सकर्रा में मिनीमाता की पुण्यतिथि जोगी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई।
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगो जी के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे के आदेश पर छग के प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर्रा में जेसीसी जे के अनुसूचित जाति विभग के जांजगीर चाम्पा जिला अध्यक्ष गणेश चलाक की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा मिनीमाता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस पावन अवसर पर चलाक जी ने अपने उद्बोधन में कहा की मिनीमाता मध्य प्रदेश के प्रथम महिला सांसद बनी जो हर वर्ग के महिलाओं एवं पुरुषो के लिए प्रेरणा श्रोत हैं,उनके किये गए हर कार्य अतुलनीय है,उनके इस पुण्यतिथि के अवसर पर जेसीसी जे के कार्यकर्ताओं द्वारा सकर्रा के हायर सेकंडरी स्कूल प्रागण में वृक्षा रोपण भी किया गया है, इस अवसर पर जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा उन्हें नमन वंदन किया गया वही इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सकर्रा के उपसरपंच महोदया श्रीमति राज कुमारी सूर्यवंसी उपस्थित रही एवं वार्ड क्रमांक 18 के पंच श्री साहेब लाल कुर्रे ,रतन सिंह टण्डन,धनेश्वर रात्रे,ररविन मल्होत्रा,संतोष सारथी, किशन यादव,संजू गोड, केदार कुर्रे ,माखन कुर्रे,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।मालखरौदा से ब्यूरो रिपोर्ट
Categories:
मालखरौदा
0 comments: