बड़े सीपत के मासूम बच्चा आयुष दोपहर 2 बजे से लापता,मालखरौदा थाना क्षेत्र का मामला हैं।
मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़े सीपत में आज दिनांक 8 मार्च 2022 को दोपहर 2 बजे एक मासूम बच्चा करीबन 2 वर्ष नाम आयुष साहू पिता अक्षय साहू
पता मु. पो.बड़े सीपत थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चाम्पा छग से है यह बच्चा आज दोपहर 2 बजे से लापता हो गया है घरवालों के मुताबिक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था किसी भी आदमी ने बच्चे को कहीं जाते नही देखा है मिली जानकारी के अनुसार इस बच्चे से पूर्व धान मंडी के पास कल किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा वही के किसी बच्चे को अपने बाइक में बैठा चूका था पर उसकी माँ ने देख लिया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चे को छोड़कर भाग गया था और आज दूसरे दिन ही यह बच्चा आयुष गायब होने से कहीं न कहीं कोई बच्चा चोर का हाथ होने की संका जाहिर करता है, घरवालों का रो रो के बुरा हाल है साथियों जिस किसी भी ब्यक्ति को इस बच्चे के बारे में पता चले वह तुरंत नीचे दिए गए नम्बर में तत्काल सम्पर्क करेंगे।
सम्पर्क नम्बर... 9131964833
जो की आज तारीख 08.03.2022को
2 बजे से लापता है जिस किसी को भी दिखे सम्पर्क करें बताने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा।
नोट - बच्चा अपना पिता का नाम ही बता पाता है
0 comments: