25 मार्च 2020

बड़ी खबर

*मालखरौदा बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी पर लगा गलत कार्य करने का आरोप उनके ही समकक्ष डॉक्टर संतोष पटेल ने लगाया आरोप*

*मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वर्तमान ड्राक्टर बीएमओ मेडम कात्यायनी  व् पूर्व बीएमओ  डॉक्टर कृष्णा सिदार दोनों पर  लगा बहुत बड़ा आरोप,डॉक्टर संतोष पटेल समकक्ष ने बताया कि बीएमओ मेडम कात्यायनी अपने पद का दुरूपयोग करती है और हम उनके समकक्ष डॉक्टर को बदनाम और प्रताड़ित भी कर रहे हैं और उसके साथ साथ आबोशन करवाने का एक दम्पति से 5,10 हजार रुपये तक लेकर गैर कानूनी प्रक्रिया से पैसे कमाती है डॉक्टर पटेल ने पुख्ता सबूत के साथ यह आरोप लगाया है कि कात्यायनी मेडम महीने में 8 से 10 आबोशन गैर कानूनी रूप से करती है, और एक खण्ड चिकित्सा अधिकारी सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी मालखरौदा में एक प्राइवेट कम्पनी प्रोडक्ट का मार्केटिंग बिजनेश करती है यह आरोप लगा है,और यह आरोप लगभग सही साबित हो सकता है क्योकि मीडियाकर्मियों ने जब बीएमओ मेडम से इस सम्बन्ध में जानकारी लेना चाहा तो मेडम ने पत्रकारो की बात तक नही सुनी बाइट नही दिये अपने गाडी में बैठकर चलते बने इससे साफ जाहिर हो गया है कि मालखरौदा बीएमओ गैर कानूनी प्रक्रिया में लिप्त होने की संभावना है*


भूमिएक्सप्रेस न्यूज की खास खबर

Share This

0 comments: