07 मार्च 2022

जीवन साथी तलाशने परिचय सम्मेलन बेहतर मंच,सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न।


 जीवन साथी तलाशने परिचय सम्मेलन बेहतर मंच,सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न।


समाज के पदाधिकारियों ने आदर्श विवाह पर जोर दिया,सदस्यों ने फिजूल खर्च न करने की अपील।


सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति सतनामी समाज जांजगीर चांपा द्वारा रविवार 6 मार्च को शारदा मंगलम जांजगीर में प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का तैल चित्र पर पूजा आरती श्री फल तोड़कर प्रारंभ किया। सतनामी युवक युवती अपने परिजन के साथ परिचय सम्मेलन में गांव जिला प्रदेश के साथ सम्मिलित हुए । युवक एवं युवती ने अपना पंजीयन कराया और अपना परिचय दिया उनके रिश्तो को लेकर प्रतिभागियों व उनके परिजनों के बीच प्रारंभिक बातचीत हुई। सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवती को एक मंच पर लाने के लिए सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति का यह प्रयास है पिछले 10 वर्षों से सफल , इस वर्ष 11 वर्ष है जिनमें 217 युवा प्रतिभागी एवं 325 युवतिय प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया और अपना परिचय दिया जिनमें  मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने में मदद मिलती है आयोजन समिति का आह्वान है तामझाम , फिजूलखर्ची से परे आदर्श विवाह को प्राथमिकता पर अमल में लाने की बात कही। सामाजिक मंच में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता एक मंच पर एकता का परिचय दिया और सभी समाज विकास पर ही बात एवं मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सांसद जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र गुहा राम अजगल्ले ,विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदू बंजारे, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व राज्यसभा सांसद गोविंदराम मिरी, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े,रवि शेखर भारद्वाज, शेष हरबंश, जय बहादुर बंजारे, बबलू त्रिवेंद्रम, सरजू प्रसाद धृतलहरें, डॉ राजाराम बनर्जी, उतित भारद्वाज ,सुखराम मधुकर , सुखदेव खुटे, डॉ ललित कुर्रे, अशोक बघेल, ठाकुर राम मनोहर, धनीराम बंजारे डॉ दिलीप मिरी, इंजी. पालेश्वर मंडलोई, अधिवक्ता महारथी बघेल, डॉ चंद्रशेखर खरे,विजय लहरें, अनिल अजगल्ले, बी आर भारते,अनीता धृतलहरें , गोरेलाल बर्मन,हृदय अनंत, उत्तम पाटले, भूपेंद्र सतनामी, मोतीलाल डहरिया, चंद्र कुमार मिरी विजय मनहर आदि समाज के प्रमुख लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।


Share This

0 comments: