ब्रेकिंग न्यूज़ * * *ग्राम पंचायत बड़े रबेली में पुलिस अधिकारी फिरत को भी मिल रहा, बीपीएल कार्ड का राशन* * * * मालखरौदा /जिला जांजगीर चाम्पा के अधीनस्थ ब्लाक मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े रबेली।में शासकीय कर्मचारियों को भी मिल रहा है राशन सामान,आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शासन प्रशासन के नियमो को ताक में रखकर ग्राम पंचायत बड़े रबेली में पुलिस अधिकारी फिरत अजगल्ले के परिवार के नाम से राशन कार्ड बना हुआ है और पिछले पंचायत से अब तक 5 साल से उपयोग किया जा रहा है पूर्व सरपंच के कार्य काल 5 साल पूरा हो गया है पर अभी तक वर्तमान सरपंच के कार्य शैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं शासकीय पुलिस अधिकारी फिरत को राशन मिल रहा है ,जबकि शासन के किसी भी कर्मचारियो के परिवार को बीपीएल कार्ड से उचित मूल्य की दुकान से राशन देने का प्रावधान नहीं होता है परंतु ग्राम पंचायत बड़े रबेली में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है,फिरत की पत्नी अनीता बाई मुख्या है और उनके दो बच्चे हैं कुल मिलाकर चार सदस्य है इन्हें हर महीने राशन मिल रही है जिसका शासन प्रशासन को कोई खबर नहीं है,आप सभी को एक और हैरानी होगी राशन दुकानों में कहाँ कहाँ भ्र्ष्टाचार हो रहा होता है वह सब इस क्षेत्र कुछ बाहरी अखबार वालो और टीवी चैनल वालो को अन्य सोसायटी में क्या क्या होता है उसके बारे में खबर भी दनादन छापते रहते हैं, अपने घर के भ्र्ष्टाचार को नही देख पाते हैं,बड़ी सोचनीय बात है,ऐसे भेदभाव करके समाचार पत्रों में प्रकाशित करने वाले पत्रकार पर भी संदेह के दायरे में लगता है
Published: अप्रैल 21, 2020
0 comments: