12 अगस्त 2020

नया रायपुर में गुरु बालक दास जी की प्रतिमा स्थापित किया गया।


नया रायपुर में गुरु बालकदास जी की प्रतिमा स्थापित


गुरु बालक दास जी के जन्म जयंती के अवसर पर परसदा 5 सोंठ नया रायपुर में गुरु बालक दास जी के आदमकद प्रतिमा स्थापित हुआ सौभाग्य के साथ प्रतिमा अनावरण श्री दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ,श्री टिकेंद्र बघेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज श्री शुशील जांगड़े कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यूथ प्रदेश महासचिव श्री हरीश कुर्रे ,श्री भूपेंद्र घृतलहरे संभाग अध्यक्ष रायपुर श्री पन्ना लाल नवरंग श्री उपेंद्र  भारती श्री  ऋषि बारले के श्री कुलदीप मार्कण्डेय  श्री जयवर्धन बघेल श्री युवराज टंडन श्री थानेश्वर मिरी श्री दर्शन मिरी कर कमलो  से किया गया !  श्री टिकेंद्र बघेल एवं श्री शुशील जांगड़े ने गुरु बालक दास जी के सतनाम आंदोलन एवं आदर्शो पर प्रकाश डालें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी  उपस्थित थे

Share This

0 comments: