29 मई 2020

भावपूर्ण श्रधांजलि छग के माटी पुत्र प्रथम व् पूर्व मुख्यमंत्री मा. अजित जोगी जी

 छत्तीसगढ़ के महान अनमोल रत्न माटी पुत्र आज दिनांक 29 मई को 2020 को आप अपने छग महतारी के आंचल में छिप गए, हे महान आत्मा आपको सादर प्रणाम, आपने जो छग को कम समय के कार्यकाल में जो किये हैं उसकी भरपाई कोई नही कर सकते, हे मेरे आदर्श मेरे गुरुजी अब आपके मुखार विन्द सुनने को तरस जाएंगे,हे छत्तीसगढ़ के अद्वितीय महामानव ऐतिहासिक धरोहर प्रथम मुख्यमंत्री मान.अजित प्रमोद कुमार जोगी जी कह गए इस दुनिया को अलविदा,,,,,

छत्तीसगढ़ी भाखा के सरताज,जिनके केवल बोली सुनने के लिए लाखों की भीड़ एकत्रित हुए करती थी ऐसे राजनेता,विद्वान,आईएएस,आईपीएस,अर्थशास्त्री,धर्मशास्त्री ऐसे थे हमारे जोगी साहब....आपको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित सादर प्रणाम



Share This

0 comments: