09 मई 2020

*बिलाईगढ़ के सरधाभाठा पहुँची जोगी कांग्रेस के महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका पाल*

*विकास टण्डन के कुशल नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न*

जनता कांग्रेस जोगी के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका पाल जी बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सरधाभाटा में आगमन हुआ जिसमें उन्होंने ग्राम के महिलाओं को शराब भट्टी खोलने के विषय पर चर्चा किये एवं भूपेश बघेल सरकार के इस फैसले का विरोध किया,डॉक्टर अनामिका पाल ने कहा सरकार की नीति और नियत सिर्फ पैसे कमाने का है जनता के हित में होता तो शराब दुकान बंद कर देता मगर छग सरकार अपने ही घोषणा पत्र का पालन नहीं कर रहे हैं इससे यही है कि सरकार सिर्फ अपनी जेब भरना चाहता है, यदि सरकार सचमुच जनता हितैषी है तो अपना घोषणा पत्र को लागू करें, हम शराब दुकान खोलने का पूर्ण विरोध करते हैं, छग में कोरोना जैसे महामारी बीमारी का संकट है फिर भी सरकार भूपेश बघेल शराब दुकान खोल रहें हैं इससे लाक डाउन का उलंघन होने के साथ साथ घरेलू हिंसा बढ़ने का सम्भावना है।

बिलाईगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट

Share This

0 comments: