मालखरौदा ब्लॉक के अधिनस्त ग्राम पंचायत कुरदा निवासी तेज तर्रार युवा मिलनसार काग्रेस के निष्ठा वान सिपाही राज सोनी को जांजगीर लोक सभा के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुशल कश्यप ने अखिल भारतीय कांग्रेस आई के,,,आईटी सेल अध्यक्ष रोहन गुप्ता के दिशानिर्देश व रुचिरा चतुर्वेदी प्रभारी छ, ग,तथा छतीसगढ़ आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन वीस्सा के मार्गदर्शन में ,,जांजगीर लोकसभा के आईटी सेल में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है,,,,
इनकी नियुक्ति में बधाई देने वालो की ताता लगा हुआ है,, जिसमे जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने भी इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है,,,
Categories:
क्राइम रिपोर्ट
जिला-जांजगीर-चांपा
News
0 comments: