ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति बप्पा,उपसरपंच के घर विराजे गणपति बप्पा।
मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत भडोरा उपसरपंच द्वारा अपने निवास स्थान पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित किया गया है, जिसमें भक्तो ने उपवास रख कर पूजा अर्चना करते हुए भगवान श्री गणेश जी की आशीर्वाद प्राप्त किये जिसमें उपसरपंच देवमति चुलबुल श्रीवास,पंच वार्ड क्रमांक 04 से बबली जायसवाल,सुनीता रघुनाथ जायसवाल,ब्यास पंडित जगदीश तिवारी सहित भक्तों ने भगवान श्री गणेश जी की आरती वंदना की गई,इसी तरह से ग्राम भडोरा के तीन जगह गणपति स्थापना की गई है, 1 उपसरपंच के निज निवास पर,2 महंत मुहल्ला में युवा समितियों के द्वारा रखा गया है,एवं 3 भद्रीपारा मुहल्ला में युवाओं द्वारा गणपति स्थापना किया गया है।
मालखरौदा से ब्यूरो रिपोर्ट।
Categories:
मालखरौदा
0 comments: