25 मई 2020

धान लेकर जा रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटा।

*Bigbreaking news-धान लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,*

सकर्रा दर्राभांठा बीच हुआ हादसा, बाल-बाल बचे चालाक व् मजदूर

सकर्रा। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे इस बड़ा हादसा में चालाक व् सवार मजदूर बाल-बाल बच गए. घटना सोमवार सुबह 10  बजे की है. हादसा सकर्रा और दर्राभांठा के बीच सड़क पर तालाब पार के पास हुई.  ग्रामीण ट्रैक्टर से धान लेकर जा मालखरौदा तरफ से सक्ती की ओर रहे थे. ट्राली व् इंजन में बैठे लोग ट्रैक्टर पलटने से बाल-बाल बचे. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में धान भरकर ले जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत खुदा की इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

ट्रैक्टर पलटने से हुआ क्षतिग्रस्त

रबी फ़सल की धान को खरीदने को लेकर व्यापारियों द्वारा किसानों की धान खरीदी जा रही. धान का परिवहन कर रहे वाहनों द्वारा ओवरलोड होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार की सुबह 10 बजे  एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. धान के बोरों से भरे ट्रक के पलट जाने से उसमें आधा दर्जन लोग की जान बड़ी मुस्किल से बची. ट्रैक्टर चालाक व् सवार मजदूर सुरक्षित है.

मालखरौदा से ब्यूरो रिपोर्ट

Share This

0 comments: