06 मई 2020

*हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मलदा में   शशि मित्तल  परिवार को तलवार लहरा कर दो कश्यप भाइयो ने जान से मारने की दी धमकी*

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 5.5.2020 को प्रार्थिया शशी मित्तल पति राम भगत मित्तल उम्र 24 वर्ष ग्राम मलदा  थाना हसौद आकर रिपोर्ट दर्ज कराई  की इसके गांव का ही रामकीर्तन कश्यप पिता रामनाथ कश्यप उम्र 21 वर्ष व् राजेंद्र कश्यप  पिता रामनाथ कश्यप उम्र 18 वर्ष पुरानी रंजिस को लेकर इसके घर के पास आकर प्रार्थिया व उसके परिजनों को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे उसी समय प्रार्थिया के पति द्वारा मना करने पर दोनों आरोपी अपने घर से फरसा व तलवार लेकर इन्हें घर से निकलने पर मार डालने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना हसौद में अपराध क्रमांक 91/ 20 धारा 294 506 बी 323 34 भादवी व 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर हालातों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा-निर्देशों पर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी कर व् उनके पास से 01 नग फरसा व् तलवार को जप्त कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

हसौद से भूमि एक्सप्रेस न्यूज ब्यूरो चीप की खास खबर

Share This

0 comments: