30 मार्च 2020




रायपुर :-जनता  कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार से कोरोना तैयारियों और रणनीति पर श्वेत पत्र की मांग की:

“आज से ठीक 11 दिन पहले मैंने मुख्यमंत्री जी से 8 माँगे करी थी।इसमें 3 माँगों-टोटल लॉकडाउन,अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील और राशन-पर काम हुआ है।आनी वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बाक़ी 5 माँगों को भी गम्भीरता से लेना होगा:(1)वैधानिक वैतनिक अवकाश का प्रावधान,(2)सभी बाहरी,बीमार और बूढ़ों की जाँच,(3)ब्लॉक-स्तरीय आईसोलेशन सेंटर का निर्माण,(4)पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की भरती और प्रशिक्षण और (5)हैंडवाश,सेनेटायज़र,हैजमेट सूट,टेस्ट किट,P-100 फेस मास्क,उपचार की 7 दवाईयाँ,वेंटिलेटर,रेसपीरेटर और ऑक्सिजन पर ESMA क़ानून लागू करके पर्याप्त मात्रा में भंडारण।JCCJ की माँग है कि इन सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार को अपनी तैयारी और रणनीति पर छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।


Share This

0 comments: