सितम्बर माह के प्रमुख कृषि कार्य डॉ. चंद्रशेखर खरे जी कृषि वैज्ञानिक ।
:संयुक्त जन जागरूकता अभियान::-
(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे''की स्मृति मे)
कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे(सस्यविज्ञान) एवं चंद्रमणिदेव, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/09/2020 सितम्बर माह के प्रमुख कृषि कार्य...1.धान फसल नाही लगा पाने की स्थिति में कुलथी, रामतिल,मुंग,उड़द,टोरिया,मक्का,सूरजमुखी सब्जी एवं चारे वाली फसलो की बुवाई करें.
2.धान फसल पर पीला ताना छेदक किट के वयस्क दिखाई देने पर फसल का निरीक्षण कार ताना छेदक के अंडा समूह को एकत्रा कार नष्ट करें तथा डेड हार्ट सुखी पट्टी पत्तियो को खीचकार निकल देवें.
3.धान के फसल मे झुलसा रोग के लक्षण नावआकर के धब्बे के रूप में दिखते ही ट्राइसायकलजोल 0.6 ग्राम/लीटर पानी का छिड़काव करें.
4.धान मे ताना छेदक किट की निगरानी हेतु फेरोमेन ट्रॅप 12 नाग प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें.
5.उच्चहन धान की खेतो को निंदा मुक्त रखें एवं बारिश होने पर नत्रजन उर्वरक का छिड़काव करें.
6.धान मे जीवाणु जनित झुलसा रोग के लक्षण दिखाई देने पर यदि पानी उपलब्ध हो तो खेत से पानी निकालकर 3 से 4 दीं तक खुला रखें तथा 25 किलो पोटॅश प्रति हे. की दर से छिड़काव करें.
7.अदरक एवं हल्दी की फसलो में हल्की मिट्टी चढ़ा कार दूसरी बार पलवार करें.
8. आम फलां की समाप्ति के पश्चात रोग ग्रस्त शाखाओ की हल्की चटाई कार्य शीघ्र करें.
9. शिमला मिर्च की रोपाई का कार्य करें.
10. खरीफ प्याज की रोपाई खेत मे करें.
11. रबी फसल की बुवाई हेतु बीज की व्यवस्था करें.
12. शरद ऋतु के एक वर्षीय पौधो हेतु नर्सरी तैयार अवश्य करें.
13. क्राप डाक्टर और आई.एफ.सी एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.
कृषक जनहित मे प्रसारित ...
चंद्रशेखर खरे,कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).8770414150
धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,
संयुक्त जन जागरूकता अभियान
सुमनशेखर खरे,समाज सेविका.7410139918
---------------------------------------