सारंगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सारंगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

07 अगस्त 2020

चंदाई में क्वीज विलेज,ग्रीन विलेज के द्वारा वृक्षारोपण अभियान ।

चंदाई में क्वीज विलेज,ग्रीन विलेज के द्वारा वृक्षारोपण अभियान ।



चंदाई में क्लीन विलेज़ ग्रीन विलेज वृक्षारोपण अभियान

सारंगढ़:- पेड़ पौधे प्रकृति का अमूल्य धरोहर है इसे संरक्षित कर रखना होगा । राज्य सरकार व केंद्र सरकार के प्रयासों से पर्यावरण के इस अमूल्य धरोहर को और अधिक संख्या में बढ़ाने हेतु एक प्रयास क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान द्वारा ग्राम पंचायत चंदाई में अधिक संख्या में फलदार,छायादार,औषधि युक्त पेड़ पौधे लगाकर किया गया। पेड़ पौधों को जानवरों से सुरक्षित वृद्धि करने इसे बांस के घेरे बनाकर गाढ़ा गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन रायगढ़ के जिला युवा समन्वयक चंद्र भूषण चौबे के दिशा निर्देश में हमारे सारंगढ़ विकासखंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक सावन भास्कर व संस्कार युवा मंडल के सदस्यों द्वारा अधिक  संख्या में पेड़ पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में संयोग दीया ,ग्राम पंचायत चंदाई के सरपंच चित्रलेखा ह्रदय मनहर का भी सहयोग मिला।