हसौद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हसौद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

13 सितंबर 2020

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुन्दरदास महंत का हुआ हसौद में जोरदार स्वागत।

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुन्दरदास महंत का हुआ हसौद में जोरदार स्वागत।



हसौद

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास का हुआ जोरदार स्वागत


छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)
रायपुर मठाधीश महाराज राजेश्री महंत रामसुंदर दास का जांजगीर चाम्पा जिले जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत हसौद में काँग्रेस पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत हुआ इस दौरान संछिप्त मंचीय कार्यक्रम में उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्या भूपेश बघेल के नरवा,गरुवा,घुरुआ,बारी जैसे योजनाओं के बुनियादी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है एवं उनके राज्य के समस्त गौठानों में पशुओं की रखरखाव,देखरेख की उचित व्यवस्थाएं की जा रही है जिसके तहत जानवरों को चारा,खान-पान,जल की भरपूर व्यवस्था की जाएगी,सड़कों पर आवारा पशुओं के होने वजह से दुर्घटनाओं को भी रोकने के लिए सरकार द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है।।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश बाबा जी,ब्लॉक काँग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू व मंच संचालन जिला पंचायत सदस्य काँग्रेस प्रत्याशी तोषिबा लायन ने किया,हसौद थाना प्रभारी एम.एम.मिंज,ब्लॉक हसौद उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरे,पूर्व जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरि खटर्जी,वरिष्ठ कांग्रेसी नंदकुमार चंद्रा,गीताराम साहू,मनोज गुप्ता,सेवादल हसौद अध्यक्ष छोटुदास महंत,जनपद सदस्य हसौद रंभा भारद्वाज,युवा नेता योगेंद्र नारंग,गफ्फार खान,सरपंच प्रतिनिधि हसौद मनबोध साहू,धमनी सरपंच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी,दसरथ कर्ष,दिलसाय लहरे,करन बंजारे,गनेश धिरहे,मोहन धिरहे,मेहुल बंजारे,प्रतिमा भारद्वाज,विकास सोनवानी,प्रेम यादव सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।।।

05 सितंबर 2020

युवा जनता कांग्रेस छग (जे) के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।

युवा जनता कांग्रेस छग (जे) के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।

युवा जनता कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम हसौद तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, बाढ़ प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने सौंपा गया ज्ञापन


  भीषण बारिश खेतों में अत्यधिक जलभराव से हुई भारी नुकसान की क्षति- पूर्ति हेतु कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

हसौद 05/09/2020 युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश सचिव कमल भार्गव के कुशल नेतृत्व में आज कलेक्टर जांजगीर-चांपा  के नाम  तहसीलदार हसौद को बाढ़ प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।  ज्ञापन में युवा जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए भीषण बारिश के कारण महानदी, सोन नदी, बोराई नदी इत्यादि के तटीय क्षेत्रों में आई बाढ़ से कई गांव जैसे हसौद, धमनी, भातमाहुल, भेड़ीकोना, मिरौनी, मरघट्टी अचरितपाली इत्यादि ग्रामों के घरों में बाड़ का पानी घुसने से अधिकांश मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा अनेको मकान अब निवास करने लायक नहीं रह गया है, साथ ही खेतों में भी अधिक जलभराव से भारी क्षति हुई है जिसे देखते हुए युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रीमान कलेक्टर महोदय से आग्रह किया कि जांजगीर-चांपा में प्रवाहित नदी अंतर्गत समस्त  बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का  अविलंब मूल्यांकन उपरांत उचित मुआवजा राशि दिलाने तथा नितांत प्रभाविततों को तात्कालिक व्यवस्था हेतु बाँश-बल्ली तथा तिरपाल आदि प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का त्वरित लाभ देने सहित खेतों में फसल हानि की मूल्यांकन कराकर किसानों को फसल बीमा आदि की राशि अथवा मुआवजा दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने हेतु प्रदेश महासचिव अ.जा. विभाग डॉ. बी. के.महेश, महिला जिला महासचिव श्रीमती संतोषी रात्रे,  पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष जैजैपुर रवि खटर्जी, युवा विधानसभा महासचिव मनुव्रत साहू,  गजाधर भारद्वाज, सूरज बंजारे, राजेश बंजारे उपस्थित थे।

30 अप्रैल 2020

काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा

काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा

*हसौद,,*

*काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा*

*छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुखिया भूपेश बघेल जी के निर्देश का पालन करते हुए जांजगीर जिला काँग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी सोसल डिस्टेंस(समाजिक दूरी) का परिपालन करते हुए लगातार इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी से जूझ रहे लोगों के बीच पहुँच कर उनके मूलभूत जरूरत की आवश्यक वस्तुओं को जनता तक पहुँचा रहे है,यदि कोई व्यक्ति जिले से बाहर अन्य राज्यों में किसी कारणवस बाहर कमाने-खाने के उद्देश्य से गए है तो उनके लिए त्वरित तत्परता से राज्य शासन को सूचनार्थ कर भोजन जैसे बुनियादी सुविधा को मुहैया करा रहे है,मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों के हाल-चाल जानने पहुंच रहे है,मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहें है व असहाय निर्धन लोगों को राशन समान वितरण कर रहें है ऐसे स्थानों पर वे सोसल डिस्टेंसिंग को पूरी रीति-नीति के साथ अपना रहे हैं ह।।*

*संकट की इस घड़ी में जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में ननकी तालाब का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों से मिलने करही पहुंचे इसके बाद देवरीमठ,धमनी व हसौद जैसे स्थानों पर पहुंच कर मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों का हाल-चाल जाना साथ ही मास्क वितरण भी किये,सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किये इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव,पंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा हर गाँव के पलायन किये प्रवासी मजदूरों के लिए भी कई आवेदनों को निराकृत करने का भी आस्वासन दिये ग्राम पंचायत हसौद में जरूरत मन्द व्यक्तियों को राशन समान वितरण कर निरीक्षण दौरा कार्यक्रम समाप्त किये।*

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जांजगीर लोकसभा पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी रविशेखर भारद्वाज,काँग्रेस अनु.जाति प्रदेश सचिव राइसकिंग खूँटे, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि-अनिल रत्थूराम चंद्रा,ब्लाक काँग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू,पूर्व काँग्रेस जिला पंचायत प्रत्याशी तोशिबा आनंद लायन,ब्लाक उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,कीरित कश्यप, सम्मेलाल कश्यप,विजय चंद्रा,जगत कुर्रे,इस्माईल खान,लखन चंद्रा,दुजराम साहू,अभिषेख स्वर्णकार,छोटुदास महंत,योगेंद्र नारंग,दसरथ कर्ष,मुकेश कहरा,दयानिधि देवांगन,सहसराम धिरहे,अमित आदित्य,इंग्लैंश कुमार उपस्थित रहे।।।*

03 अप्रैल 2020

ब्रेकिंग न्यूज,

*फेसबुक पर जातिगत टिप्पड़ी करने वाले भोलाराम कश्यप के ऊपर हुआ हसौद थाने में एफ आई आर दर्ज,हिंसा भड़काने का किया जा रहा प्रयास*

जैजैपुर के हसौद थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत माल्दा निवासी भोलाराम कश्यप द्वारा अपने फेसबुक आईडी में सतनामियों को जातिगत भेदभाव और गलत टिप्पड़ी की जा रही है जहाँ देश इस वक्त कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं फेसबुक पर हिंसा भड़काने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं ऐसे ब्यक्तियो पर क़ानूनी लगाम लगाना अतिआवश्यक हो गया है जैजैपुर प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज दिनांक 03 मार्च को हसौद थाने पहुँचकर भोलाराम कश्यप के ऊपर sc,st एक्ट के तहत एफ आई आर किये गए हैं और उक्त ब्यक्ति के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की निवेदन किया गया है यदि उक्त अपराधी के ऊपर जल्द कार्यवाही नही किये गए तो समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है,

भूमि एक्सप्रेस न्यूज छग