*हसौद,,*
*काँग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने किया मनरेगा निरीक्षण दौरा*
*छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मुखिया भूपेश बघेल जी के निर्देश का पालन करते हुए जांजगीर जिला काँग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी सोसल डिस्टेंस(समाजिक दूरी) का परिपालन करते हुए लगातार इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी से जूझ रहे लोगों के बीच पहुँच कर उनके मूलभूत जरूरत की आवश्यक वस्तुओं को जनता तक पहुँचा रहे है,यदि कोई व्यक्ति जिले से बाहर अन्य राज्यों में किसी कारणवस बाहर कमाने-खाने के उद्देश्य से गए है तो उनके लिए त्वरित तत्परता से राज्य शासन को सूचनार्थ कर भोजन जैसे बुनियादी सुविधा को मुहैया करा रहे है,मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों के हाल-चाल जानने पहुंच रहे है,मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहें है व असहाय निर्धन लोगों को राशन समान वितरण कर रहें है ऐसे स्थानों पर वे सोसल डिस्टेंसिंग को पूरी रीति-नीति के साथ अपना रहे हैं ह।।*
*संकट की इस घड़ी में जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में ननकी तालाब का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों से मिलने करही पहुंचे इसके बाद देवरीमठ,धमनी व हसौद जैसे स्थानों पर पहुंच कर मनरेगा में कार्य कर रहें मजदूरों का हाल-चाल जाना साथ ही मास्क वितरण भी किये,सेनेटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किये इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव,पंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा हर गाँव के पलायन किये प्रवासी मजदूरों के लिए भी कई आवेदनों को निराकृत करने का भी आस्वासन दिये ग्राम पंचायत हसौद में जरूरत मन्द व्यक्तियों को राशन समान वितरण कर निरीक्षण दौरा कार्यक्रम समाप्त किये।*
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जांजगीर लोकसभा पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी रविशेखर भारद्वाज,काँग्रेस अनु.जाति प्रदेश सचिव राइसकिंग खूँटे, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि-अनिल रत्थूराम चंद्रा,ब्लाक काँग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू,पूर्व काँग्रेस जिला पंचायत प्रत्याशी तोशिबा आनंद लायन,ब्लाक उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,कीरित कश्यप, सम्मेलाल कश्यप,विजय चंद्रा,जगत कुर्रे,इस्माईल खान,लखन चंद्रा,दुजराम साहू,अभिषेख स्वर्णकार,छोटुदास महंत,योगेंद्र नारंग,दसरथ कर्ष,मुकेश कहरा,दयानिधि देवांगन,सहसराम धिरहे,अमित आदित्य,इंग्लैंश कुमार उपस्थित रहे।।।*