News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

07 अगस्त 2020

चंदाई में क्वीज विलेज,ग्रीन विलेज के द्वारा वृक्षारोपण अभियान ।

चंदाई में क्वीज विलेज,ग्रीन विलेज के द्वारा वृक्षारोपण अभियान ।



चंदाई में क्लीन विलेज़ ग्रीन विलेज वृक्षारोपण अभियान

सारंगढ़:- पेड़ पौधे प्रकृति का अमूल्य धरोहर है इसे संरक्षित कर रखना होगा । राज्य सरकार व केंद्र सरकार के प्रयासों से पर्यावरण के इस अमूल्य धरोहर को और अधिक संख्या में बढ़ाने हेतु एक प्रयास क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान द्वारा ग्राम पंचायत चंदाई में अधिक संख्या में फलदार,छायादार,औषधि युक्त पेड़ पौधे लगाकर किया गया। पेड़ पौधों को जानवरों से सुरक्षित वृद्धि करने इसे बांस के घेरे बनाकर गाढ़ा गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन रायगढ़ के जिला युवा समन्वयक चंद्र भूषण चौबे के दिशा निर्देश में हमारे सारंगढ़ विकासखंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक सावन भास्कर व संस्कार युवा मंडल के सदस्यों द्वारा अधिक  संख्या में पेड़ पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में संयोग दीया ,ग्राम पंचायत चंदाई के सरपंच चित्रलेखा ह्रदय मनहर का भी सहयोग मिला।

23 जुलाई 2020

कबीरधाम जिले में आज कोरोना के 33 पॉजेटिव मरीज।

कबीरधाम जिले में आज कोरोना के 33 पॉजेटिव मरीज।

बिग ब्रेकिंग न्यूज 



कबीरधाम जिले में आज मिले कोरोना के 33 पॉजेटिव मरीज

पंडरिया में 32 और खड़ौदा खुर्द में एक मरीज शामिल


संक्रमित व्यक्तियों में 29 पुरूष, दो महिला और दो बच्ची शामिल है



कवर्धा 23 जुलाई 2020। एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में आज गुरूवार को कोविड-19 कोराना वायरस से 33 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में जिले के नगर पंचायत पंडरिया के 32 लोग शामिल है, जिसमें एक विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है। इसी तरह कवर्धा विकासखंड के खड़ौदा खुर्द में 10 साल की एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित 33 व्यक्तियों में 29 पुरूष और दो महिला तथा दो 10 एवं 13 वर्ष की बालिका भी शामिल है। 

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करते हुए सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पंडरिया से 32 व्यक्ति संक्रमित हुए है। जिसमें 29 पुरूष और 17 व 13 वर्ष की बालिका शामिल है। जारी रिपोर्ट के आधार पर पंडरिया नगर पंचायत में चिकित्सा परामर्श के अनुसार 6 लोगो को होम क्वारेटिंन में रखा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 07 में 1, वार्ड क्रमांक 13 में 1, वार्ड क्रमांक 14 में 3, वार्ड क्रमांक 6् में 1, वार्ड क्रमांक 15 में 3 वार्ड क्रमांक 3 में 2, वार्ड क्रमांक 4 से 3, सीएसपीडीसीएल कार्यालस्थ में 1, खड़ौदा खुर्द में 1 संक्रमित व्यक्ति शामिल है।

कबीरधाम से भूमिएक्स प्रेस न्यूज के साथ जलेश ध्रुवे की खबर

02 जून 2020

नब्बे लाख की ठगी करने वाले लोगों को हसौद पुलिस ने गिरप्तार का जेल भेजा गया है।

नब्बे लाख की ठगी करने वाले लोगों को हसौद पुलिस ने गिरप्तार का जेल भेजा गया है।

*रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 90 लाख रुपये की ठगी करने वाले लोगों को हसौद पुलिस ने गिरप्तार कर जेल दाखिल किया*

जांजगीर चाम्पा  हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 88लाख रुपये की ठगी करने वाले लोगों को हसौद पुलिस ने न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण सदर के प्रार्थी अशोक कुमार कश्यप पिता धोबिलाल कश्यप उम्र 35 साल साकिन मरघटी का 01/06/2020 को थाना हसौद आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की यह करीबन 07,08 वर्ष पूर्व रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते आ रहा था की वर्ष 2017 के 10 वे माह में ग्राम गुडरुकला का पन्नालाल कश्यप इसे फोन कर रेलवे में नौकरी करना है तो तुम अपना प्राइवेट नौकरी छोड़कर वापस आ जावो,कहने पर यह आकर पन्नलाल कश्यप से मिला जो पन्नलाल कश्यप द्वारा हसौद में आरोपी भरत कश्यप,दीपक कश्यप,एवं अर्जुन बर्मन से मिलाया तथा सभी आरोपी मिलकर प्रार्थी को दीपक कश्यप,एवं दिलीप कश्यप,का फर्जी दस्तावेज दिखाकर झांसे में लेकर इससे और अन्य पीड़ितों से वर्ष 2017  से वर्ष जुलाई 2019 तक अलग अलग किस्तों में प्रार्थी से कुल दस लाख रुपये(1000000/रु) एवं अन्य पीड़ितों से अठहत्तर लाख रुपये(7800000/रु) कुल 9000000 रु कुल का ठगी किया,की रिपोर्ट पर हसौद टीआई देवेश सिंह राठौर की कुशल नेतृत्व में उक्त आरोपियों के विरुद्ध  धारा 120बी,420 भादवि,का अपराध पंजीबन्ध किया जाकर कायमी की सूचना श्रीमान पुलिश अधीक्षक महोदया जिला जांजगीर चाम्पा श्रीमति पारुल माथुर (भापुसे) श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय चन्द्रपुर / डभरा भवानी सिंह खुटिया को दी गई,जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरप्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्ग दर्शन पर प्रकरण के आरोपी 1.अर्जुन बर्मन पिता दुजराम बर्मन उम्र 42 साल,2.भरत कश्यप पिता गेंदलाल कश्यप उम्र 45 साल,3.दिलीप कश्यप पिता भरतलाल कश्यप उम्र 26 साल,4.दीपक कश्यप पिता भरत कश्यप उम्र 24 साल,सभी साकिन ग्राम हसौद थाना क्षेत्र हसौद जिला जांजगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियो से विभिन्न फर्जी दस्तावेजों,4 नग मोबाईल,ठगी किये गए रकमो में से 159200रु को जप्त किया गया है,विवेचना दौरान मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 467,468/471 जोड़ा गया है,उक्त आरोपियों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में हसौद टीआई देवेश सिंह राठौर की कुशल नेतृत्व में मल्होत्रा,चंदन सिंह,योगेश्वर सिंह बंजारे,सालिक राम,आरक्षक,शिवगोपाल रात्रे,सहित हसौद पुलिस टीम की विशेष योगदान रहा है।

हसौद से क्राइम रिपोर्ट
सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सर्प दंश पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिए।

सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सर्प दंश पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिए।







जलेश धूर्वे की रिपोर्ट
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी ने ग्राम मूनमूना सर्प दंश पीडित परिवार को सहयोग राशी दिया*

*कवर्धा पंडरिया ब्लाँक के ग्राम मूनमूना में आदिवासी परिवार के कुछ दिन पहले सर्प दंश से बहुत बड़ी दर्दनाक दूरघटना घट गया ,जिसमें एक ही आदिवासी  परिवार के माता,पिता ,बच्चा का सर्प दंश से मृत्यु हो गया।*

*सर्व आदिवासी समाज कल्याण समिति कबीरधाम के पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार को 5500 सौ रू आर्थिक सहयोग राशी मिलकर दिया ।इस दूख के घडी में पीडित परिवार के घर संवेदना प्रगट करने समाज के जिला अध्यक्ष सगनू ध्रुवे,तूलस पन्द्राम,जलेश ध्रुवे मीडिया प्रभारी,परशोत्तम तिलगाम ,नैनसिंह मेरावी,कैलाश मंडावी ,तिलक मेरावी आदि समाज के पदाधिकारी पहुँचे हुएँ थे व अन्य बचे दो बच्चों की अच्छा तरह परिवरिश करने की बात कहा गया।
पत्रकार क्या है दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़े।

पत्रकार क्या है दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़े।

*
पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें*

*1*. जब किसी दबंग व्यक्ति  द्वारा आपके अधिकार का हनन किया जाता है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
*2*. जब प्रशासन के किसी कर्मचारी द्वारा आप परेशान किये जाते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है?
*3*. जब आप अपनी बात प्रशासन तक पहुंचना चाहते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*4* जब कोई लेखपाल,कोटेदार, प्रधान या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका हक छीनने की कोशिश की जाती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*5*. जब आप किसी राजनेता, अधिकारी के साथ किसी विशेष कार्यक्रम को करते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*6*. जब आपको समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर भगाने की चिंता होती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*7* जब आप अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और वहां उसे अध्यापक या किसी अन्य बच्चे द्वारा मानसिक यातनाएं दी जाती हैं तब एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*8* जब आप खेती करते हैं और  किसी कारणवश आपकी फसल का नुकसान हो जाता है तब आपको अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आपको पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*9* घर पर बैठ कर पूरे विश्व में क्या हो रहा है ये जानने के लिए एक पत्रकार के लेख की जरूरत पड़ती है ?
*10* जब आपको किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल पाता तब आपको अपनी बात रखने के लिए एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ?
*11*. जब भी कोई घटना-दुर्घटना होती है तो भी पत्रकार याद आते है ?

*इन सवालों के जबाब स्वयं को दीजिये और फिर पत्रकारों के विषय में कुछ करने के बारे में सोचिए।हम ये नहीं कहते कि हम अच्छे हैं लेकिन सब के सब गलत होते है यह गलत बात है।एक बिना सेलरी पर काम करने वाला व्यक्ति आपको पूरा दिन और कभी कभी तो पूरी रात जागकर, तो कभी धूप तो कभी बरसात मे भीगकर आपको खबर उपलब्ध कराता है तो क्या उसे सम्मान और सहयोग मिलने का अधिकार है या नहीं आप को सोचना है*

*अंत मे एक बात जो कटु सत्य है*

*पत्रकार, प्रेस जब किसी के खिलाफ लिखता है या दिखाता है तो समाज का एक धड़ा सोचता है इसको कुछ नही मिला होगा इसलिए छापा होगा -अगर नही छापे तो कहता है इसको मिल गया होगा तभी नही छापा होगा*

भूपेन्द्र लहरे
मो.9399836726

31 मई 2020

अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर सैनिटरी पैड्स दिया गया है।

अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर सैनिटरी पैड्स दिया गया है।


*अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स वितरित

जांजगीर/प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जैविक नष्ट होने योग्य बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स का वितरण महान समाज सेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान देहदानी स्व.हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे, स्व.मनोज कुमार खरे तथा स्व.कु.शुशीला खरे की स्मृति मे धर्मेन्द्र कुमार खरे निदेशक, संयुक्त जन जागरूकता अभियान के मार्गदर्शन मे कृषिवैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे एवं सुमनचंद्रशेखर खरे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जिले के 379 महिलाओं को वितरण किया गया यह कार्य धरातल के साथ फेसबुक, ट्विटर, वॉटसॅप, यूट्यूब के जरिए महिलाओं लड़कियो को मासिकधर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने प्रयासरत है इसी कड़ी मे महिला कृषिवैज्ञानिक श्रीमती आशुलता नेताम ने भी खुलकर चर्चा करने की सलाह देने के साथ महिलाओ को निसंकोच माताओ बहनो से बातचीत के साथ कपड़ो के प्रयोग के स्थान पर बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स उपयोग करने की सलाह दी, सुमनचंद्रशेखर ने महिलाओ को वेबीनार के जरिए सलाह दी की कपड़ो के प्रयोग से संक्रमण की संभावना सौ गुना अधिक होता है क्योकि भारत जैसे सयुक्त परिवार आधारित संस्कृति मे इस्तेमाल की गयी कपड़ो को ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाए पुनः प्रयोग करती है जिसे सुखाने और पर्याप्त सूर्य की प्रकाश न मिल पाने के आभाव के कारण संक्रमण का खतरा बढ जाता है सैनिटरी पैड्स उत्पादों को ग्रामीण महिलाओ तक पहुचाना और गोपनीयता में तालाबंदी और उसका विस्तार अवधि के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की क्षमता और हमारे समुदाय के हाशिए वाले खंड से आने वाली लाखों लड़कियों और महिलाओं के लिए गरिमा को प्रभावित करता है, सेनेटरी पैड खरीदने के लिए सीमित गतिशीलता वाली कम जरूरतमंद विशेषाधिकार प्राप्त लड़कियों और महिलाओं को एनजीओ के आगे आने और इस महामारी में मदद करने के लिए इंतजार करने वाली मुफ्त आपूर्ति पर निर्भर हैं, इस माहवारी स्वच्छता दिवस पर संयुक्त जन जागरूकता अभियान द्वारा जांजगीर, पेंडरी, जर्वे, पांमगढ, बम्ह्नींनडीह, शक्ति, डभरा आदि विकास खंडो के विभिन्न ग्रामो मे यह वितरण हमारे स्वयंसेवकों महेश्वरी खरे, ए.एन.एम, निर्मलाचन्दा, नवीन देवांगन, विजय लहरे, रिंकीशर्मा,गौरव गौतम,आर्यन सोनवानी,डा.चंद्रमणि देव,अनन्या सचदेवा के समर्थन से संभव हो पाया है हम हमारे प्रत्येक सदस्यो की सराहना करते हैं जो समाज के उत्थान के लिए योगदान करते हैं,सभी सच्चे मानवतावादी हैंI
जोगी जी की अंतिम दर्शन के लिए मरवाही सदन बिलासपुर पहुँचे कार्यकर्ता

जोगी जी की अंतिम दर्शन के लिए मरवाही सदन बिलासपुर पहुँचे कार्यकर्ता

जोगी जी की अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब मरवाही सदन बिलासपुर पेंड्रा गौरेला में

जनता काग्रेस छग(जे) के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी जी की एक झलक पाने के लिए बिलासपुर मरवाही सदन में कार्यकर्ताओं  व् जोगी जी को चाहने वालों की भीड़ देखने को मिला,जिसमें सभी दल के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे,

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अजीत प्रमोद कुमार  जोगी जी के निधन पर उनके अंतिम चरण वंदन करने पहुँचे जोगी काग्रेस कार्यकर्ता पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष  सुखबाई खूंटे, चन्द्रपुर विधानसभा के युवा नेता गणेश चालाक,और जैजैपुर  विधानसभा के पूर्व विधानसभा मिडिया प्रभारी भूपेन्द्र लहरे,ने 29 मई 2020 को जोगी जी की निधन का खबर सुनने पर आत्मिक आघात हुआ व् उनके अंतिम दर्शन के लिए मरवाही सदन बिलासपुर में पहुँचकर जोगी साहब को  गमगीन आँखों से विदा किये,सुखबाई खूंटे ने कहा  की जोगी जी मेरे पिता तुल्य थे और उनके जाने के बाद मैं अपने आप को अनाथ महसूस कर रही हूं, अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं राजनितिक सन्यास ले लू,क्योंकि जो पिता  हमारे बीच नही रहे तो फिर हमें राजनीतिक सन्यास लेना उचित होगा,इसी प्रकार से जोगी साहब के सिपाही चन्द्रपुर विधानसभा के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष गणेश चालक का कहना है कि, जोगी साहब जैसे महान वैज्ञानिक दृष्टिकोण के धनि प्रशासनिक अधिकारियों सहित राजनेता कोई दूसरा नहीं हो सकता, उनके जाने के बाद छग की धरती में राजनीतिक युग का अंत हो गया है आज 30 मई 20 को हम उनके अंतिम दर्शन पाना हमारा सौभाग्य है, मरवाही सदन बिलासपुर में कार्यकर्ताओं सहित सभी दल के नेता कार्यकर्तों की मौजूदगी देखने को मिला,लोगो को अभी भी यकीन नही हो रहा है था कि जोगी उनके बीच नही है, लोगो ने मरवाही सदन पेंड्रा गौरेला में जोगी जी का अंतिम  दर्शन किये हैं।


29 मई 2020

भावपूर्ण श्रधांजलि छग के माटी पुत्र प्रथम व् पूर्व मुख्यमंत्री मा. अजित जोगी जी

भावपूर्ण श्रधांजलि छग के माटी पुत्र प्रथम व् पूर्व मुख्यमंत्री मा. अजित जोगी जी

 छत्तीसगढ़ के महान अनमोल रत्न माटी पुत्र आज दिनांक 29 मई को 2020 को आप अपने छग महतारी के आंचल में छिप गए, हे महान आत्मा आपको सादर प्रणाम, आपने जो छग को कम समय के कार्यकाल में जो किये हैं उसकी भरपाई कोई नही कर सकते, हे मेरे आदर्श मेरे गुरुजी अब आपके मुखार विन्द सुनने को तरस जाएंगे,हे छत्तीसगढ़ के अद्वितीय महामानव ऐतिहासिक धरोहर प्रथम मुख्यमंत्री मान.अजित प्रमोद कुमार जोगी जी कह गए इस दुनिया को अलविदा,,,,,

छत्तीसगढ़ी भाखा के सरताज,जिनके केवल बोली सुनने के लिए लाखों की भीड़ एकत्रित हुए करती थी ऐसे राजनेता,विद्वान,आईएएस,आईपीएस,अर्थशास्त्री,धर्मशास्त्री ऐसे थे हमारे जोगी साहब....आपको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित सादर प्रणाम


28 मई 2020

नव पदस्थ कलेक्टर यशवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

नव पदस्थ कलेक्टर यशवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

ब्रेकिंग,

नव पदस्थ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने किया पदभार ग्रहण,

जांजगीर-चांपा 28 मई 2020/

 जांजगीर-चांपा  जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज पूर्वाह्न में   जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर का   पदभार ग्रहण किया। उन्होंने  यहां पूर्व में पदस्थ कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक से जिले के कलेक्टर का प्रभार प्राप्त किया।
श्री यशवंत कुमार ‌राज्य शासन के स्थानांतरण आदेश से रायगढ़ से जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर के पद पर कार्यरत श्री जनक प्रसाद पाठक का आयुक्त भू-अभिलेख के पद पर जांजगीर चांपा से रायपुर स्थानांतरण किया गया है।
इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर ने अपने कक्ष में उपस्थित सभी प्रशासनिक और जिला स्तरीय अधिकारियों से क्रमबद्ध उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से उनके विभागीय कामकाज की संक्षिप्त जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम,जिले के सभी एस डी एम,
अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे हैं


26 मई 2020

कृषि वैज्ञानिक डॉ.चन्द्रशेखर खरे जी द्वारा किसानों को दी जा रही है अहम जानकारी।

कृषि वैज्ञानिक डॉ.चन्द्रशेखर खरे जी द्वारा किसानों को दी जा रही है अहम जानकारी।


ब्रेकिंग न्यूज़,

*कृषि वैज्ञानिक डॉ.चन्द्रशेखर खरे जी द्वारा किसानों के लिए अहम जानकारी दी जा रही है*

जांजगीर/
छत्तीसगढ़ मे टिड्डी किट(लोकस्ट स्वॉर्म) प्रकोप आक्रमण से फसलों की सुरक्षा हेतु किसान भाईयो को सलाह:-
टिड्डी किट का परिचय :- कृषि वैज्ञानिक के अनुसार टिड्डी किट का वैज्ञानिक नाम स्चहिस्तोसेरका ग्रेगरिया (Schistocerca gregaria) टिड्डी ऐक्रिडाइइडी परिवार के ऑर्थाप्टेरा गण का कीट है। हेमिप्टेरा गण के सिकेडा वंश का कीट भी टिड्डी या फसल डिड्डी (Harvest Locust) कहलाता है। इसे लधुश्रृंगीय टिड्डा (Short Horned Grasshopper) भी कहते हैं। संपूर्ण संसार में इसकी केवल छह जातियाँ पाई जाती हैं। यह प्रवासी कीट है और इसकी उड़ान दो हजार मील तक पाई गई है। टि़ड्डियों को उनके चमकीले पीले रंग और पिछले लंबे पैरों से उन्हें पहचाना जा सकता है। टिड्डी जब अकेली होती है तो उतनी खतरनाक नहीं होती है। लेकिन, झुंड में रहने पर इनका रवैया बेहद आक्रामक हो जाता है। फ़सलों को एक बारगी सफ़ाया कर देती हैं। आपको दूर से ऐसा लगेगा, मानो आपकी फ़सलों के ऊपर किसी ने एक बड़ी-सी चादर बिछा दी हो। कुछ समय पहले अफ़्रीकी देशों में इन्होंने फ़सलों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं।
जीवन चक्र:-मादा टिड्डी मिट्टी में कोष्ठ (cells) बनाकर, प्रत्येक कोष्ठ में 20 से लेकर 100 अंडे तक रखती है। अंडे जाड़े भर प्रसुप्त रहते हैं। गरम जलवायु में 10 से लेकर 20 दिन तक में अंडे फूट जाते हैं, शिशु टिड्डी के पंख नहीं होते तथा अन्य बातों में यह वयस्क टिड्डी के समान होती है। शिशु टिड्डी का भोजन वनस्पति है और ये पाँच छह सप्ताह में वयस्क हो जाती है। इस अवधि में चार से छह बार तक इसकी त्वचा बदलती है। वयस्क टिड्डियों में 10 से लेकर 30 दिनों तक में प्रौढ़ता आ जाती है और तब वे अंडे देती हैं।
टि़ड्डियां क्या खाती हैं:- टि़ड्डियां फूल, फल, पत्ते, बीज, पेड़ की छाल और अंकुर सबुकछ खा जाती हैं। हर एक टिड्डी अपने वजन के बराबर खाना खाती है। इस तरह से एक टिड्डी दल, 2500 से 3000 लोगों का भोजन चट कर जाता है। टिड्डियों का जीवन काल अमूमन 40 से 85 दिनों का होता है।
किसान भाई टिड्डी दल से बचने के लिए कई उपाय अपना सकते हैं:-
फसल के अलावा, टिड्डी कीट जहां इकट्ठा हो, वहां उसे फ्लेमथ्रोअर से जला दें। टिड्डी दल को भगाने के लिए थालियां, ढोल, नगाड़़े, लाउटस्पीकर या दूसरी चीजों के माध्यम से शोरगुल मचाएं। जिससे वे आवाज़ सुनकर खेत से भाग जाएं, और अपने इरादों में कामयाब ना हो पाएं।
कीट की रोकथाम:-टिड्डों ने जिस स्थान पर अपने अंडे दिये हों, वहां 25 कि.ग्रा या 5 प्रतिशत मेलाथियोन या 1.5 प्रतिशत क्विनालफॉस को मिलाकर प्रति हेक्टेयर छिड़कें।टिड्डी दल को आगे बढ़ने से रोकने के लिए 100 कि.ग्रा धान की भूसी को 0.5 कि.ग्रा फेनीट्रोथीयोन और 5 कि.ग्रा गुड़ के साथ मिलाकर खेत में डाल दें। इसके जहर से वे मर जाते हैं। टिड्डी दल के खेत की फसल पर बैठने पर, उस पर 5 प्रतिशत मेलाथीयोन या 1.5 प्रतिशत क्विनाल्फोस का छिड़काव करें।  50 प्रतिशत ई.सी फेनीट्रोथीयोन या मेलाथियोन अथवा 20 प्रतिशत ई.सी. क्लोरपाइरिफोस 1 लीटर दवा को 800 से 1000 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव करें, टिड्डी दल सवेरे 10 बजे के बाद ही अपना डेरा बदलता है। इसलिए, इसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए 5 प्रतिशत मेलाथियोन या 1.5 प्रतिशत क्विनालफॉस का छिड़काव करें। 500 ग्राम या 40 मिली नीम के तेल को 10 ग्राम कपड़े धोने के पाउडर के साथ, या फिर 20 -40 मिली नीम से तैयार कीटनाशक को 10 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से टिड्डे फसलों को नहीं खा पाते। फसल कट जाने के बाद खेत की गहरी जुताई करें। इससे इनके अंडे नष्ट हो जाते हैं।
सी.आई.पी.एम.सी.से प्राप्त सतर्कता निर्देशानुसार:-कृषक एवम् जनहित मे प्रसारित
चंद्रशेखर खरे, कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).8770414150
धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,
संयुक्त जन जागरूकता अभियान
सुमनशेखर खरे,समाज सेविका.7410139918
अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि विभाग से संपर्क करे...

देखिये कृषि सम्बंधी हर छोटी बड़ी खबर खास किसान भाइयों के लिए सिर्फ भूमि एक्सप्रेस न्यूज पर हर महीने