06 मई 2020

काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया मनरेगा कार्य का निरिक्षण व अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन
       5 मई को जिला काँग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर ने ब्लॉक काँग्रेस कमेटी हसौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिरदा में आमजनों को मास्क वितरण किया और सोशल डिस्टैंसिंग के पालन करने का आग्रह किया,के बाद ग्राम पंचायत छपोरा में हायर सेकंडरी स्कूल में अतिरिक्त शाला भवन कक्ष का भूमिपूजन किया, ग्राम पंचायत कुरदा व सीपत में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण व सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जानकारी व पालन करने का आग्रह किया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्राकर जी के सांथ काँग्रेस अनु.जाति विभाग प्रदेश सचिव राइसकिंग खूँटे,जिला संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू,जिला सचिव-जगत कुर्रे,जनपद अध्यक्ष श्रीमती लाकेश्वरी देवा लहरे,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र,मालखरौदा अध्यक्ष तारकेश्वर गबेल,जनपद सदस्य श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले,जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी तोशिबा लायन, ब्लॉक काँग्रेस उपाध्यक्ष द्वय दादूराम सोनवानी,शिव साहू,देवलाल चन्द्रा(ब्लॉक अध्यक्ष किसान काँग्रेस)भोजराम हरवंश,ब्लॉक मिडिया प्रभारी दुजराम साहू,इंग्लेश कुमार,दिलसाय लहरे,लखेश्वर साहू,भगवान दिन भारद्वाज, सतीश महेश,विजय चन्द्रा,लेखन चन्द्रा, राज सोनी,सीता बाई,परमिल चन्द्रा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Share This

0 comments: