06 मई 2020

*किसानो के लिए सलाह मई माह के प्रमुख कृषि कार्य*.
*संयुक्त जन जागरूकता अभियान चलाकर दी जा रही जानकारी*

*जांजगीर जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के जाने माने वैज्ञानिक डॉ.चंद्रशेखर खरे जी अपने फेसबुक के माध्यम से भी और कई तरह से किसान भाइयों को किस माह में किस तरह की फसल लगाया जाता है उसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं*

(महान समाज सेवक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे''की स्मृति मे)
किसानो के लिए सलाह 01/05/2020 इस माह के प्रमुख कृषि कार्य...
1.-->अनाजो को धूुप मे आच्छी तरह से सुखाकर भंडारित करे.
2.-->खेतो की गहरी जोताई करे एवं पालीथीन से ढँक दें जिससे मृदा जनित खरपतवार बीमारी एवं किड़ो के अंडो इत्यादि नष्ट हो जाए.
3.-->खेतो की ग्रीष्म कालीन जोताई हेतु मिट्टी पलटने वाली हल का प्रयोग गहरी जोताई हेतु करे. 
4.-->गर्मी की फसल और साग सब्जी की फसलो की सतत निगरानी रखे एवं आवश्यकतानुसार सिचाइए करे.
5.-->आम, नींबू वर्गीय एवं अन्य फसलो मे सिचाइए प्रबंधन करे,नये फल उद्यान हेतु तैयारी करे, फलदार वृक्षो हेतु निर्धारित दूरी पर गड्ढे खोदकर छोड़ दें. 
6.-->किसान भाईयो को सलाह दी जाती है जिन फसलो को खरीफ मे बुवाई करनी हो उनकी उन्नतशील जातियो के बीज की व्यवस्था जरूर कर ले.
7.-->टमाटर बैंगन मिर्च भिन्डी एवं अन्य सब्जी वाली फसल मे निंदा गुड़ाई करे एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई कार नत्रजन उर्वरक की मात्रा देवें,वातावरण मे तापमान की स्थिति को देखते हुए सिंचाई करे. 
8.-->खरीफ फसल के बोनी के पूर्व खेतो मे लगने वाली कृषि यंत्रो एवं उपकरणो की व्यवस्था अवश्य कर ले, आवश्यकतानुसार मरम्मत अवश्य कराए.
9.-->फलदार वृक्ष लगाने हेतु गड्ढा खोदकर छोड़ दें एवं बारिश के पश्चात रोपाई करे.
10.-->ग्रीष्म कालीन मुंग अभी पकने की अवस्था मे है, जिसे फसल के पकते ही काटने की सलाह दी जाती है, जिससे दानो को झड़ने से बचाया जा सके.
11.-->गेंदा मे शीर्ष पिचिंग (अग्रशिरा) कटई करे.
शुभेच्छुक...
धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,
संयुक्त जन जागरूकता अभियान
चंद्रशेखर खरे, कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).8770414150
सुमनशेखर खरे,समाज सेविका.7410139918
---------------------
अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषिविभाग से संपर्क करे... Scientific advisory for farmers welfare

Share This

1 टिप्पणी: