30 मार्च 2020

*कोरोना से निपटने सांसद निधि से 1 करोड़ रु. जारी*

- गुहाराम अजगळे ने एक माह की तनख्वाह प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा
- वही अपने संसदीय क्षेत्र में 10 लाख रुपया देने की अनुशंसा की है

जांजगीर- क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगळे ने अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक माह का तनख्वाह एक लाख रुपए को भी पीएम सहायता कोष में दान कर दिया है वही अपने संसदीय क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा एवं बलौदाबाजार- भाठापारा जिला के लिए 5-5 लाख देने की घोषणा की जिसको मास्क, सेनेटाइजर, व आमजन को राहत पहुचाने खर्च किया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सांसदों से संसदीय निधि से एक करोड़ रुपए एवं एक लाख रुपए की तनख्वाह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष को दान करने की अपील की थी। श्री मोदी के निर्देश पर सांसद श्री अजगळे ने कोरोना की रोकथाम के लिए संसदीय निधि से एक करोड़ रुपए जारी कर दिया है। साथ ही एक लाख रुपए की तनख्वाह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में जमा कराने की घोषणा कर दी है।

BHUMi Express News cg

जिला जांजगीर से ब्यूरो रिपोर्टर मोहरसाय लहरे की ख़ास खबर 

Share This

0 comments: