18 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को मनमानी ढंग से बनाये जा रहे हैं।


बड़ी खबर मालखरौदा क्षेत्र :-

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के नीतिनियत पर उठ रहे हैं सवाल,गौठान समिति के अध्यक्ष अपने चहेतों को बनाएं जा रहे हैं


 ग्रामसभा में प्रस्ताव कर बनाएं गये अध्यक्ष को नही स्वीकार किया जा रहा कांग्रेस सरकार के द्वारा,अपने चहेतों को बना रहे हैं फर्जी तरीके से अध्यक्ष।

ग्राम पंचायत बड़े सीपत ने की कलेक्टर से उचित कार्यवाही करने की मांग।

जिला जांजगीर चाम्पा के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े सीपत में गौठान समिति के वर्तमान अध्यक्ष बना है जिसे कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाया गया है,ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से जिन चार ब्यक्ति उम्मीदवार हुए वह यह है
 (1) राम कुमार यादव,(2)श्यामलाल यादव,(3)रेवतीनाथ साहू,
(4) श्रीमती हेमा साहू को *ग्राम सभा में प्रस्ताव किया गया था जिसमें राम कुमार यादव को सभी प्रत्याशियों अधिक वोट मिले एवं सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर योग्य पाया गया उनमे से किसी को न मानते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा 5 वें ब्यक्ति अपने चहेते संतोष साहू को गौठान समिति के अध्यक्ष  मनमानी तरीके से सत्ता के नशे में चूर होकर बना दिया गया है,यहाँ पंचायत के कार्यवाही का कोई महत्व नहीं दिया गया है,जिससे ग्राम पंचायत ने काग्रेस के नीति नियत से बनाए गए अध्यक्ष पर आपत्ति जताई है क्योंकि इस तरह गलत और फर्जी तरीके से अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर काग्रेस सरकार की नीति नियत की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर जांजगीर को लिखित शिकायत किये गये है,एक ओर शासन प्रशासन ग्राम पंचायतों को आदेश जारी करते हैं कि गौठान समिति अध्यक्ष के लिये ग्राम पंचायत ग्राम सभा के माध्यम से 4 लोगो का नाम प्रस्ताव करके भेजे और जब पंचायत अपने ग्रामसभा में 4 लोगो का नाम चयन कर शासन के पास भेजते हैं तो वही कांग्रेस सरकार पंचायत के भेजे गए उन लोगो को चयन नही करता बल्कि फर्जी तरीके से अपने चहेते ब्यक्तियों को ही गौठान समिति अध्यक्ष बना देते हैं, यह कांग्रेस शासन की नीतिनियत समझ से परे है,इस तरह के संतोष साहू जिसके नाम वोटर लिस्ट में भी नही है गलत तरीके से बनाये गए अध्यक्ष है जिसे हटाकर ग्राम* पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास करके चुने गए ब्यक्ति राम कुमार यादव को ही गौठान समिति के अध्यक्ष रखने के लिये कलेक्टर जांजगीर को उचित कार्यवाही करने की मांग किये गए हैं।

मालखरौदा से जिला ब्यूरो मोहरसाय लहरे की खास खबर


Share This

0 comments: