04 अप्रैल 2020

ब्रेकिंग न्यूज,

*फेसबुक पर जातिगत टिप्पड़ी करने वाले भोलाराम कश्यप के ऊपर हुआ मालखरौदा थाने में एफ आई आर दर्ज*

छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सामाजिक ,राजनैतिक सभी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने आज दिनांक 04 अप्रेल 2020 को मालखरौदा थाने में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत माल्दा निवासी भोलाराम कश्यप द्वारा अपने फेसबुक आईडी में सतनामियों को जातिगत भेदभाव और गलत टिप्पड़ी की गई है इस पर समाज एक जुट होकर मालखरौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है,जहाँ देश इस वक्त कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं फेसबुक पर हिंसा भड़काने वाले पोस्ट किए गए हैं क्योंकि सतनामी समाज को हमेशा से भेदभाव और जातिगत टिप्पड़ी करने वाले इस तरह के  हजारो ब्यक्ति ओबीसी जातियों में भरे पड़े हैं, जो कोरोना वायरस से भी घातक साबित होता है जिस पर क़ानूनी लगाम लगाना अतिआवश्यक हो गया है इस पर मालखरौदा सतनामी समाज ने sc,st एक्ट के तहत एफ आई आर किये हैं और उक्त ब्यक्ति के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की निवेदन किया गया है यदि उक्त अपराधी के ऊपर जल्द कार्यवाही नही किये गए तो समस्त सतनामी समाज के द्वारा लाक डाउन के बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है,जिस पर शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा,यहाँ उपस्थित हुए ब्यक्तियों में मालखरौदा सतनामी समाज ब्लाक अध्यक्ष मा. देवा लहरे,भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप महिलांगे,रंजीत अजगल्ले,मोहनमणि जाटवर,आयोध्या भारद्वाज मालखरौदा,जी.आर.बंजारे,पिहरिद,मनहरण,पिरदा,आदि समस्त सतनामी समाज मौजूद रहे हैं

मालखरौदा से जिला ब्यूरो रिपोर्टर मोहरसाय लहरे की खास खबर

Share This

0 comments: