28 मार्च 2020

ख़ास खबर

 *कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिये ग्राम पंचायत भडोरा पूरी तरह अलर्ट हो गया है*
*एक एक मीटर दुरी बनाकर किया गया साफ सफाई,*

*जिला जांजगीर चाम्पा के अधीनस्थ जनपद पंचायत मालखरौदा अंर्तगत ग्राम पंचायत भडोरा इन दिनों कोरोना जैसे महामारी बीमारी से निपटने के लिए  ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति मोंगराबाई बिरिच्छराम चौहान के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 28 मार्च 2020 को पूरे पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस नियंत्रण समिति के सदस्य व् बीजेपी के नेता,पुष्पेन्द्र चन्द्रा,मोहरसाय लहरे छपोरा मण्डल महामंत्री,उपसरपंच देवमती जगमोहन श्रीवास,पंच मोटूराम,यादव वार्ड क्रमांक03,पंच शिवदयाल चन्द्रा,वार्ड 07,तिलक सिदार वार्ड 06,श्याम सुंदर चन्द्रा,पंच प्रतिनिधि वार्ड 02 एवं वार्ड 04 पंच बबली जायसवाल,वार्ड 5 से कामेश्वर चन्द्रा सहित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने ग्राम के तालाबो और पानी टँकी आदि जगह सहित पूरे गांव में  साफ सफाई करके दवाई का छिड़काव किया गया है,एवं उपसरपंच के द्वारा ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया है,इस बार ग्राम भडोरा पंचायत में जनताओं ने सच्चे ईमानदार और जनता के हित एवं सुखदुख में काम करने वाले सही जनप्रतिनिधियों को चुना गया है,जो जनता के कहने से पहले ही उनके हित में काम कर रही है, जो पूर्व सरपंच ने कभी नही किये,बल्कि पूर्व सरपंच कुमारीबाई चन्द्रा ने हमेशा जनता का शोषण ही किया था*

भूमि एक्सप्रेस न्यूज से चैनल हेड की ख़ास खबर।

Share This

0 comments: