20 अप्रैल 2020







हसौद

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बाँटा गया मास्क व समाजिक दूरी बनाने के लिए की गई अपील!

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी को लगभग  अंकुश लगाने के पश्चात हॉटस्पॉट स्थानों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मनरेगा का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है जिसमें ग्राम पंचायत हसौद में प्रथम दिवस में कार्यरत मजदूरों को ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मास्क वितरण किया गया साथ ही व सोसल डिस्टेंसिंग(सामाजिक दूरी) पालन करने का किया अनुरोध भी किया गया।

बता दे कि ग्राम पंचायत हसौद में शासकीय विद्यालय के समीप नए तालाब को गहरीकरण के उद्देश्य से मनरेगा के माध्यम से बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार दिया जा रहा है जिसमें पुराने पंजीकृत जाबकार्ड धारियों को प्रथम दिवस में कार्य करने का अवसर मिला है व नए जाबकार्ड धारियों के लिए उसी स्थान पर सभी का नए शिरे से पंजीयन किया गया है ताकि आगामी समय के लिए उन्हें भी किसी दूसरे तालाब या स्थिति अनुसार उसी तालाब में कार्य करने का अवसर मिलेगा।।

इस अवसर पर हसौद ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पंच एवं जनप्रतिनिधि विशेष रूप से  उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू,सचिव-कीर्तिप्रसाद जांगड़े, सामाजिक कार्यकर्ता तोशिबा लायन,रोजगार सहायक-प्रियंका नागेश,पंच- शशिकांत शुक्ला,पंच-नरसिंह साहू,खगेश पटेल,पूनम खूंटे,भागवत धिरहे,भुवन साहू,दिलेश्वर बंजारे,शिवम जायसवाल,सरोज साहू,राजकुमार सोना,अमृत माली,रोहित साहू,विजेंद्र रात्रे,बिहारी सोना,बसंत राय,लक्ष्मीप्रसाद यादव,गंगाधर यादव,दुजराम साहू,बाडू साहू,भुवन सिन्हा,गनेश धिरहे,निरंजन नागेश,लाला जी के साथ समस्त पंच प्रतिनिधि सहित मास्क वितरण में हरियाली स्वच्छता जनकल्याण सेवा समिति के माध्यम से बसंत साहू की विशेष भूमिका रही।

BHUMi Express News

Share This

0 comments: