06 अप्रैल 2020




रायपुर

बड़ी खबर

*जोगी परिवार ने भी जलाएं राष्ट्रहित में दीपक,दिए एकता का संदेश*

राष्ट्र के साथ मिलकर राष्ट्रहित के लिये जनता कांग्रेस छग(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी आज रात 9 बजे जोगी परिवार ने भी 9 मिनट के लिए 9 मोमबत्तियाँ जलाईं:

तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय ॥

– बृहदारण्यकोपनिषद् 1.3.28।

मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो॥

Share This

0 comments: