23 मई 2020

ग्राम पंचायत भातमाहुल में पलायन ब्यक्तियों व् अस्सी साल के वृद्ध ब्यक्तियो के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि आहरण कर स्वयं लाभ उठा रहे हैं* ग्राम पंचायत भातमाहुल


*रोजगार सहायक कु.कैलासी नायक अपने पलायन माता, और बहन के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर भ्रस्टाचार कर रही है*
जैजैपुर /जिला जांजगीर चाम्पा के अधीनस्थ जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भातमाहुल सरपंच पर फिर लगा भ्रस्टाचार का आरोप,ग्राम भातमाहुल में मनरेगा के तहत तलाब गहरीकरण किया गया है जिसमें ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से लिखित में शिकायत किये हैं कि सरपंच भगवान लाल चन्द्रा पंचायत सचिव मनाराम सिदार,एवं रोजगार सहायक कु. कैलासी नायक के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना कार्य तालाब गहरीकरण कार्य में गड़बड़ी किया जा रहा है, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सभी की मिलीभगत से पलायन मजदूरों का फर्जी हाजरी चढ़ाकर शासन के राशि का गबन किया जा रहा हैं साथ ही अस्सी साल के वृद्ध पेंशनधारी ब्यक्तियों के नाम  से राशि आहरण किये जा रहे हैं,जबकि अन्य पलायन ब्यक्ति और वृद्ध ब्यक्ति इस मनरेगा कार्य में काम ही नही किये गए हैं फिर भी ग्राम पंचायत भातमाहुल सरपंच अपने फायदे के लिए शासन के पैसो का बंदरबाट किया जा रहा है, पलायन मजदूरों के नाम इस प्रकार है जिनके नाम से राशि आहरण किये गए हैं :- सीध राम नायक,कुन्ती बाई नायक रोजगार सहायक का पिता है माता पलायन है ,उर्मिलॉ लौकी बाई नायक रोजगार सहायक की बहन है दादी जो अस्सी साल की पेंशन धारी वृद्ध है,आदि पलायन व् वृद्ध लोगो का फर्जी मस्टर रोल बनाकर स्वयं लाभ उठा रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद सीईओ से की है और जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है,जिस विषय को लेकर पत्रकार ने जनपद सीईओ से बयान लेने के लिये सीईओ साहब पंचराम से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो साहब का जवाब मिला की फर्जी मस्टर रोल बनाने सम्बंधित शिकायत ही नही मिला कहा गया बल्कि उनका जवाब में लड़ाई झगड़े वाली शिकायत मिला है कहा गया, जबकि ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को बकायदा शिकायत करके पावती भी रखें है फिर भी जैजैपुर जनपद के सीईओ का इस तरह पत्रकार को सही जवाब न देकर बीच में ही फोन काट देना समझने लायक है,             पंचराम घृत लहरेजबपद सीईओ जैजैपुर का बयानहमे फर्जी मस्टर रोल सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिला है, बल्कि लड़ाई झगड़े का शिक़ायत मिला है।


Share This

0 comments: