खास खबर
मालखरौदा/भडोरा
*ग्राम पंचायत भडोरा में कोरोना को लेकर निगरानी नियंत्रण समिति का हुआ गठन*
*ग्राम पंचायत भडोरा में सरपंच श्रीमति मोंगराबाई की अध्यक्षता में आज दिनांक 26/03/2020 को कोरोना निगरानी नियंत्रण समिति का गठन किया गया है, जिसमें सरपंच के साथ साथ पंचायत सचिव सुरेश चन्द्रा,व् बीजेपी छपोरा मंडल महामंत्री मोहरसाय लहरे एवं ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहेगा ,कोरोना महामारी वायरस के नियंत्रण में ग्राम पंचायत में रोज मुनादी करके आम जनता को आगाह किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से कोई भी चपेट में न आए इसलिये यहाँ दिन रात चौकीदारी करने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी दूसरे गांव के आदमी यहाँ प्रवेश न कर सके और यदि आते हैं तो पहले ग्राम प्रधान सचिव आदि जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाना है इसके लिये इन सभी जनप्रतिनिधयों को निगरानी नियंत्रण समिति बनाया गया है जो ग्राम पंचायत ने सराहनीय कदम उठाए हैं*
BHUMi
Express
News cg
संपर्क करें
संपादक
भूपेन्द्र लहरे
मो.9399836726
8720007747
मालखरौदा/भडोरा
*ग्राम पंचायत भडोरा में कोरोना को लेकर निगरानी नियंत्रण समिति का हुआ गठन*
*ग्राम पंचायत भडोरा में सरपंच श्रीमति मोंगराबाई की अध्यक्षता में आज दिनांक 26/03/2020 को कोरोना निगरानी नियंत्रण समिति का गठन किया गया है, जिसमें सरपंच के साथ साथ पंचायत सचिव सुरेश चन्द्रा,व् बीजेपी छपोरा मंडल महामंत्री मोहरसाय लहरे एवं ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहेगा ,कोरोना महामारी वायरस के नियंत्रण में ग्राम पंचायत में रोज मुनादी करके आम जनता को आगाह किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से कोई भी चपेट में न आए इसलिये यहाँ दिन रात चौकीदारी करने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी दूसरे गांव के आदमी यहाँ प्रवेश न कर सके और यदि आते हैं तो पहले ग्राम प्रधान सचिव आदि जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाना है इसके लिये इन सभी जनप्रतिनिधयों को निगरानी नियंत्रण समिति बनाया गया है जो ग्राम पंचायत ने सराहनीय कदम उठाए हैं*
BHUMi
Express
News cg
संपर्क करें
संपादक
भूपेन्द्र लहरे
मो.9399836726
8720007747
Categories:
News
0 comments: