06 अगस्त 2025

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कविशरण वर्मा ( गवेल ) की कुशल नेतृत्व में जनपद कार्यालय का हो रहा प्रगति कायाकल्प।


 मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कविशरण वर्मा ( गवेल ) की कुशल नेतृत्व में जनपद कार्यालय का हो रहा प्रगति कायाकल्प।


मालखरौदा जनपद कार्यालय को पुरे जांजगीर सक्ति जिले प्रदेश में बेहतरीन जनपद बनाने का है प्रयास।



भूपेंद्र लहरे/ दैनिक सुघर गांव अख़बार - सह संपादक व 

Bxnews एवं मालखरौदा टाइम्स प्रधान संपादक


सक्ति/ जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत के नव नियुक्त जनपद अध्यक्ष कविशरण वर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद पंचायत कार्यालय का हो रहा कायाकल्प यह है बीजेपी शासन के सुशासन का महत्व जो हमने बनाया है हम ही सवारेंगे की नीति को बकायदा अमल में लाने में अग्रणी भूमिका जनपद अध्यक्ष कविशरण वर्मा के द्वारा हो रहा है,नव नियुक्त जनपद अध्यक्ष के कार्यालय को देखें तो बेहतरीन स्वरूप दिया जा चूका है जो काबिले तारीफ है जबकि पिछले कांग्रेसी कार्यकाल में जनपद अध्यक्ष का आफिस कबाड़ी लगता था यदि आज की स्थिति में कोई भी जनपद के अध्यक्ष की आफिस को देखेंगे तो तारीफ करने से रोक नही पाएंगे इसी तरह जनपद कार्यालय के पीछे एक अच्छा खासा मीटिंग हाल बनाया जा रहा है जिसके लिए 20 लाख रूपये का फंड से बनाया जा रहा है।

आपको बता दें ज़ब हमने जनपद अध्यक्ष से बात किए तो उन्होंने कहा अभी हम लोगों को पुरे टीम को लगभग लगभग 5 माह हो रहा है स्थापना हुए इससे पहले हमारा जनपद कार्यालय काफ़ी दयनीय स्थिति कबाड़ था, हमारा प्रयास यह रहेगा की हमारे जनपद में 81 पंचायत है और हम हमारे जनपद कार्यालय को एक भब्य स्वरूप देंगे क्योंकि हमारे जनपद में हर रोज लगभग सौ दो सौ लोगों का आवागम हैं क्योंकि यह हमारे सभी 81 पंचायतों का धरातल ह्रदय स्थल है इसके लिए हम बेहतर से बेहतरीन काम करेंगे एवं हमारे क्षेत्र के आम जनता के हर समस्या को अपने स्तर में ही समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे यह हमारा लक्ष्य है की हम हमारे जनपद को पुरे जांजगीर जिले में बेस्ट जनपद के रूप में बनाने का प्रयास रहेगा हमारे क्षेत्र के अंतिम ब्यक्ति तक शासन प्रशासन के जनकल्याणकारी योजनाओं जनहित के कामों को अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य हैं।



Share This

0 comments: