मालखरौदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मालखरौदा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

08 सितंबर 2020

 जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुंच मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।

जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुंच मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।



जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुँच मार्ग सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे जनपद पंचायत के अधिकारी , एक दिन के मीडिया में खबर चलने का असर हुआ।


मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा से बड़े रबेली पहुँच मार्ग सड़क बारिस की वजह से टूटकर बह जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी दिक्कत हो रही है जिसे लेकर ग्रामवासियो ने खुद बनाने के लिये उतर गए क्योकि पंचायत द्वारा 15 दिन दिन बीत जाने पर कोई उचित निर्णय नहीँ किये गए तो ग्रामीण खुद टूटे हुये सड़क को बनाने लगे जिसमे स्कूली बच्चे भी काम करने लगे थे जिसको लेकर भूमि एक्सप्रेस न्यूज के द्वारा खबर चलाया गया तो शासन प्रशासन हड़कम्प में आई जनपद पंचायत मालखरौदा के अधिकारी SDO (RES) G.R.आरमो साहब निरीक्षण करने पँहुचे ,एवं उन्होंने यथास्थिति का जायज़ा लिये और 20 लाख रूपये की लागत से पुल बनवाने की बात कही गई है,जिसमें बीडीसी सभापति भुवन राम जायसवाल का अहम भूमिका रहा है,यह निरीक्षण हुआ है जो हमारे चैनल भूमि एक्सप्रेस न्यूज के खबर का असर है जो शासन तुरंत एक दिन के खबर के बाद हड़कम्प आ गई और जल्द से जल्द 20 लाख रूपये से पुल बनवाने का आश्वासन दिया गया है।


                       G.R.आर्मो
                 एस.डी.ओ.आर.ई.एस
              जनपद पंचायत मालखरौदा
ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा से बड़े रबेली,पहुँच मार्ग करिया बहरा रोड बारिस से टूटकर बह गया है,जिसकी जानकारी हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है तो इसकी निरीक्षण करने आये हैं और इस टूटे हुए  सड़क मार्ग को 20 लाख रुपए की लागत से पुल पुलिया बनाया जाएगा।

23 अगस्त 2020

ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति गजानन ।

ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति गजानन ।

ग्राम भडोरा में तीन जगह विराजे गणपति बप्पा,उपसरपंच के घर विराजे गणपति बप्पा।


मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत भडोरा उपसरपंच  द्वारा अपने निवास स्थान पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित किया गया है, जिसमें भक्तो ने उपवास रख कर पूजा अर्चना करते हुए भगवान श्री गणेश जी की आशीर्वाद प्राप्त किये जिसमें उपसरपंच देवमति चुलबुल श्रीवास,पंच वार्ड क्रमांक 04 से बबली जायसवाल,सुनीता रघुनाथ जायसवाल,ब्यास पंडित जगदीश तिवारी सहित भक्तों ने भगवान श्री गणेश जी की आरती वंदना की गई,इसी तरह से ग्राम भडोरा के तीन जगह गणपति स्थापना की गई है, 1 उपसरपंच के निज निवास पर,2 महंत मुहल्ला में युवा समितियों के द्वारा रखा गया है,एवं 3 भद्रीपारा मुहल्ला में युवाओं द्वारा गणपति स्थापना किया गया है।


मालखरौदा से ब्यूरो रिपोर्ट।

18 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को मनमानी ढंग से बनाये जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को मनमानी ढंग से बनाये जा रहे हैं।


बड़ी खबर मालखरौदा क्षेत्र :-

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को बनाएं जा रहे हैं


 ग्रामसभा में प्रस्ताव कर बनाएं गये अध्यक्ष को नही स्वीकार किया जा रहा कांग्रेस सरकार के द्वारा,अपने चहेतों को बना रहे हैं फर्जी तरीके से अध्यक्ष।

ग्राम पंचायत बड़े सीपत ने की कलेक्टर से उचित कार्यवाही करने की मांग।

जिला जांजगीर चाम्पा के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े सीपत में गौठान समिति के वर्तमान अध्यक्ष बना है जिसे कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाया गया है,ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से जिन चार ब्यक्ति उम्मीदवार हुए वह यह है
 (1) राम कुमार यादव,(2)श्यामलाल यादव,(3)रेवतीनाथ साहू,
(4) श्रीमती हेमा साहू को *ग्राम सभा में प्रस्ताव किया गया था जिसमें राम कुमार यादव को सभी प्रत्याशियों अधिक वोट मिले एवं सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर योग्य पाया गया उनमे से किसी को न मानते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा 5 वें ब्यक्ति अपने चहेते संतोष साहू को गौठान समिति के अध्यक्ष  मनमानी तरीके से सत्ता के नशे में चूर होकर बना दिया गया है,यहाँ पंचायत के कार्यवाही का कोई महत्व नहीं दिया गया है,जिससे ग्राम पंचायत ने काग्रेस के नीति नियत से बनाए गए अध्यक्ष पर आपत्ति जताई है क्योंकि इस तरह गलत और फर्जी तरीके से अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर काग्रेस सरकार की नीति नियत की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर जांजगीर को लिखित शिकायत किये गये है,एक ओर शासन प्रशासन ग्राम पंचायतों को आदेश जारी करते हैं कि गौठान समिति अध्यक्ष के लिये ग्राम पंचायत ग्राम सभा के माध्यम से 4 लोगो का नाम प्रस्ताव करके भेजे और जब पंचायत अपने ग्रामसभा में 4 लोगो का नाम चयन कर शासन के पास भेजते हैं तो वही कांग्रेस सरकार पंचायत के भेजे गए उन लोगो को चयन नही करता बल्कि फर्जी तरीके से अपने चहेते ब्यक्तियों को ही गौठान समिति अध्यक्ष बना देते हैं, यह कांग्रेस शासन की नीतिनियत समझ से परे है,इस तरह के संतोष साहू जिसके नाम वोटर लिस्ट में भी नही है गलत तरीके से बनाये गए अध्यक्ष है जिसे हटाकर ग्राम* पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास करके चुने गए ब्यक्ति राम कुमार यादव को ही गौठान समिति के अध्यक्ष रखने के लिये कलेक्टर जांजगीर को उचित कार्यवाही करने की मांग किये गए हैं।

मालखरौदा से जिला ब्यूरो मोहरसाय लहरे की खास खबर

14 अगस्त 2020

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व् विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे।

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व् विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे।

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व् विधायक प्रस्तिनिधि देवा लहरे ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ग्राम पंचायत भडोरा के जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चंद्रा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत भडोरा के जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चंद्रा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत भडोरा के जन प्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।