25 मई 2020

कोरेन्टीन सेंटर पिहरिद में अब्यवस्था का आलम।

*कोरेन्टीन सेंटर पिहरिद  में अब्यवस्था का आलम,जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुबह का नास्ता दोपहर में दिया गया*

मालखरौदा  क्षेत्र के जवाबदार अधिकारी बाहरी प्रवासी मजदूरों का ठीक से ख्याल नहीं रख रहें है ,ना ही अच्छी से मानिटरिंग कर रहे हैं,ग्राम पंचायत पिहरिद में शासकीय वेदराम महाविद्यालय को कोरेन्टीन सेंटर बनाया गया है, जहाँ पर प्रवासी मजदूरों के लिए सुबह का कोई चाय नास्ता ब्यवस्था नही किया गया प्रवासी मजदूर भूख से तड़प रहें हैं, जिससे कई प्रवासी मजदूरों ने अपने घर परिवार से संपर्क कर बिस्किट आदि मंगाकर खाएं,मगर मालखरौदा के जिम्मेदार अधिकारियों की लचर सिस्टम से बेचारे प्रवासी मजदूरो सुबह का नाश्ता फोहा दोपहर को दिया गया है,और यह भी कहा जा रहा है कि हम आपको खाना ही खिला सकते हैं बांकी हाथ धोने के लिए साबुन सर्फ़ खुद ही खरीद कर उपयोग करो हमारे पास इतनी राशि नही है जो आप लोगो के सभी जरूरत के चीजे पूरा करेंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरेन्टीन सेंटर में अब्यवस्था का आलम है नही रह रहे मुख्यालय में कोई अधिकारी तो समझा जा सकता है कि प्रवासी मजदूरों की क्या स्थिति होगी,

Share This

0 comments: