स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले फर्जी डिग्रीधारी पत्रकार देवेन्द्र रात्रे व् उसके साथी पर हुआ मालखरौदा थाने में शिकायत दर्ज
जिला जांजगीर चाम्पा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिरदा निवासी 18 वर्षीय छात्रा से आये दिन छेड़खानी और अश्लील कृत करने वाले फर्जी डिग्रीधारी फर्जी पत्रकार देवेन्द्र रात्रे पिता खोलबहरा रात्रे,ईश्वर लोहार,पिता रामलाल के द्वारा आये दिन स्कूली छात्रा से पत्रकार होने का रौब दिखाकर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया ,तंग आकर छात्रा ने की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार देवेंद्र रात्रे के खिलाफ मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा की स्कूली छात्रा ने देवेंद्र रात्रे की छेड़खानी से तंग आकर अंततः थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । छात्रा ने बताया कि पत्रकार देवेंद्र रात्रे अपनी पत्रकारिता का रोब दिखाकर मुझे स्कूल आते-जाते छेड़खानी किया करता था । लाकडाऊन लगने के पश्चात जब मैं घर में रहने लगी तो वह मेरे घर भी आना शुरू कर दिया ।जब मेरे घर वाले बाहर गए होते हैं तब वह अपने साथियों के साथ जिसमे से एक का नाम ईश्वर लोहार है,और इसके अन्य साथी मुझे जबरदस्ती छेड़खानी की जाती है और मेरे द्वारा मना किए जाने पर धमकी देता है कि मैं तुम्हे बदनाम कर दूंगा कहता है वह मेरे साथ कई बार अश्लील हरकत भी कर चूका है और मेरे द्वारा मना किए जाने पर धमकी देता है कि मैं तुम्हें जान से मारवा दूंगा की धमकी के कारण मैंने यह बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी और लगातार उसने मेरी इस कमजोरी का फायदा उठाया और मेरे साथ घरवालों की अनुपस्थिति में छेड़छाड़ करता रहा ।उसकी हिम्मत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही थी । छेड़खानी के साथ-साथ पैसे की मांग भी मेरे से कर रहा था और मुझे पत्रकारिता का रोब दिखाता है एक दिन जब वह मेरे साथ घर में घुसकर छेड़खानी कर रहा था तब मेरे गांव के कृष्णपाल जिसे मैं भैया कहती हूं उसने देख लिया तब उसने देवेंद्र से कहा गांव की लड़की से छेड़छाड़ करते हो तुम्हें शर्म नहीं आती तब उसने कृष्णपाल भैया को भी धमकी दी कि तुम्हें भी किसी मामले में फंसाकर जेल करवा दूंगा । इससे दोनों में लड़ाई भी हुई थी और उसने कृष्णपाल भैया को बाहर से गुंडा लाकर मरवाने की धमकी भी दी है ।अब यह सब मेरे सहनशक्ति से सब बाहर हो गया है और धीरे-धीरे मेरे घर वाले भी इस बात को जान चुके हैं और अब मुझ में यह सब को सहन करने की शक्ति बिल्कुल भी नहीं रह गई है अतः मैं अपने परिवार जनों के साथ देवेंद्र रात्रे के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रही हूं अगर पुलिस वालों ने देवेंद्र रात्रे के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो मैं शायद मानसिक तनाव में आकर कुछ कर लूंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मालखरौदा थाना और देवेंद्र रात्रे उसके पिता और उसके साथियों के ऊपर होगी इस विषय पर जब हमने थाना प्रभारी मालखरौदा से बात की तो उन्होंने इस मामले से साफ इनकार कर दिया और कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है । थाना प्रभारी मालखरौदा भी नहीं चाहते कि देवेन्द्र रात्रे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए,क्योंकि इस सब बातों से स्प्ष्ट पता चलता है कि, देवेन्द्र रात्रे मालखरौदा थाने की सरक्षण में है,क्योंकि टीआई द्वारा बयान देने में यह कहा गया है कि इस बारे में अभी कुछ नही कह सकता हूँ, अभी जांच पड़ताल चल रहा है !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की पक्ष को समझौता करवाने के लिए दबाव बना रहा है,ऐसे लोगो को मालखरौदा पुलिस का सरक्षण मिल रहा है तभी तो अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई है, इस बारे में हमने टीआई का बयान जानने की कोशिश की तो साहब का कहना है कि इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूँ, जांच चल रही है।
टीआई
अब्दुल सफीक खान इस बारे में कुछ नही कह सकता,जांच चल रही है।
0 comments: