु . चोरी करना स्वीकार किये विवेचना दौरान मेमोरंडम तैयार कर आयेघी गणेश उर्फ भोदू कारनिक पिता साधराम कारनिक उम्र 20 साल साकिन नेउरगांव खुर्द थाना बोड़ला द्वारा अपने घर में रखे चोरी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी -09 , जेएच -5386 किमती -40,000 रूप्ये एवं एक काउन कंपनी 42 इंच एलसीडी टीवी किमती -34,000 को पेश करने पर समक्ष गवाहान के आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मोटर सायकल एवं टीवी को बरामद किया गया है । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 13.08.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा शाया है । उक्त कार्यवाही थाना बोड़ला द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री के.एल. ध्रुव के निर्देषन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार सोनी एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोडला श्री अजित ओगरे के मार्गदर्षन में किया है । उक्त चोरी की घटना करने वाले आरोपी को थाना बोड़ला पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है ।

12 अगस्त 2020

सहसपुर  लोहार ब्लाक के ग्राम बानो की बरसो पूरानी मांग हुई पूरी।

सहसपुर लोहार ब्लाक के ग्राम बानो की बरसो पूरानी मांग हुई पूरी।



सहसपुर लोहार ब्लॉक के ग्राम बानो की बरसो पुरानी मांग हुई पूरी, सीधे तौर पर 40 से 50 घर बाढ़ के चपेट में आने से बचे

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की पहल ने ग्राम बानो निवासियों को बाढ़ से बचाया,बाढ़ एवं गंदगी की समस्या से रोजगार गारंटी योजना से बने नाले ने दिलाई निजात।



      कवर्धा,12 अगस्त 2020। सहसपुर लोहारा ब्लाक के ग्राम बानो की बरसो पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। मांग पूरी होने से ग्राम बानो के 40 से 50 घर बरसात के दिनों में स्थानीय नाला से आने वाले बाढ़ की समस्या का ठोस निदान हो गया है। ग्राम पंचायत बानों में बरसात के मौसम में नाले का पानी बाढ़ के रूप में तब्दील हो जाता था। इस कारण गांव के लगभग  घरों में नाले का गन्दा पानी घूस जाया करता था। इसके कारण ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वर्ष 2020 का वर्षा ऋतु लगते ही ग्रामीणों की चिन्ता फिर से बढ़ने लगी थी,की कहीं इनके घरों में नाली का पानी बाढ़ के रूप में फिर से न घूस आए, लेकिन कवर्धा विधायक एवं मंत्री मोहम्मद अकबर  के विशेष पहल से प्राकृतिक आपदा जैसे इस बाढ़ के पानी से बानो निवासियों को इस बार छूटकारा मिलता दिख रहा है, क्योंकि जिस नाले का पानी समस्या का जड़ था उसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की सहायता से ग्रामीणों ने खत्म कर दिया। गांव के अन्दर किचड़, कचरे से भरा हुआ बजबजाता गन्दा नाला जिसमें वर्षा का पानी रूक कर गांव में बाढ़ का रूप ले लेता था उस नालें को अब पक्का बना दिया गया है।

          बानो निवासियों ने बाढ़ की पूरानी समस्या लेकर कवर्धा विधायक व मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को अवगत कराया। मंत्री श्री अकबर के आश्वासन के बाद जिला प्रशासन द्वारा रोजगार गारंटी योजना के मदद से 267 मीटर लम्बा यह पक्का नाला आंगनबाड़ी भवन से रामलाल के बाड़ी तक 12.22 लाख के लागत से वित्त वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कर माह जून 2020 में कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य में 2.14 लाख रूपए मजदूरी पर और 10.28 लाख रूपए सामग्री के लिए स्वीकृत हुआ। इस कार्य में 60 लोगो सहित 12 परिवारो को रोजगार का अवसर मिला। जिसके एवज में 1,22,360 रूपए का मजदूरी राशि का भुगतान किया गया। तीन सप्ताह चले इस कार्य में 644 मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया। इस कार्य से क्षेत्र के लगभग 250 की जनसंख्या को लाभ मिलने लगा है। कार्य तो प्रगति पर है लेकिन इसके सुखद परिणाम अभी से दिखने लगे है। इसी तरह पक्की नाली से बहने वाले पानी को गांव के सीमा से बाहर छोड़ने के लिए कच्चा नाला गहरीकरण एवं सफाई कार्य रामलाल के बाड़ी से मेहत लाल के खेत तक का कार्य वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराया गया। रोजगार गारंटी योजना के इस कार्य में औसतन 280 पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार का अवसर मिला। 42 परिवारों को मिले रोजगार में 4 सप्ताह तक काम चला जिसमें 5771 मानव दिवस रोजगार का सृजन करते हुए 10,38,840 रूपए का मजदूरी भुगतान किया गया। 1180 मीटर लम्बे बने इस नाले से लगभग 250 की जनसंख्या को सीधे लाभ होने लगा है।

ग्राम पंचायत बानों की सरपंच श्रीमती भगवंतीन पटेल रोजगार गारंटी योजना से बने इस नाले के बारे में बताती है कि यह पहला वर्ष है जब नाले का पानी गांव के अंदर न बहकर गांव के बारह निकल रहा है। इस बरसात में नाले के गंदगी से ग्रामीणों को छुटकारा मिला है। रोजगार गारंटी योजना से पक्का नाला निर्माण कर गांव के अंदर रूक जाने वाला पानी अब सीधे गांव के बाहर निकल रहा है। श्रीमती भगवंतीन पटेल ने बताया कि मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी को नाले के अलग-बगल बसे लगभग 40 से 50 घर इस के पानी से बहुत ही बूरी तरह प्रभावित होने के साथ पानी घरों मे घूस जाने की समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके कारण ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ स्वास्थ्यगत परेशानियां भी होते रही है। मंत्री जी के विशेष प्रयास से ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान हुआ है।

पुरानी समस्या का स्थायी समाधान हुआ है- सीईओ जिला पंचायत


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने  बताया कि ग्राम बानो में पानी भरने कि समस्या का समाधान रोजगार गारंटी योजना से निकाला गया। ग्रामीण हमेशा से गांव में पानी भरने कि समस्या के निराकरण के लिए पूलिया बनाने की मांग था। गांव में बरसात का पानी नाले से भरने के मुख्य कारण खार से बहता पानी, बाबा घोरी पहाड़ से बरसात का पानी सीधे गांव में बहकर आना एवं सूखे नाले का अतरिक्त पानी आना था। पानी को गांव के बाहर सुगमता पूवर्क निकालने का रास्ता नाली के रूप में खोजा गया। मनरेगा योजना से पक्की नाली गांव के अंदर बनाते हुए कच्ची नाली का भी निर्माण गांव के बाहर कर दिया गया। जिसका परिणाम है कि बानों में बरसात का पानी इस वर्ष रूक कर नहीं भर रहा है। ग्रामीणों को रोजगार गारंटी योजना के कार्य से रोजगार का अवसर तो मिला ही है और साथ मे बरसो पुरानी समस्या का स्थायी समाधान हुआ है।
कवर्धा से जलेश ध्रुवे की खबर

11 अगस्त 2020

संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव जिला मुख्यालय कवर्धा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में करेंगे ध्वजा रोहण।

संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव जिला मुख्यालय कवर्धा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में करेंगे ध्वजा रोहण।



15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस


संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव जिला मुख्यालय कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे ध्वजा रोहण ।


कवर्धा, 11 अगस्त 2020// 
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा।  15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा। जहां छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव और महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय ध्वज करेंगे और परेड की सलामी लेंगी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री यादव, मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन तथा कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करेंगें। 

कवर्धा से जलेश ध्रुवे की खबर
कवर्धा में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में ब्यापक अनियमितता ।

कवर्धा में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में ब्यापक अनियमितता ।


कवर्धा में स्थित भोरमदेव सहकारी  शक्कर कारखाना  में व्यापक  अनियमितता को लेकर एटक सचिव मनोज  बंजारे  सहित CPI अध्यक्ष सुजीत गुप्ता  ने  कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।


कवर्धा आज दिनांक 11.08.2020 ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमत्री स्व. श्री माननीय अजित जोगी जी जिन्हें किसानों और मजदूरों का मसीहा कहा जाता है,के द्वारा भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना  का निर्माण मजदूर किसान और  अन्य सभी लोगो के हित और गरीबी दूर करने का लिए आपने शासन काल में करवाया गया था।
 लेकिन विडम्बना की बात यह है कि कुछ दिनों से कारखाने के  M.D . और  उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा कारखाने की सही तरीके से देखभाल  और निरीक्षण नहीं करने की वजह से  व्यापक अनियमितता देखा जा रहा है, जिसके  वजह से आने वाले समय में कारखाने की आयु कम होती नजर आ रहा है। इसी अनियमितता के कारण  कुछ दिनों से कारखाने को  लाखो रुपयों की हानि हो रहा है ,जिसका जांच विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा नहीं जाता है । यदि सही तरीके से कारखाने की निरागनी किया जाए तो किसी भी प्रकार की हानी सामने नहीं आता है।इन्हीं को देखने हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष श्री कामरेड सुजीत गुप्ता ,सचिव  कामरेड महेश बंजारे, एटक अध्यक्ष कामरेड सलेंद्र गुप्ता , सचिव  कामरेड मनोज बंजारे,आदिवासी महासभा अध्यक्ष कामरेड नोहर धुर्वे आदि ने  जिला कबीरधाम के द्वारा होने वाले अनियमितता को लेकर दोषी आधिकारियों/कर्मचारियों  पर कठोर से कठोर कार्यवाही और कारखाने में हुए छती की पूर्ति जिम्मेदार अधिकारियों से करवाई जाने को मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन  सौंपा गया है।
**कवर्धा से जलेश ध्रुवे के खबर*