राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

06 अगस्त 2020

अजित जोगी जाति प्रकरण में उनके परिवार पक्षकार बनाएं जाने पर सरकार की आपत्ति।

अजित जोगी जाति प्रकरण में उनके परिवार पक्षकार बनाएं जाने पर सरकार की आपत्ति।

अजीत जोगी जाति प्रकरण में उनके परिवार पक्षकार बनाए जाने पर सरकार की आपत्ति पर JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी की प्रक्रिया !


स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के जाति प्रकरण में उनके स्वर्गवास के उपरांत उनकी पत्नी और पुत्र को पक्षकार बनाए जाने पर राज्य सरकार की आपत्ति और विरोध पर JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते ट्वीट करके कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी जी अपनी जाति के सम्मान की लड़ाई उच्च न्यायालय में लड़ रहे थे। उनकी ये लड़ाई मेरी माँ और मैंने जारी रखने का आवेदन किया है। समझ से परे है कि इसमें भी किसी को क्या आपत्ति हो सकती है? 


अमित जोगी ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि वो हमें न्यायालय और चुनाव के मैदान में अपना पक्ष रखने से ही वंचित कर सकती है, तो यह केवल उसके घमण्ड और ग़ुरूर को दर्शाता है। पापा की ही तरह मेरी माँ और मुझे, बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक व्यवस्था में पूरी आस्था है जिसके रहते न्यायपालिका की शरण और जनता के बीच में हमें जाने से कोई नहीं रोक सकता।


भगवानु नायक

प्रवक्ता - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 


29 मई 2020

भावपूर्ण श्रधांजलि छग के माटी पुत्र प्रथम व् पूर्व मुख्यमंत्री मा. अजित जोगी जी

भावपूर्ण श्रधांजलि छग के माटी पुत्र प्रथम व् पूर्व मुख्यमंत्री मा. अजित जोगी जी

 छत्तीसगढ़ के महान अनमोल रत्न माटी पुत्र आज दिनांक 29 मई को 2020 को आप अपने छग महतारी के आंचल में छिप गए, हे महान आत्मा आपको सादर प्रणाम, आपने जो छग को कम समय के कार्यकाल में जो किये हैं उसकी भरपाई कोई नही कर सकते, हे मेरे आदर्श मेरे गुरुजी अब आपके मुखार विन्द सुनने को तरस जाएंगे,हे छत्तीसगढ़ के अद्वितीय महामानव ऐतिहासिक धरोहर प्रथम मुख्यमंत्री मान.अजित प्रमोद कुमार जोगी जी कह गए इस दुनिया को अलविदा,,,,,

छत्तीसगढ़ी भाखा के सरताज,जिनके केवल बोली सुनने के लिए लाखों की भीड़ एकत्रित हुए करती थी ऐसे राजनेता,विद्वान,आईएएस,आईपीएस,अर्थशास्त्री,धर्मशास्त्री ऐसे थे हमारे जोगी साहब....आपको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित सादर प्रणाम


30 अप्रैल 2020

काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा

काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा

*हसौद,,*

*काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा*

*छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुखिया भूपेश बघेल जी के निर्देश का पालन करते हुए जांजगीर जिला काँग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी सोसल डिस्टेंस(समाजिक दूरी) का परिपालन करते हुए लगातार इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी से जूझ रहे लोगों के बीच पहुँच कर उनके मूलभूत जरूरत की आवश्यक वस्तुओं को जनता तक पहुँचा रहे है,यदि कोई व्यक्ति जिले से बाहर अन्य राज्यों में किसी कारणवस बाहर कमाने-खाने के उद्देश्य से गए है तो उनके लिए त्वरित तत्परता से राज्य शासन को सूचनार्थ कर भोजन जैसे बुनियादी सुविधा को मुहैया करा रहे है,मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों के हाल-चाल जानने पहुंच रहे है,मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहें है व असहाय निर्धन लोगों को राशन समान वितरण कर रहें है ऐसे स्थानों पर वे सोसल डिस्टेंसिंग को पूरी रीति-नीति के साथ अपना रहे हैं ह।।*

*संकट की इस घड़ी में जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में ननकी तालाब का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों से मिलने करही पहुंचे इसके बाद देवरीमठ,धमनी व हसौद जैसे स्थानों पर पहुंच कर मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों का हाल-चाल जाना साथ ही मास्क वितरण भी किये,सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किये इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव,पंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा हर गाँव के पलायन किये प्रवासी मजदूरों के लिए भी कई आवेदनों को निराकृत करने का भी आस्वासन दिये ग्राम पंचायत हसौद में जरूरत मन्द व्यक्तियों को राशन समान वितरण कर निरीक्षण दौरा कार्यक्रम समाप्त किये।*

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जांजगीर लोकसभा पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी रविशेखर भारद्वाज,काँग्रेस अनु.जाति प्रदेश सचिव राइसकिंग खूँटे, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि-अनिल रत्थूराम चंद्रा,ब्लाक काँग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू,पूर्व काँग्रेस जिला पंचायत प्रत्याशी तोशिबा आनंद लायन,ब्लाक उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,कीरित कश्यप, सम्मेलाल कश्यप,विजय चंद्रा,जगत कुर्रे,इस्माईल खान,लखन चंद्रा,दुजराम साहू,अभिषेख स्वर्णकार,छोटुदास महंत,योगेंद्र नारंग,दसरथ कर्ष,मुकेश कहरा,दयानिधि देवांगन,सहसराम धिरहे,अमित आदित्य,इंग्लैंश कुमार उपस्थित रहे।।।*