हसौद
प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे सहित सरपँच प्रतिनिधियों ने किया दान
ग्राम पंचायत हसौद में स्थित शासकीय महाविधालय हसौद को
क्वारंटाईन सेंटर बनाया गया है जिसमें 130 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है,,
चाँवल,दाल, सब्जी की अधिक खपत को देखते हुए हसौद थाना के प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे व उसके सुपुत्र युवराज बंजारे ने 1 क्विंटल चाँवल,500 नग बिस्कुट,और 50 किलो विभिन्न प्रकार के हरि सब्जी दान किया है साथ ही ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता खेमराज खटर्जी ने भी 1 क्विंटल चाँवल दान किया है, तथा ग्राम हसौद के ननकीदाऊ पेड़ा मिष्ठान भंडार ने भी 1 क्विंटल चाँवल दान किये है,
करही निवासी सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी अशोक बघेल ने 50 किलो चाँवल,सौरभ चन्द्रा ने 50 किलो चाँवल,भवानी इन्टरप्राइजेज व बिहारी सायकल स्टोर्स हसौद 50 किलो चाँवल ने ग्राम पंचायत हसौद को हरियाली स्वच्छता जनकल्याण सेवा समिति के सौजन्य में ग्राम पंचायत हसौद को क्वारंटाईन सेंटर के लिए निस्वार्थ रूप से खाद्य व्यंजन दान स्वरूप प्रदान किये है।
ज्ञात हो कि इन दिनों दुर्लभ सांसारिक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के वजह भारत के कोने-कोने में रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने गए छत्तीसगढ़ से पलायन किये प्रवासी मजदूर अपने गृहग्राम लौट रहे जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्पेसल ट्रेने,बसें चलाई जा रही है जिसमें सभी मजदूर अपने घर लौट रहें है जिसे घर जाने से पहले 14 दिनों के लिए प्रशासकीय क्वारंटाईन सेंटर में रखा जा रहा है।
बता दें कि ग्राम पंचायत हसौद,तहसील-जैजैपुर,जांजगीर जिले में सबसे बेहतर प्रख्यात और विख्याय क्वारंटाईन सेंटर में सबसे अव्वल आता है क्योंकि यहाँ के जनप्रतिनिधियों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के लिए कुरकुरे,बिस्कुट दिया जाता साथ हीं समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन दिए जातें है तथा शौचालय,पानी,बिजली की भी उचित व्यवस्था है।
हसौद थाना के प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे के प्रशंसनीय कार्यशैली योगदान से जांजगीर पुलिस अधीक्षिका श्रीमति पारुल माथुर से लेकर समस्त पुलिस विभाग में चर्चा का विषय है साथ ही आस-पास के आम नागरिको का भी उन्हें बधाई प्राप्त हो रहा है....
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उपसरपंच हसौद बल्लू जायसवाल,युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता तोशिबा लायन,पंच शशिकांत शुक्ला,पंच राजकुमार सोना,पंच बसंत राय,पंच दुजराम साहू,पंच खगेश पटेल व शिवचरण ज्वाला की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।।
प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे सहित सरपँच प्रतिनिधियों ने किया दान
ग्राम पंचायत हसौद में स्थित शासकीय महाविधालय हसौद को
क्वारंटाईन सेंटर बनाया गया है जिसमें 130 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है,,
चाँवल,दाल, सब्जी की अधिक खपत को देखते हुए हसौद थाना के प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे व उसके सुपुत्र युवराज बंजारे ने 1 क्विंटल चाँवल,500 नग बिस्कुट,और 50 किलो विभिन्न प्रकार के हरि सब्जी दान किया है साथ ही ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता खेमराज खटर्जी ने भी 1 क्विंटल चाँवल दान किया है, तथा ग्राम हसौद के ननकीदाऊ पेड़ा मिष्ठान भंडार ने भी 1 क्विंटल चाँवल दान किये है,
करही निवासी सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी अशोक बघेल ने 50 किलो चाँवल,सौरभ चन्द्रा ने 50 किलो चाँवल,भवानी इन्टरप्राइजेज व बिहारी सायकल स्टोर्स हसौद 50 किलो चाँवल ने ग्राम पंचायत हसौद को हरियाली स्वच्छता जनकल्याण सेवा समिति के सौजन्य में ग्राम पंचायत हसौद को क्वारंटाईन सेंटर के लिए निस्वार्थ रूप से खाद्य व्यंजन दान स्वरूप प्रदान किये है।
ज्ञात हो कि इन दिनों दुर्लभ सांसारिक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के वजह भारत के कोने-कोने में रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने गए छत्तीसगढ़ से पलायन किये प्रवासी मजदूर अपने गृहग्राम लौट रहे जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्पेसल ट्रेने,बसें चलाई जा रही है जिसमें सभी मजदूर अपने घर लौट रहें है जिसे घर जाने से पहले 14 दिनों के लिए प्रशासकीय क्वारंटाईन सेंटर में रखा जा रहा है।
बता दें कि ग्राम पंचायत हसौद,तहसील-जैजैपुर,जांजगीर जिले में सबसे बेहतर प्रख्यात और विख्याय क्वारंटाईन सेंटर में सबसे अव्वल आता है क्योंकि यहाँ के जनप्रतिनिधियों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के लिए कुरकुरे,बिस्कुट दिया जाता साथ हीं समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन दिए जातें है तथा शौचालय,पानी,बिजली की भी उचित व्यवस्था है।
हसौद थाना के प्रधान आरक्षक योगेश बंजारे के प्रशंसनीय कार्यशैली योगदान से जांजगीर पुलिस अधीक्षिका श्रीमति पारुल माथुर से लेकर समस्त पुलिस विभाग में चर्चा का विषय है साथ ही आस-पास के आम नागरिको का भी उन्हें बधाई प्राप्त हो रहा है....
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उपसरपंच हसौद बल्लू जायसवाल,युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता तोशिबा लायन,पंच शशिकांत शुक्ला,पंच राजकुमार सोना,पंच बसंत राय,पंच दुजराम साहू,पंच खगेश पटेल व शिवचरण ज्वाला की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।।
0 comments: