21 अप्रैल 2020

शोक समाचार

ग्राम पंचायत नंदोरखुर्द के संघर्षशील मिलनसार  भूत पूर्व सरपंच गोविंद राम राठौर 83 वर्ष का दुःखद निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्का र वर्तमान निवास स्थान काशीनगर कोरबा  स्थित पोड़ीबहार मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र परमानंद राठौर ने दी। उन्होंने अपनी पुरी जिंदगी समाज सेवा मे समर्पित कर दिया उनके निधन पर कन्नौजिया राठौर समाज में शोक की की लहर दौड़ पङी है वे जोगी कांग्रेस  पुर्व प्रभारी विधान सभा सक्ती के अर्जुन राठौर के बङे पिताजी थे आदरणीय राठौर जी अपने जीवन काल में पंच सरपंच रहे जिंदगी में कभी भी रिसवत को हाथ नहीं लगाया पूरी जिंदगी ईमानदारी से पंचायत से लेकर कन्नौजिया राठौर समाज मे अपना योगदान दिया उन्होंने अपने पीछे 2पुत्र 2पुत्री एवं अपनी धर्म पत्नी के साथ पुरा परिवार छोड़ गये

हमारे चैनल की ओर से भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Share This

1 टिप्पणी: