मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी जोगी परिवार से मिलकर सान्त्वना दी
रायपुर -
जोगी जी के परम् हितैषी मित्र व् मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह जी दिल्ली लौटने से पहले अपने मित्र व् छग के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी जी के परिवार से मिलने पहुँचे और अमित जोगी जी ने अपने पापा के पाँच दशकों से अभिन्न मित्र रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी ने रायपुर निवास में अमित जोगी सौजन्य भेंट करके सांत्वना दी,अमित ने कहा पापा के जाने के बाद ऐसे चुनिंदा व्यक्ति बचे हैं जो मेरा मार्गदर्शन कर सकते है।मुझे गर्व है कि दिग्विजय अंकल, जिन्होंने अपने जीवन में सदैव व्यक्तिगत सम्बन्धों को राजनीति से अधिक महत्व दिया, उनमें से एक हैं,भावभिहिनी भेंट हुआ।
अमित जोगी
जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष
0 comments: