मालखरौदा क्षेत्र सहित पूरे सतनामी समाज की शान बने दो सतनामी युवा,समाज को इन पर है गर्व,
जांजगीरचंपा - मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरदा निवासी डॉ. शिवकुमार खूँटे प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ रायपुर संभाग महासचिव, निवासी जांजगीर चाम्पा, ब्लॉक मालखरौदा,ग्राम कुरदा,पिता श्री गुलाराम खूँटे माता श्यामाबाई खूँटे,के पुत्र है,श्री शिवकुमार खुटे जी ने कवर्धा से बहुउद्देश्यीय पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता से ट्रेनिंग करने के बाद रायपुर छत्तीसगढ़ के श्री नारायण प्रसाद अवस्थी आयुर्वेदिक कॉलेज से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट को फस्ट क्लास से पास हुए,उसके बाद इनका चयन न्यू दिल्ली में अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद में DNYS हुवा,डॉ. की उपाधी प्राप्त किया,जिसमे डॉ.शिवकुमार और पामगढ़ कोसीर से डॉ. हेमलाल बंजारे चयन गोल्ड मैडलिस्ट के लिए चयन हुवा है,जिससे घर परिवार में हर्ष ब्याप्त है,और समाज का नाम रोशन भी कर रहें है,