जिला-जांजगीर-चांपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला-जांजगीर-चांपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

03 सितंबर 2020

सितम्बर माह की प्रमुख कृषि कार्य डॉ. चन्द्रशेखर खरे जी कृषि वैज्ञानिक का सलाह।

सितम्बर माह की प्रमुख कृषि कार्य डॉ. चन्द्रशेखर खरे जी कृषि वैज्ञानिक का सलाह।



सितम्बर माह के प्रमुख कृषि कार्य डॉ. चंद्रशेखर खरे जी कृषि वैज्ञानिक ।



:संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-

(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे''की स्मृति मे)

कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे(सस्यविज्ञान) एवं चंद्रमणिदेव, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/09/2020 सितम्बर माह के प्रमुख कृषि कार्य...
1.धान फसल नाही लगा पाने की स्थिति में कुलथी, रामतिल,मुंग,उड़द,टोरिया,मक्का,सूरजमुखी सब्जी एवं चारे वाली फसलो की बुवाई करें.
2.धान फसल पर पीला ताना छेदक किट के वयस्क दिखाई देने पर फसल का निरीक्षण कार ताना छेदक के अंडा समूह को एकत्रा कार नष्ट करें तथा डेड हार्ट सुखी पट्टी पत्तियो को खीचकार निकल देवें.

3.धान के फसल मे झुलसा रोग के लक्षण नावआकर के धब्बे के रूप में दिखते ही ट्राइसायकलजोल 0.6 ग्राम/लीटर पानी का छिड़काव करें.

4.धान मे ताना छेदक किट की निगरानी हेतु फेरोमेन ट्रॅप 12 नाग प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें.

5.उच्चहन धान की खेतो को निंदा मुक्त रखें एवं बारिश होने पर नत्रजन उर्वरक का छिड़काव करें.

6.धान मे जीवाणु जनित झुलसा रोग के लक्षण दिखाई देने पर यदि पानी उपलब्ध हो तो खेत से पानी निकालकर 3 से 4 दीं तक खुला रखें तथा 25 किलो पोटॅश प्रति हे. की दर से छिड़काव करें.

7.अदरक एवं हल्दी की फसलो में हल्की मिट्टी चढ़ा कार दूसरी बार पलवार करें.

8. आम फलां की समाप्ति के पश्चात रोग ग्रस्त शाखाओ की हल्की चटाई कार्य शीघ्र करें.

9. शिमला मिर्च की रोपाई का कार्य करें.

10. खरीफ प्याज की रोपाई खेत मे करें.

11. रबी फसल की बुवाई हेतु बीज की व्यवस्था करें.

12. शरद ऋतु के एक वर्षीय पौधो हेतु नर्सरी तैयार अवश्य करें.
13. क्राप डाक्टर और आई.एफ.सी एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.

कृषक जनहित मे प्रसारित ...
चंद्रशेखर खरे,कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).8770414150
धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान
सुमनशेखर खरे,समाज सेविका.7410139918
---------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि,पशुपालन विभाग से संपर्क करे...

28 मई 2020

नव पदस्थ कलेक्टर यशवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

नव पदस्थ कलेक्टर यशवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

ब्रेकिंग,

नव पदस्थ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण,

जांजगीर-चांपा 28 मई 2020/

 जांजगीर-चांपा  जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज पूर्वाह्न में   जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर का   पदभार ग्रहण किया। उन्होंने  यहां पूर्व में पदस्थ कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक से जिले के कलेक्टर का प्रभार प्राप्त किया।
श्री यशवंत कुमार ‌राज्य शासन के स्थानांतरण आदेश से रायगढ़ से जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर के पद पर कार्यरत श्री जनक प्रसाद पाठक का आयुक्त भू-अभिलेख के पद पर जांजगीर चांपा से रायपुर स्थानांतरण किया गया है।
इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर ने अपने कक्ष में उपस्थित सभी प्रशासनिक और जिला स्तरीय अधिकारियों से क्रमबद्ध उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से उनके विभागीय कामकाज की संक्षिप्त जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम,जिले के सभी एस डी एम,
अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे हैं


23 मई 2020

जांजगीर चाम्पा जिला के तेज तर्रार कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कुरदा मालखरौदा निवासी,,राज सोनी ,,आईटी सेल,,जांजगीर लोकसभा का सचिव बनाये गए,,,,

जांजगीर चाम्पा जिला के तेज तर्रार कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कुरदा मालखरौदा निवासी,,राज सोनी ,,आईटी सेल,,जांजगीर लोकसभा का सचिव बनाये गए,,,,



  मालखरौदा ब्लॉक के अधिनस्त ग्राम पंचायत कुरदा निवासी तेज तर्रार युवा मिलनसार काग्रेस के निष्ठा वान सिपाही राज सोनी को जांजगीर लोक सभा के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुशल कश्यप ने अखिल भारतीय कांग्रेस आई के,,,आईटी सेल अध्यक्ष रोहन गुप्ता के दिशानिर्देश व रुचिरा चतुर्वेदी प्रभारी छ, ग,तथा छतीसगढ़ आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन वीस्सा के मार्गदर्शन में ,,जांजगीर लोकसभा के आईटी सेल में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है,,,,
  इनकी नियुक्ति में बधाई देने वालो की ताता लगा हुआ है,, जिसमे जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने भी इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है,,,

30 अप्रैल 2020

काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा

काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा

*हसौद,,*

*काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा*

*छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुखिया भूपेश बघेल जी के निर्देश का पालन करते हुए जांजगीर जिला काँग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी सोसल डिस्टेंस(समाजिक दूरी) का परिपालन करते हुए लगातार इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी से जूझ रहे लोगों के बीच पहुँच कर उनके मूलभूत जरूरत की आवश्यक वस्तुओं को जनता तक पहुँचा रहे है,यदि कोई व्यक्ति जिले से बाहर अन्य राज्यों में किसी कारणवस बाहर कमाने-खाने के उद्देश्य से गए है तो उनके लिए त्वरित तत्परता से राज्य शासन को सूचनार्थ कर भोजन जैसे बुनियादी सुविधा को मुहैया करा रहे है,मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों के हाल-चाल जानने पहुंच रहे है,मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहें है व असहाय निर्धन लोगों को राशन समान वितरण कर रहें है ऐसे स्थानों पर वे सोसल डिस्टेंसिंग को पूरी रीति-नीति के साथ अपना रहे हैं ह।।*

*संकट की इस घड़ी में जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में ननकी तालाब का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों से मिलने करही पहुंचे इसके बाद देवरीमठ,धमनी व हसौद जैसे स्थानों पर पहुंच कर मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों का हाल-चाल जाना साथ ही मास्क वितरण भी किये,सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किये इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव,पंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा हर गाँव के पलायन किये प्रवासी मजदूरों के लिए भी कई आवेदनों को निराकृत करने का भी आस्वासन दिये ग्राम पंचायत हसौद में जरूरत मन्द व्यक्तियों को राशन समान वितरण कर निरीक्षण दौरा कार्यक्रम समाप्त किये।*

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जांजगीर लोकसभा पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी रविशेखर भारद्वाज,काँग्रेस अनु.जाति प्रदेश सचिव राइसकिंग खूँटे, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि-अनिल रत्थूराम चंद्रा,ब्लाक काँग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू,पूर्व काँग्रेस जिला पंचायत प्रत्याशी तोशिबा आनंद लायन,ब्लाक उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,कीरित कश्यप, सम्मेलाल कश्यप,विजय चंद्रा,जगत कुर्रे,इस्माईल खान,लखन चंद्रा,दुजराम साहू,अभिषेख स्वर्णकार,छोटुदास महंत,योगेंद्र नारंग,दसरथ कर्ष,मुकेश कहरा,दयानिधि देवांगन,सहसराम धिरहे,अमित आदित्य,इंग्लैंश कुमार उपस्थित रहे।।।*

03 अप्रैल 2020

ब्रेकिंग न्यूज,

*फेसबुक पर जातिगत टिप्पड़ी करने वाले भोलाराम कश्यप के ऊपर हुआ हसौद थाने में एफ आई आर दर्ज,हिंसा भड़काने का किया जा रहा प्रयास*

जैजैपुर के हसौद थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत माल्दा निवासी भोलाराम कश्यप द्वारा अपने फेसबुक आईडी में सतनामियों को जातिगत भेदभाव और गलत टिप्पड़ी की जा रही है जहाँ देश इस वक्त कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं फेसबुक पर हिंसा भड़काने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं ऐसे ब्यक्तियो पर क़ानूनी लगाम लगाना अतिआवश्यक हो गया है जैजैपुर प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज दिनांक 03 मार्च को हसौद थाने पहुँचकर भोलाराम कश्यप के ऊपर sc,st एक्ट के तहत एफ आई आर किये गए हैं और उक्त ब्यक्ति के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की निवेदन किया गया है यदि उक्त अपराधी के ऊपर जल्द कार्यवाही नही किये गए तो समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है,

भूमि एक्सप्रेस न्यूज छग

28 मार्च 2020

जांजगीर :-

*जिला कलेक्टर का निर्देश आवश्यक सामग्रियों की दुकानों के  खुलने व बंद करने की समयावधि  की अवहेलना पर होगी कार्यवाही*

जांजगीर चांपा 28 मार्च 2020 को
जिला  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक की अध्यक्षता में आज कोर कमेटी की बैठक में कहा  कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। निषेधाज्ञा के दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए समय  अवधि निर्धारित है। प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किराना, पेट्रोल पंप, डेयरी, सब्जी दुकान के लिए दोपहर 12 बजे  से शाम 6 बजे का समय निर्धारित है।

गावों में रास्ता रोकने बनाई गई
बाधाओं को तत्काल हटवाने के दिए निर्देश -ताकि राहत कार्य में लगे कर्मचारियों को आने जाने में कोई असुविधा न हो

 कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका से कहा कि गांव वालों से अपील कर रास्ता रोकने के लिए बनाए गए बेरिकेड्स बाधाओं को तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। जरूरी काम से आने-जाने वालों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आवागमन को सुचारू बनाएं ताकि लाकडाऊन की स्थिति में प्रशासनिक, विभागीय कामकाज में कोई अवरोध पैदा न होने पाएं