31 मई 2020

जोगी जी की अंतिम दर्शन के लिए मरवाही सदन बिलासपुर पहुँचे कार्यकर्ता

जोगी जी की अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब मरवाही सदन बिलासपुर पेंड्रा गौरेला में

जनता काग्रेस छग(जे) के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी जी की एक झलक पाने के लिए बिलासपुर मरवाही सदन में कार्यकर्ताओं  व् जोगी जी को चाहने वालों की भीड़ देखने को मिला,जिसमें सभी दल के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे,

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अजीत प्रमोद कुमार  जोगी जी के निधन पर उनके अंतिम चरण वंदन करने पहुँचे जोगी काग्रेस कार्यकर्ता पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष  सुखबाई खूंटे, चन्द्रपुर विधानसभा के युवा नेता गणेश चालाक,और जैजैपुर  विधानसभा के पूर्व विधानसभा मिडिया प्रभारी भूपेन्द्र लहरे,ने 29 मई 2020 को जोगी जी की निधन का खबर सुनने पर आत्मिक आघात हुआ व् उनके अंतिम दर्शन के लिए मरवाही सदन बिलासपुर में पहुँचकर जोगी साहब को  गमगीन आँखों से विदा किये,सुखबाई खूंटे ने कहा  की जोगी जी मेरे पिता तुल्य थे और उनके जाने के बाद मैं अपने आप को अनाथ महसूस कर रही हूं, अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं राजनितिक सन्यास ले लू,क्योंकि जो पिता  हमारे बीच नही रहे तो फिर हमें राजनीतिक सन्यास लेना उचित होगा,इसी प्रकार से जोगी साहब के सिपाही चन्द्रपुर विधानसभा के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष गणेश चालक का कहना है कि, जोगी साहब जैसे महान वैज्ञानिक दृष्टिकोण के धनि प्रशासनिक अधिकारियों सहित राजनेता कोई दूसरा नहीं हो सकता, उनके जाने के बाद छग की धरती में राजनीतिक युग का अंत हो गया है आज 30 मई 20 को हम उनके अंतिम दर्शन पाना हमारा सौभाग्य है, मरवाही सदन बिलासपुर में कार्यकर्ताओं सहित सभी दल के नेता कार्यकर्तों की मौजूदगी देखने को मिला,लोगो को अभी भी यकीन नही हो रहा है था कि जोगी उनके बीच नही है, लोगो ने मरवाही सदन पेंड्रा गौरेला में जोगी जी का अंतिम  दर्शन किये हैं।



Share This

0 comments: