06 अप्रैल 2020


*ब्रेकिंग न्यूज*

*बैजलपुर वांनाचल क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ दीप जलाया गया*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

*कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के बैजलपुर वांनाचल क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ दीप जलाया गया जैसे खरिया,खड़ौदा खुर्द,कामाड़बरी,सिंघारी बैजलपुर पचराही ,बोदा,तरेगाँव जंगल,दलदली।भारत देश के प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत के एक सौ तीस करोड़ लोगों से अपील किया गया था,05अप्रैल को रात 09 बजे से 09 मिनट तक घर के सभी लाईट बंद कर दीप,मोमबत्ती,टार्च, मोबाईल के फ्रेस लाईट जलाने की बात कहा गया था।जिसको  वांनाचल क्षेत्र में भी पूरा समर्थन मिला,इससे भारत के एकता का भी परिचय होगा व एकजूटता से हारेगा कोरोना वायरस।*

*कबीरधाम से भूमिएक्स प्रेस न्यूज के साथ जलेश ध्रुवे के खास खबर*

Share This

0 comments: