29 मार्च 2020

बस्तर/बैलाडीला में नक्सलियों ने लगाया बैनर एवं पोस्टर

ब्रेकिंग न्यूज़

किरंदुल छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा किरंदुल बैलाडीला मित्तल कम्पनी से महज एक किलोमीटर की दुरी पेरपा चौक  पर मलगीरी एरिया कमेटी (भा क पा माओवादियों) के द्वारा बेनर पोस्टर चस्पा किया गया है जिसमें  दर्शाया गया है राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एन पी आर के विरोध में एक अप्रैल को दंडकारण्य बंद को सफल बनाओ
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एन पी आर कार्य क्रम का बहिष्कार करो.
गरिब के विरोध एन पी आर एन. आर सी  सीएएम को रद्द करो
देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की संघ परिवार का षडयंत्र को हटा दो.
हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद
दलित आदिवासी महिला मुस्लिम मैनारिति एकता जिंदाबाद
आदिवासी अस्तित्व  अस्मिता आत्म सम्मान के लिए संघर्ष करेंगे             

  भाकपा
माओवादी मलिगेर एरिया कमेटी।
सवांददाता :-प्रेम कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share This

0 comments: