ब्रेकिंग न्यूज,
*फेसबुक पर जातिगत टिप्पड़ी करने वाले भोलाराम कश्यप के ऊपर हुआ हसौद थाने में एफ आई आर दर्ज,हिंसा भड़काने का किया जा रहा प्रयास*
जैजैपुर के हसौद थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत माल्दा निवासी भोलाराम कश्यप द्वारा अपने फेसबुक आईडी में सतनामियों को जातिगत भेदभाव और गलत टिप्पड़ी की जा रही है जहाँ देश इस वक्त कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं फेसबुक पर हिंसा भड़काने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं ऐसे ब्यक्तियो पर क़ानूनी लगाम लगाना अतिआवश्यक हो गया है जैजैपुर प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज दिनांक 03 मार्च को हसौद थाने पहुँचकर भोलाराम कश्यप के ऊपर sc,st एक्ट के तहत एफ आई आर किये गए हैं और उक्त ब्यक्ति के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की निवेदन किया गया है यदि उक्त अपराधी के ऊपर जल्द कार्यवाही नही किये गए तो समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है,
भूमि एक्सप्रेस न्यूज छग
*फेसबुक पर जातिगत टिप्पड़ी करने वाले भोलाराम कश्यप के ऊपर हुआ हसौद थाने में एफ आई आर दर्ज,हिंसा भड़काने का किया जा रहा प्रयास*
जैजैपुर के हसौद थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत माल्दा निवासी भोलाराम कश्यप द्वारा अपने फेसबुक आईडी में सतनामियों को जातिगत भेदभाव और गलत टिप्पड़ी की जा रही है जहाँ देश इस वक्त कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं फेसबुक पर हिंसा भड़काने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं ऐसे ब्यक्तियो पर क़ानूनी लगाम लगाना अतिआवश्यक हो गया है जैजैपुर प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज दिनांक 03 मार्च को हसौद थाने पहुँचकर भोलाराम कश्यप के ऊपर sc,st एक्ट के तहत एफ आई आर किये गए हैं और उक्त ब्यक्ति के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की निवेदन किया गया है यदि उक्त अपराधी के ऊपर जल्द कार्यवाही नही किये गए तो समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है,
भूमि एक्सप्रेस न्यूज छग
Categories:
क्राइम रिपोर्ट
जिला-जांजगीर-चांपा
हसौद
0 comments: