सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ डॉ. शिवकुमार खूँटे रायपुर संभाग महासचिव ने बैठक व चर्चा कर टीम विस्तार किया
रायपुर - सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग महासचिव डॉ. शिवकुमार खूँटे ने की *जांजगीर चाम्पा ब्लॉक मालखरौदा के अंर्तगत आने वाले ग्राम कुरदा* में बैठक कर,समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए मजबूत युवा साथियों की जरूरत है,जो समाज सेवा में अपना मन लगाकर कार्य करें जिससे समाज मे उन्नति आए,हम सबको एक होकर एक आवाज एक नाम के तहत सबको एक कर के समाज के लिए कार्य करना है। जिसमे आज अपने टीम को विस्तार करते हुए,*ब्लॉक अध्यक्ष श्री सूरज टण्डन को जिम्मेदारी दिया गया* जिसमें युवा साथियों ने समाज हित मे कार्य करने के एकमत होकर पद ग्रहण किया और सभी साथियों ने समाज हित मे अपना तन मन धन देकर कार्य करने के लिए संकल्प लिए,जिसमे *ग्राम कुरदा अध्यक्ष श्री महेश खूँटे बनाए गए, उपाध्यक्ष श्री योगेश खूँटे बनाए गए,सचिव श्री मानश खूँटे बनाए गए,कोषाध्यक्ष श्री यशवंत खूँटे जी बनाए गए,सलाहकार श्री बिशन खूँटे जी बनाए गए,संयोजक श्री अवधेश खूँटे जी बनाए गए।*
सभी को पदाधिकारीयो ने एवम समस्त ग्राम कुरदा के निवासियों ने बधाई एवम सुभकामना दिया गया।
0 comments: