02 जून 2020

सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सर्प दंश पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिए।







जलेश धूर्वे की रिपोर्ट
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
*सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी ने ग्राम मूनमूना सर्प दंश पीडित परिवार को सहयोग राशी दिया*

*कवर्धा पंडरिया ब्लाँक के ग्राम मूनमूना में आदिवासी परिवार के कुछ दिन पहले सर्प दंश से बहुत बड़ी दर्दनाक दूरघटना घट गया ,जिसमें एक ही आदिवासी  परिवार के माता,पिता ,बच्चा का सर्प दंश से मृत्यु हो गया।*

*सर्व आदिवासी समाज कल्याण समिति कबीरधाम के पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार को 5500 सौ रू आर्थिक सहयोग राशी मिलकर दिया ।इस दूख के घडी में पीडित परिवार के घर संवेदना प्रगट करने समाज के जिला अध्यक्ष सगनू ध्रुवे,तूलस पन्द्राम,जलेश ध्रुवे मीडिया प्रभारी,परशोत्तम तिलगाम ,नैनसिंह मेरावी,कैलाश मंडावी ,तिलक मेरावी आदि समाज के पदाधिकारी पहुँचे हुएँ थे व अन्य बचे दो बच्चों की अच्छा तरह परिवरिश करने की बात कहा गया।

Share This

0 comments: