27 मार्च 2020

खास खबर

मालखरौदा/भडोरा *जिला प्रशासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत भडोरा के पंचायत भवन में जरूरत मंद गरीब परिवारो के लिये राशन सामग्री का भंडारण किया गया है*

जांजगीर जिला कलेक्टर श्रीमान जनक पाठक जी के निर्देशानुसार मालखरौदा ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत भडोरा में जरूरत मन्द गरीब परिवार  के लोगो को जो  रोजी मजदूरी नही कर सकते हैं उनके लिए सरपंच श्रीमति मोगराबाई चौहान के द्वारा पंचायत भवन में दाल चावल का भंडारण  किया गया है जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे देशभर में धारा 144 (1)लागु है  इस लाकडाउन पर ग्रामीणों को उचित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने के लिए पंचायत भवन में भंडारण किये गए हैं जो समय समय पर वितरण किया जायेगा इस दौरान इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने वाले ग्रामीणों में ग्राम पंचायत भडोरा के सरपंच मोंगराबाई बिरिच्छराम चौहान रोजगार सहायक गंगाराम सिदार,पंच मोटूराम यादव एवं बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र चन्द्रा सहित जनप्रतिनिधियो ने हिस्सेदारी निभाई



Share This

0 comments: