रायपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रायपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

13 सितंबर 2020

COVID -19  को राज्य आपदा घोषित करें सरकार  - अमित जोगी ।

COVID -19 को राज्य आपदा घोषित करें सरकार - अमित जोगी ।



COVID -19  को राज्य आपदा घोषित करें सरकार  - अमित


कोरोना से मृत परिवार को 10 लाख मुआवजा और आश्रितों को रोजगार देने की मांग- JCCJ


धारा 170 (ख) में संशोधन के बजाय राजस्व पुस्तक पत्रिका की धारा 6 में करें संशोधन।


राजस्व पुस्तक पत्रिका की धारा 6 (4)  में प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्ति को 4 लाख सहित, मृत पशु और नष्ट फसल के लिए भी है मुआवजा का प्रावधान।


रायपुर , छत्तीसगढ़ : दिनांक 13 सितंबर 2020, जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे और राज्य में कोरोना से बढ़ती मृत्यु दर को देखते हर हुए राज्य सरकार  तत्काल COVID-19 को राज्य आपदा घोषित करें और कोरोना वायरस के कारण अगर किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और आश्रितों को रोजगार  दिया जाए। इसके साथ ही कोरोना वायरस के रिलीफ ऑपरेशन में लगे कर्मचारियों की मौत पर भी सरकार की ओर से इतनी ही सहायता राशि और आश्रितों रोजगार दी जाए ।

अमित जोगी ने कहा राजस्व पुस्तक पत्रिका की धारा 6 (4) में प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्ति को 4 लाख रुपया आर्थिक सहायता का प्रावधान पहले ही है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से मृत पशु, नष्ट फसल आदि के लिए भी आर्थिक सहायता का प्रावधान है। ऐसे में सरकार को आदिवासियों की भूमि को गैर आदिवासियों को अन्तरण के लिए धारा 170 (ख) के संशोधन करने में दिलचस्पी दिखाने के बजाय इस वैश्विक महामारी से मृत परिवार को 10 लाख का प्रावधान करने के लिए राजस्व पुस्तक पत्रिका में संशोधन करने की आवश्यकता है।

 अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजो की संख्या लगभग 58 हजार प्रकरण, एक्टिव केस लगभग 31000 और कोरोना से मृतकों की संख्या 500 पार हो चुकी है । कोरोना मामले में छत्तीसगढ़ 8 वे स्थान में है तथा मृत्यु दर में छत्तीसगढ़ 15 वें स्थान में है। इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ को अन्य राज्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए बिहार जैसा राज्य कोरोना से मृत परिवार को 5 लाख रुपया प्रदान कर रहा है। उत्तरप्रदेश में 50 लाख का कोरोना योद्धा बीमा, राजस्थान में किसी भी सरकारी कर्मचारी की कोरोना से मृत्यु होने पर 50 लाख देने का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार , COVID- 19 को  राज्य आपदा घोषित कर तत्काल मृतक परिवार को 10 लाख रुपया प्रदान करें।

10 सितंबर 2020

छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं बल्कि गिरोह का राज चल रहा-j अमित जोगी

छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं बल्कि गिरोह का राज चल रहा-j अमित जोगी



छत्तीसगढ़ में क़ानून का नहीं बल्कि एक गिरोह का राज स्थापित हो चुका है जो उसके विरोध करने वालों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।इसका मेरा परिवार खुद भुक्तभोगी है।


अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे #चयनित_शिक्षक_अभ्यर्थियों के विरुद्ध बर्बरतापूर्ण कार्यवाही का संज्ञान महामहिम राज्यपाल महोदया और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को लेना चाहिए।क्या निहत्थे शिक्षक अभ्यर्थियों के ख़िलाफ़ रायपुर पुलिस का इस प्रकार लाठी बरसाना मानव अधिकार का उल्लंघन नहीं है? NHRC इस घटना का suo moto संज्ञान लेते हुए एक उच्च स्तरीय जाँच दल रायपुर भेजने की कृपा करें।छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र ख़तरे में है! इस सम्बंध में मैं खुद उन्हें अवगत कराऊँगा।

अगर उसके बाद भी माननीय मुख्यमंत्री जी कुछ नहीं करते हैं तो #शिक्षक_अभ्यर्थियों के विरुद्ध FIR रद्द करने के लिए CRPC की धारा 482 के अंतर्गत उच्च न्यायालय की शरण में जाना चाहिए।एक वकील होने के नाते शिक्षक अभ्यर्थियों के ख़िलाफ़ ग़ैर-क़ानूनी, बदले की भावना से की गई झूठी FIR रद्द करने और #शिक्षक_भर्ती_जल्दी_हो
में मैं हर सम्भव सहयोग करूँगा और एक भी शिक्षक_अभ्यर्थी के ऊपर आँच भी आने नहीं दूँगा- ये आपके मित्र अमित अजीत जोगी का वादा है।
#जय_छत्तीसगढ़!
#cgyuvakranti

08 सितंबर 2020

देशद्रोही चीनी कम्पनी को छत्तीसगढ़ में सरक्षण ,राज्य के साथ  राष्ट्र साथ धोखा ।

देशद्रोही चीनी कम्पनी को छत्तीसगढ़ में सरक्षण ,राज्य के साथ राष्ट्र साथ धोखा ।


देशद्रोही चीनी कंपनी को छत्तीसगढ़ में संरक्षण, राज्य के साथ राष्ट्र के साथ भी धोखा – अमित

रायपुर
- छत्तीसगढ़-चीनी नेक्सस क्या है?
-छत्तीसगढ़-चीनी नेक्सस से नक्सलवाद को कैसे बड़ावा मिल रहा है?
- राष्ट्रीय दलों के संरक्षण में छत्तीसगढ़ चीन का आर्थिक ग़ुलाम कैसे बन रहा है?
- प्रदेश की कम्पनियों में चीनी कंपनीयों की कैसी और कितनी भागीदारी हैं?
- छत्तीसगढ़वासियों के खून-पसीने का पैसा कैसे चीन की सेना तक पहुँचता है? 
- छत्तीसगढ़- चीनी नेक्सस पर केंद्र और राज्य सरकारों के क्यों अपनी आँखों में पट्टी बांध रखी है?

जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के अस्तित्व और अस्मिता से जुड़े इन 6 दक्ष प्राशनों का उत्तर देते हुए कहा कि-
1. गलवान घाटी में चीनी हमले के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन से संचालित टिकटोक जैसी 59 ऐप्स के ख़िलाफ़ कार्यवाही करी है। इसका देशवासी  स्वागत करते हैं।
2. भारत सरकार की मिनिस्ट्री ओफ़ कॉर्प्रॉट अफ़ेर्ज़ ने 18 अगस्त 2020 को चीन की PEOPLE LIBERATION ARMY से जुड़ी 7 कंपनीयों के नाम चिहांकित किए जो वर्तमान में भारत के स्ट्रटीजिक सेक्टर में सक्रिय हैं। अमरीका के स्टेट डिपार्टमेंट की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ये सभी कंपनियां भारत में व्यवसाय की आड़ में चीन के लिए जासूसी कर रही हैं। इस बात की पुष्टि चीनी सांसद द्वारा पारित Law of the PRC on National Defense के अनुच्छेद 7 में मिलती है जिसके अनुसार  *कोई भी संगठन या नागरिक कानून के अनुसार राज्य के खुफिया कार्यों का समर्थन, सहायता और सहयोग करेगा। राज्य ऐसे व्यक्तियों और संगठनों जो खुफिया कार्यों में सहायता, सहयोग करते हैं की रक्षा करेगा।*(Any organization or citizen shall support, assist and cooperate with the state intelligence work in accordance with the law. The state protects individuals and organizations that support, assist and cooperate with national intelligence work.)
3. चीन के ख़िलाफ़ एकजुठ होने की जगह दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दल एक दूसरे पर चीन के साथ  सांठगांठ के अरोप लगाते रहे है: कांग्रेस ने ‘चौकीदार चीनी है’ और भाजपा प्रवक्ता ने श्री राहुल गांधी पर ‘चीन का परम मित्र’ होने का आरोप लगाया है। राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के शोरगुल में सरकार ने PLA के लिए जासूसी में संलिप्त इन चीनी कम्पनियों और उनके भारतीय पार्टनरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करना तो दूर, उनकी जाँच-पड़ताल तक शुरू नहीं की है। कारण स्पष्ट दिखता है: इन 7 कम्पनियों ने अपने भारतीय पार्ट्नर्ज़ के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से  दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों को 2005 से लेकर आज तक ₹ 13000 करोड़ का चंदा  दिया है।
4. JCCJ सामान्यतः राष्ट्रीय मुद्दों पर बयान देने से बचता है लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ राज्य की सुरक्षा की बात आती है तो छत्तीसगढ़ का एकमात्र मान्यता प्राप्त राजनीतिक क्षेत्रीय दल के अध्यक्ष होने के नाते ये मेरा कर्तव्य है कि आपके माध्यम से में इन बातों का खुलासा करूँ। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरी भी गिनती देशद्रोहियों की श्रेणी में होगी।
5. डिफ़ेन्स न्यूज़ इंडिया में 28 अगस्त 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट ने मुझे चौंका दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना के लिए जासूसी कर रही कम्पनियों ने भारत में सबसे अधिक- USD 3000 मिल्यन से भी ज़्यादा का- निवेश छत्तीसगढ़ राज्य में स्टील, सिमेंट और ऊर्जा के क्षेत्र में किया है। मेरी जानकारी के अनुसार आज भी छत्तीसगढ़ में 113 चीनी नागरिक वर्क पर्मिट VISA पर प्रदेश में जासूसी का काम कर रहे हैं। अगर इन बातों की राज्य सरकार को जानकारी नहीं है, तो ये उसकी घोर लापरवाही मानी जा सकती है; किंतु अगर जानकारी होने के बाद भी वो कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, तो ये देशद्रोह नहीं तो क्या है?
6. छत्तीसगढ़-चीन नेक्सस की शुरुआत 10 दिसंबर 2005  से होती है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने चीन की राजधानी बीजिंग के शनग्रिला होटल में “जिंग-जिंग कैथे इंटरनेशनल ग्रुप कंपनी लिमिटेड” कंपनी के मालिकों से मुलाकात की थी जिसके बाद इस कंपनी ने BLACKSTONE ASIA DRAGON FUND के माध्यम से एक भारतीय कंपनी के साथ पार्टनर्शिप में छत्तीसगढ़ में 1000 करोड़ की DUCTILE PIPE बनाने की फैक्ट्री लगाई जिसका वार्षिक टर्नोवर ₹3000 करोड़ है। 2011 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने उत्तर बस्तर के घोर नक्सली क्षेत्र में उसे तीन लाख मैट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता की लोहे की खदान आबंटित की। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यहाँ ये माओवादियों और PLA के बीच मध्यस्था का काम भी करती है जिसका प्रमाण जनवरी 2014 में भारी मात्रा में नक्सलियों से बरामद चीनी हथियार हैं। इस कम्पनी का सबसे बड़ा ठेका धमतरी ज़िले के एक कांग्रेसी नेता और कांकेर ज़िले के एक भाजपा के नेता के पास है। अब तक ये कम्पनी छत्तीसगढ़ सरकार के लोक स्वास्थय यांत्रिकि और जल संसाधन विभाग को 30000 टन DUCTILE PIPE भी सप्लाई कर चुकी है।
7. 8 एप्रिल 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने चीन के ज़ेनझाऊ शहर के JW मैरीयट होटल में 7 चीनी कम्पनियों और छत्तीसगढ़ शासन के बीच  ₹16000 करोड़ के MoU करें हालाँकि अभी तक इनमें से ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ को छोड़ दे तो अधिकांश MoUs पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस मीटिंग के अधिकृत कार्य-विवरण के अनुसार चीनी सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष चीनी कम्पनियों ने मौरिशियस में विशेष ‘इन्वेस्टमेंट फ़ंड्ज़’ स्थापित करके उनके माध्यम से छत्तीसगढ़ में स्टील, सिमेंट और ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत भारतीय कम्पनियों में अपना निवेश बड़ाने का रणनीतिक निर्णय लिया था। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत और मौरिशियस के बीच डबल टैक्सेशन अवॉडन्स अग्रीमेंट (DTAA) लागू है जिसके अनुसार इन कम्पनियों को भारत की 60% की जगह केवल मौरिशियस में 3.1% दर के हिसाब से टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।
8. SEBI में जमा शेर होल्डिंग रिपोर्ट के सरसरी अध्ययन से पता चलता है कि Blackstone Gpv Capital Partners Mauritius V-Altd (Monnet), HsBc Global Investment Funds- Asia Ex Japan Equity Smaller Companies (ACC), The Indiaman Fund (Mauritius) Ltd. (JSW), Treeline Asia Master Fund, Macquarie Emerging Markets Asian Trading Ltd.  (Sterlite), Twin Star Holding (Vedanta), Europacific Growth Fund और Oppenheimer Developing Markets Fund (Ultratech और LafargeHolsim) के माध्यम से BAT (Baidu, Alibaba, TenCent), XinXing Cathay और Didi Chuxing जैसी चीनी आर्मी PLA से जुड़ी कम्पनियों ने छत्तीसगढ़ में USD 1 बिल्यन (₹76000 करोड़) का न केवल निवेश किया है बल्कि इन भारतीय कम्पनियों के कोरपोरेट स्ट्रक्चर में वोटिंग राइट्स हासिल करके उनपर अपना नियंत्रण भी ज़माना चालू कर दिया है।     
9. जिस प्रकार दुनिया को हिला देने वाली पनामा पेपर्स लीक कांड के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े थे और करोड़ो रुपया काला धन को कथित तौर पर विदेशी खातों में जमा किया गया था, उस से हज़ारों गुना ज़्यादा धन चीनी कम्पनियाँ औऱ उनके भारतीय पार्टनर छत्तीसगढ़ से लूटकर चीनी सेना के खातों में जमा कर रहे हैं- जिसका उपयोग चीन भारत के विरुद्ध लगातार कर रहा है। इसको रोकना हम सबका परम धर्म है।
10. केंद्र और राज्य सरकार, दोनों को सीमा में हमारे बहादुर जवानों की शहादत का सम्मान करते हुए ‘कम्भल ओड़ के घी खाने वाले’ इस देशद्रोही छत्तीसगढ़–चीनी नेक्सस के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ को चीन की ग़ुलामी करने से बचाया जा सके।
11. छत्तीसगढ़-चीनी नेक्सस की जानकारी मैं SEBI और NIA को यथोचित कार्यवाही के लिए भी भेज रहा हूँ।

जय छत्तीसगढ़! जय भारत!

अमित जोगी
अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
8 सितम्बर 2020

07 सितंबर 2020

किस पार्टी का अस्तित्व खतरे में है यह जग जाहिर है मंत्री जय सिहं अग्रवाल महोदय।

किस पार्टी का अस्तित्व खतरे में है यह जग जाहिर है मंत्री जय सिहं अग्रवाल महोदय।



किस पार्टी का अस्तित्व संकट में पूरा देश जानता है ? - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 


जिसके घर शीशे के होते है उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) -मंत्री जय सिंह अग्रवाल का बयान, सत्ता के नशे में चूर होने वाला बयान-काँग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी भाजपा से ज्यादा जोगी कांग्रेस से भय-सत्ता से जीतेगी सद्भावना और मानवता 


 रायपुर, छत्तीसगढ़ , दिनांक 6 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल के द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अस्तित्व को संकट में होना के बयान की कड़ी प्रतिक्रिया और ईट का जवाब पत्थर से देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानु नायक ने कहा जो "जैसा होता है वह दूसरों के बारे में वैसा ही सोचता है" आज किस पार्टी का अस्तित्व संकट में है वह पूरा देश जानता है ? किस पार्टी की किरकिरी आज देश भर में हो रही है ?  किस पार्टी के सैकड़ो राष्ट्रीय नेता अपने हाई कमान  में खड़े होकर पार्टी छोड़ने को तैयार है ? यह कहने की जरूरत नहीं है। भगवानु नायक ने कहा  "जिनके घर खुद शीशे के होते हैं उन्हें दूसरे के घर में पत्थर नहीं फेंकना चाहिए " ।

भगवानु नायक ने कहा सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने जोगो कांग्रेस के अस्तित्व को संकट होना बताया है यह अहंकार उन्हें ले डूबेगा  क्योंकि सत्ता से सद्भावना और मानवता जीतेगी।


भगवानू नायक
प्रवक्ता
जेसीसी (जे)
अमित अजित जोगी जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष का छग सरकार को महत्त्वपूर्ण सुझाव।

अमित अजित जोगी जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष का छग सरकार को महत्त्वपूर्ण सुझाव।

अमित जोगी जेसीसी जे प्रदेश अध्यक्ष का छग सरकार को उचित सुझाव।

रायपुर-
छत्तीसगढ़ में 80% ICU बिस्तर, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केर डॉक्टर निजी अस्पतालों में हैं। सरकारी अस्पतालों के भरोसे मात्र 20% लोगों का ही इलाज हो सकता है। सरकार ने अपनी इस बेहद सीमित क्षमता को बड़ाने के लिए विगत 3 महीनों में कोई ठोस कदम नहीं लिए। कल सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को उपचार के वास्तविक खर्चे (ऐक्चूअल कोस्ट) से आधे से भी कम दरों में लोगों का इलाज करने का फ़रमान जारी कर दिया जिसका ये नतीजा है कि आज से उन्होंने गरीब और बिना बीमा वाले मरीज़ों के उपचार के लिए अपने दरवाज़े बंद कर दिए हैं और कई मरीज़ों को तो बीमारी की अवस्था में ही डिस्चार्ज करने के लिए विवश हो गए हैं। ये लोग अब कहाँ जाएँगे? महामारी की विस्फोटक स्थिति को क़ाबू करने के लिए सरकार अपना आदेश वापस ले और सभी राशन कार्ड धारी COVID-19 मरीज़ों का  प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का सम्पूर्ण खर्चा स्वयं वहन करने का ऐलान करे। क्योंकि हक़ीक़त यह है कि छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों की भागीदारी के बिना यूनिवर्सल हेल्थ केर और कोरोना की जंग जीतना असम्भव हैं।

24 अगस्त 2020

अमित जोगी जी का उपवास का आज दूसरा दिन ,अपने विधायक पेंशन नही लेने का किया ऐलान।

अमित जोगी जी का उपवास का आज दूसरा दिन ,अपने विधायक पेंशन नही लेने का किया ऐलान।


रायपुर :-

अमित जोगी का उपवास आज भी जारी, पेन्शन नहीं लेने का ऐलान

उपवास के दूसरे दिन अमित जोगी ने बेरोज़गारों और कर्मचारियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने की घोषणा करी


(24.08.2020) JCCJ अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने अपने उपवास के दूसरे दिन कहा कि पूर्ववती सरकार द्वारा मार्च 2016 में विधायक वेतन वृद्धि के प्रस्ताव का मैंने विधायक की हैसियत से पुरजोर विरोध किया था। इस बाबत मैंने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी को पत्र लिख कर पूरे विषय से अवगत भी करवाया था। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष से मैंने इस बाबत विधानसभा में चर्चा करवाए जाने का भी अनुरोध किया था। मेरा मानना था कि जिस समय हमारा प्रदेश भीषण सूखे की समस्या से जूझ रहा है उस समय सरकार का विधायकों की वेतन वृद्धि करना उनकी मंशा ‘अन्नदाता सुखी भवः’ के विपरीत ‘विधायक सुखी भवः’ था। अप्रैल 2016 से लागू की हुई वेतन वृद्धि को मैंने कभी स्वीकार नहीं किया बल्कि उस राशि से जरूरतमंदों की सहायता की।

अमित ने बताया कि 2018 के चुनाव उपरांत प्राप्त होने वाली पूर्व विधायकों की पेंशन राशि भी अभी हाल ही में बेरोजगारी से त्रस्त होकर आत्महत्या करने वाले स्वर्गीय श्री हरदेव सिन्हा के परिवार को भी मैंने पेंशन की राशि दी थी। राज्य सरकार ने हालिया कैबिनेट बैठक में विधायक पेंशन निधि बढ़ने की घोषणा करी है।

अमित जोगी ने ऐलान किया कि जब तक हमारे बेरोज़गार नौजवानों को राज्य सरकार नौकरी नहीं देती, अनियमित कर्मचारी साथियों का नियमितिरण नहीं करती, तब तक मेरे लिए विधायक पेंशन लेना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। इसलिए मैं यह घोषणा करता हूँ कि अपने बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को न्याय मिलने तक मैं पेंशन  नहीं लूंगा।

भगवानु नायक
प्रवक्ता- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

16 अगस्त 2020

मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को अनियमित कर्मचारी के लिए किसी भी प्रकार कोई घोषणा नही करने से फिर छले गये अनियमित कर्मचारी।

मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को अनियमित कर्मचारी के लिए किसी भी प्रकार कोई घोषणा नही करने से फिर छले गये अनियमित कर्मचारी।


मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को अनियमित कर्मचारी के लिए किसी प्रकार घोषणा नहीं करने से फिर छले गए अनियमित कर्मचारी


महासंघ अपनी 5 सूत्रीय मांगों यथा नियमितीकरण, विगत 4-5 वर्षों से निकाले गए अनियमित कर्मचारियों को बहाल करने, छटनी न किये जाने, शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा को पुर्णतः समाप्त कर कर्मचारियों का समायोजन करने, अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने तथा 15 अनियमित कर्मचारियों पर न्यायालय में चल रही मुकदमें को वापस लेने को लेकर निरंतर संघर्षरत है|

उल्लेखनीय है माननीय मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिवस में हमें नियमित करने का वादा किया | वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा  वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में  अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है, तथा दिनांक 14.02.2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही  परन्तु आज भी हम अनियमित है|

तारकेश्वर साहू उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार का ध्यान एक बार फिर आकृष्ट करने हेतु प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों द्वारा 23 जुलाई को फेसबुक के माध्यम से वर्चुअल रैली, जिसमे 15 पदाधिकारियों ने पूरी सक्षमता के अपनी बात रखी तथा 50000 से अधिक साथियों ने प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलत हुए| रक्षाबंधन पर्व पर 3 अगस्त के पूर्व 3000 से अधिक अनियमित बहनों द्वारा राखी भेज कर, 12 अगस्त को ट्वीटर के माध्यम से 10000 से अधिक ट्विट कर किया|

रवि गडपाले महासचिव ने कहा की सरकार प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही एवं वादे के विपरीत छटनी/सीधी भर्ती निरंतर कर रही है| वादे के विपरित माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किसी प्रकार का प्रावधान/घोषणा नहीं करने से प्रदेश के अनियमित कर्मचारी/अधिकारी काफी निराश एवं आहात है तथा सरकार के इस कृत्य आक्रोशित है| शीघ्र ही महासंघ कांग्रेस के विधायकों से मिलकर वादे को याद दिलाया जायेगा तथा आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से अपील है कि प्रदेश के अनियमित कर्मचारी/अधिकारीयों के मांगो को शीघ्र पूर्ण करने हेतु घोषणा करें अन्यथा लाखों अनियमित कर्मचारी सड़क पर उतरने बाध्य होंगें|

(गोपाल प्रसाद साहू)
प्रांतीय संयोजक

12 अगस्त 2020

नया रायपुर में गुरु बालक दास जी की प्रतिमा स्थापित किया गया।

नया रायपुर में गुरु बालक दास जी की प्रतिमा स्थापित किया गया।


नया रायपुर में गुरु बालकदास जी की प्रतिमा स्थापित


गुरु बालक दास जी के जन्म जयंती के अवसर पर परसदा 5 सोंठ नया रायपुर में गुरु बालक दास जी के आदमकद प्रतिमा स्थापित हुआ सौभाग्य के साथ प्रतिमा अनावरण श्री दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ,श्री टिकेंद्र बघेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज श्री शुशील जांगड़े कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यूथ प्रदेश महासचिव श्री हरीश कुर्रे ,श्री भूपेंद्र घृतलहरे संभाग अध्यक्ष रायपुर श्री पन्ना लाल नवरंग श्री उपेंद्र  भारती श्री  ऋषि बारले के श्री कुलदीप मार्कण्डेय  श्री जयवर्धन बघेल श्री युवराज टंडन श्री थानेश्वर मिरी श्री दर्शन मिरी कर कमलो  से किया गया !  श्री टिकेंद्र बघेल एवं श्री शुशील जांगड़े ने गुरु बालक दास जी के सतनाम आंदोलन एवं आदर्शो पर प्रकाश डालें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी  उपस्थित थे