रायपुर संभाग सचिव बनाये गए विकास टण्डन । BHUMi express news Published: जुलाई 17, 2020 रायपुर संभाग सचिव बनाये गए विकास टण्डन प्रदेश सतनामी समाज छग युवा प्रकोष्ठ के जिला बलौदा बाजार से रायपुर संभाग सचिव बनाये गए विकास टण्डन सरधाभाठा वाले को उनके सामाजिक दायित्व दिया गया है उनके इस रायपुर संभाग सचिव बनने पर क्षेत्र की जनता सहित उनके मित्र जनों में ख़ुशी की लहर है। Share This
0 comments: