06 अगस्त 2020

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.वेदराम जी को उनके 33 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई ।


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.वेदराम जी को उनके 33 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया -मालखरौदा।


 मालखरौदा के पावन धरती में जन्मे भारत माता के वीर सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन के समय स्व.श्री वेदराम जी के 33 वीं पुण्यतिथि पर मालखरौदा ब्लाक मुख्यालय में स्थापित उनके प्रतिमा के समक्ष उनके पुत्र हर्षवर्धन (बबलू) वेदराम फाउंडेशन के अध्यक्ष ने अपने परिवार सहित पूजा अर्चना कर श्री फल तोड़कर माल्यार्पण किया,स्व.वेदराम जी ने अपने जीवन के कतरा कतरा देश हित में लगा दिए ऐसे महान व्यक्ति सतनामी समाज में हुए हैं यह गौरव की बात है मालखरौदा क्षेत्र को आज भी स्व.वेदराम जी के नाम से ही जाना जाता है, क्योंकि मालखरौदा को ब्लाक बनाने में उनके ही योगदान रहा है  मालखरौदा क्षेत्रवासी आज भी उनके ऋणी है, स्व वेदराम जी का  जन्म 25 नवम्बर 1923 को मालखरौदा उस समय के मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आता था और अभी वर्तमान जिला जांजगीर चाम्पा छग है उनकी शिक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक,स्नातकोत्तर एवं आगरा विश्वविद्यालय से एल एल बी की डिग्री हासिल की, वे किसान पुत्र थे और जन हितैसी नेता थे उनके किये गए कार्य अमिट छाप है,वे कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के विशवास पात्र और करीबी नेताओ में से थे,उनके ही कार्यकाल में मालखरौदा को ब्लाक बनवाये गये और वेदराम जी के द्वारा ही सक्ति छपोरा सड़क मार्ग की बुनियाद रखी गई थी, एवं मालखरौदा ,सिंघरा, पिरदा,आदि गांवों में हायर सेकेंडरी स्कूल खोले गए, ऐसे ही कई जन हितैषी कार्य की उपलब्धि उनके नाम है, आज दिनांक 6 अगस्त 2020 को उनके पूण्य तिथि में उनके परिवार सहित क्षेत्रवासियों के साथ साथ समर्थकों ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए नमन किये हैं,जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे भजन दास रंजीत अजगल्ले, अयोध्या भारद्वाज, बसंत अजगळे, राजेंद्र अंजग़ल्ले ,जी आर प्रधान, नरेंद्र भारद्वाज, नेहा देवी, आशा भारद्वाज ,लक्ष्मीन अजगल्ले ,पुष्पां अजगळे    राजेंद्र अजगळे ,सर्वजीत अजगळे,गोलू लहरे ,अरविंद, विक्की ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

Share This

0 comments: